Pakistan में कदम रखते ही S Jaishankar ने दिखाया ऐसा भौकाल सोशल मीडिया पर मच गया तहलका
चीन, अमेरिका, कनाडा जैसे देशों का भी दम निकालने वाले विदेश मंत्री S Jaishankar ने पाकिस्तान की धरती पर कदम रखते ही दिखाया ऐसा स्वैग हिंदुस्तान में मच गया तहलका तो वहीं चिढ़ जाएगा पाकिस्तान ।
Follow Us:
जिस अंदाज में एस जयशंकर ने पाकिस्तानी बच्चों से प्यार और दुलार दिखाया, उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई, उसने पाकिस्तान को संदेश दिया कि भारत के बारे में क्यों कहा जाता है कि कुछ और न आता हो हमको, हमें प्यार निभाना आता है। तो वहीं इसी दौरान एक ऐसा मौका भी आया जब पाकिस्तान की धरती पर कदमताल करते हुए एस जयशंकर ने पाकिस्तान ही नहीं पूरी दुनिया को भारत के भौकाल से भी परिचय करवा दिया जब उन्होंने जेब से काला चश्मा निकाला और पूरे स्वैग के साथ आंखों पर चढ़ाया।
आमतौर पर व्हाइट ग्लास वाला चश्मा लगाने वाले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जिस तरह से पाकिस्तान की धरती पर कदम रखते ही काला चश्मा लगाया, उसे देख कर सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
पत्रकार पंकज त्रिपाठी ने जयशंकर का स्वैग देख कर लिखा, "विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को एयरपोर्ट पर ही दिखाया टशन, SCO शासनाध्यक्षों की 23वीं बैठक के लिए रावलपिंडी पहुंचते ही भारत के विदेश मंत्री ने एयरपोर्ट पर अपना चश्मा बदला, पाकिस्तानी अफसरों से हाथ मिलाने के बाद उन्होंने नजर का चश्मा हटाकर काला चश्मा पहना।"
मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने लिखा, "रुतबा लाजवाब है मेरा, दिल में उतर जाए, वो किरदार है मेरा।"एक सोशल मीडिया यूजर ने तो लिखा, "एक दशक के बाद भारत सरकार का कोई बड़ा आदमी पाकिस्तान की ज़मीन पर है, पर जो गया है वो बहुत निर्मोही है, पाकिस्तान सोच रहा होगा की फसायेंगे, पर वो पूरा जाल लेकर पहुंचा है, स्टाइल देखो जयशंकर जी का।"
हार्दिक भावसर नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "जैसे ही भारत का धाकड़ शेर जयशंकर जी पाकिस्तान पहुंचे, तुरंत ही इमरान खान की पार्टी ने सारी प्रदर्शन रैलियां कैंसिल कर दी, शेर के लेजर लेन्स से पाकिस्तानी डर न जाए, इसलिए ब्लैक चश्मे पहन लिए।"पत्रकार अनुपम मिश्रा ने तो लिखा,
अविनाश जैन नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "एक दशक के बाद पहली बार भारत सरकार का कोई उच्च पदाधिकारी पाकिस्तान की ज़मीन पर कदम रख रहा है, लेकिन जो व्यक्ति वहां गया है, वो बेहद चतुर और कूटनीति में माहिर है, पाकिस्तान शायद सोच रहा होगा कि वे उसे घेर लेंगे, लेकिन वास्तव में वो पूरे रणनीतिक जाल के साथ वहां पहुंचा है, जयशंकर जी का रुतबा देखिए, उनकी कूटनीति और स्पष्टता से साफ है कि वे किसी भी चाल को समझने और मात देने में सक्षम हैं।"
पिछले नौ सालों में पहली बार पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की धरती पर भारत के किसी विदेश मंत्री ने कदम रखा है और कदम रखते ही ऐसा भौकाल दिखाया जिसे देख कर पूरा हिंदुस्तान गदगद हो गया तो वहीं पाकिस्तान भी समझ गया होगा कि जयशंकर से निपटना उसके लिए आसान नहीं होगा क्योंकि इससे पहले भी जयशंकर चीन, अमेरिका जैसे ताकतवर देशों को कूटनीतिक तरीके से धूल चटा चुके हैं तो फिर भला पाकिस्तान क्या चीज है। इसीलिये ये कहा जा रहा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर का ये पाकिस्तान दौरा अहम होने वाला है। वैसे आपको बता दें, इससे पहले साल 2015 में तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पाकिस्तान दौरे पर गई थीं, तो वहीं अब विदेश मंत्री एस जयशंकर पाकिस्तान पहुंचे हैं और पहुंचते ही जिस तरह का भौकाल दिखाया है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement