Advertisement

Maha Kumbh की सुरक्षा के लिए Yogi ने उतार दी 270 Trainee IPS अफसरों की फौज !

Prayagraj: मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद सीएम योगी ने महाकुंभ में उतार दी IPS अफसरों की फौज, हैदराबाद से आए 270 ट्रेनी IPS अफसरों ने प्रयागराज पहुंचते ही संभाल लिया मोर्चा

05 Feb, 2025
( Updated: 05 Feb, 2025
09:43 AM )
Maha Kumbh की सुरक्षा के लिए Yogi ने उतार दी 270 Trainee IPS अफसरों की फौज !

मौनी अमावस्या यानि 29 जनवरी को तीर्थराज प्रयागराज में महाकुंभ का बड़ा स्नान था। जहां संगम नगरी में छ करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा था। हर कोई ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करना चाह रहा था।इसीलिये सभी को मंगल बेला का इंतजार था लेकिन ये मंगल बेला उस वक्त अमंगल में बदल गई, जब एक हादसे में तीस लोगों की जान चली गई।
इस एक हादसे ने जहां पूरे देश को रुला दिया तो वहीं एक वक्त ऐसा भी आया जब कड़क मिजाज वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आंखों में भी आंसू आ गये।महाकुंभ हादसे के बाद योगी की आंखों में आंसू आना स्वाभाविक है, क्योंकि एक आदर्श राजा वही होता है जो प्रजा की खुशी में खुश हो और उसके दुख में दुखी हो। सीएम योगी ने भी महाकुंभ हादसे पर यही किया, लेकिन फिर इसके बाद 3 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन अमृत स्नान पर योगी सरकार ने ऐसी व्यवस्था की जिसने साधु संतों का भी दिल जीत लिया।

साधु संतों संन्यासियों के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी बसंत पंचमी के पावन अवसर पर संगम में डुबकी लगाई और सबकुछ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। क्योंकि महाकुंभ हादसे के बाद एक्शन में आए सीएम योगी ने AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ हैदराबाद से 270 ट्रेनी आईपीएस अफसरों की फौज उतार दी थी।

दरअसल मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बाद सीएम योगी ने महाकुंभ के लिए हैदराबाद में स्थित नेशनल पुलिस एकेडमी को ट्रेनी आईपीएस अफसरों को प्रयागराज भेजने के लिए कहा था।जिस पर 270 ट्रेनी आईपीएस अफसरों की फौज को महाकुंभ के लिए प्रयागराज रवाना किया गया था। जिनमें 77 ट्रेनी महिला आईपीएस अफसर भी शामिल हैं क्योंकि महाकुंभ में आने वाली भीड़ में महिलाएं भी बड़ी संख्या में आती हैं। जिन्हें संभालने के लिए महिला अफसरों को भी भेजा गया है, जिससे तीन फरवरी को बसंत पंचमी पर हुआ स्नान तो सफलता पूर्वक संपन्न करवाया ही गया। इसी के साथ ही ट्रेनी आईपीएस अफसरों को हैवी क्राउड को हैंडल करने का अनुभव भी मिला।

7 तेज तर्रार IPS अफसरों को भी किया तैनात

हैदराबाद से बुलाए गये 270 ट्रेनी अफसरों के साथ ही सीएम योगी ने स्नान से महज कुछ ही घंटे पहले सात तेज तर्रार आईपीएस अफसरों IPS राजेश सक्सेना, IPS त्रिभुवन सिंह, IPS विकास कुमार वैद्य, IPS एसके शुक्ला, IPS अनिल कुमार पांडेय, IPS राजेश श्रीवास्तव और IPS मनीष कुमार शांडिल्य को भी महाकुंभ की जिम्मेदारी संभालने के लिए मैदान में उतार दिया था। इसी बात से समझ सकते हैं कि मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ के बाद सीएम योगी बसंत पंचमी के स्नान में कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे। इसीलिये अफसरों की फौज उतारने के साथ ही खुद सीएम योगी भी रात तीन बजे से ही कंट्रोल रूम से महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए थे। जिससे बसंत पंचमी पर स्नान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें