मोनालिसा के वायरल होने की असली वजह आ गई सामने, संत ने बताई पूरी सच्चाई!
आपको याद हे वो साधू का टेंट जिसमें मोनालिसा मीडिया से बचते हुए छिपी थी। हमारी बाती उन्हीं संत महाराज से हुई जिन्होंने बताया कि आखिर महाकुंभ पहुंची मोनालिसा इतनी वायरल कैसे हो गई। देखिे ये खास रिपोर्ट
Follow Us:
यह भी पढ़ें
अपने दिव्य, भव्य और अलौकिक वजहों से महाकुंभ साल की शुरुआत के साथ ही चर्चाओं में बना हुआ है। साधु-संतों के साथ-साथ यहां के श्रद्धालु इसकी भव्यता के साक्षी बने। इस महाकुंभ ने कई लोगों की किस्मत बदल दी। जहां हर्षा रछारिया, ममता कुलकर्णी जैसे लोगों से इस महाकुंभ में उनका पद छिन गया, वहीं कजरारी आंखों वाली मोनालिसा की जिंदगी बदल गई। मोनालिसा आज इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी है। कल तक जिस मोनालिसा को लोग एक माला बेचते हुए देखते थे, अब उसी को जल्द बड़े पर्दे पर देखेंगे। कहते हैं न, किस्मत बदलती है। और अगर किसी साधु का आशीर्वाद लग जाए, तो आपको यह रंक से राजा बना सकती है। ऐसा ही कुछ मोनालिसा के साथ हुआ। आपको याद है वो साधु का टेंट, जिसमें मोनालिसा मीडिया से बचते हुए छिपी थी। हमारी बाती उन्हीं संत महाराज से हुई जिन्होंने बताया कि आखिर महाकुंभ पहुंची मोनालिसा इतनी वायरल कैसे हो गई।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें