Advertisement

Maha Kumbh में बढ़ती भीड़ देख IPS Officer ने स्कूटी पर ही संभाला मोर्चा !

ट्रेन से लेकर सड़क तक लगातार बढ़ती भीड़ के बहाने विरोधियों ने योगी सरकार पर निशाना साधना शुरू किया तो पुलिस प्रशासन ने भी मैदान में उतर कर मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है, यकीन नहीं तो ये तस्वीरें देख लीजिये जब एक धाकड़ IPS अफसर स्कूटी पर ही मैदान में उतर गया !

18 Feb, 2025
( Updated: 18 Feb, 2025
09:09 PM )
Maha Kumbh में बढ़ती भीड़ देख IPS Officer ने स्कूटी पर ही संभाला मोर्चा !
महाकुंभ के तीनों अमृत स्नान बीत गये। कल्पवासियों का स्नान भी खत्म हो गया। साधु। सन्यासी और कल्पवासी महाकुंभ छोड़ कर भी चले गये। लेकिन इसके बावजूद प्रयागराज में उमड़ने वाला श्रद्धालुओें का सैलाब है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है।जैसे ही लोगों को लगता है कि अब भीड़ कम होने वाली है। उसके अगले ही दिन श्रद्धालुओं के सैलाब से पूरा प्रयागराज चोक कर जा रहा है। जिससे विरोधियों को भी योगी सरकार पर निशाना साधने का मौका मिल रहा है। क्योंकि वो तो जैसे इसी ताक में बैठे हैं कि कब योगी सरकार को महाकुंभ के बहाने बदनाम किया जाए। इसीलिये सपाई अध्यक्ष अखिलेश यादव भी तंज मारते हुए कह रहे हैं कि।"हमारा तो मानना है कि महाकुंभ में लगभग 60 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं, सरकार इसलिए आँकड़ा घटाकर दिखा रही है क्योंकि कल को जब इंटरनेशनल मीडिया या यूनिवर्सिटी इस मेले के Administration & Management के बारे में Study करेगा तो पाएगा कि जितने लोग आए थे, उनके हिसाब से उचित प्रशासन और प्रबंधन नहीं किया गया था, जो भाजपा सरकार की नाकामी है इसीलिए मेला फेल हो जाने के बाद ये जानबूझकर कम गिनती दिखा रहे हैं"

ट्रेन से लेकर सड़क तक। लगातार बढ़ती भीड़ के बहाने विरोधियों ने योगी सरकार पर निशाना साधना शुरू किया तो पुलिस प्रशासन ने भी मैदान में उतर कर मोर्चा संभालना शुरू कर दिया है।यकीन नहीं तो ये तस्वीरें देख लीजिये।

एक साधारण सी स्कूटी। और एक साधारण से कपड़े में पीछे बैठा नजर आ रहा ये शख्स। कोई साधारण सा आदमी नहीं है।ये एक ऐसा शख्स है जिसका नाम सुनकर बड़े से बड़े गुंडे बदमाश और माफिया कांपने लगते हैं।क्योंकि इस शख्स का नाम है। IPS अजय पाल शर्मा। जिन्हें कोई एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहता है तो कोई सिंघम।


ऐसे धाकड़ पुलिस अफसर को सीएम योगी ने महाकुंभ मेले की व्यवस्था संभालने के लिए खास तौर पर जौनपुर से प्रयागराज बुलाया है। और अजय पाल शर्मा भी योगी के भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करते हुए लगातार मैदान में मोर्चा संभाले हुए हैं। जिसकी गवाह है ये तस्वीर। जिसे शेयर करते हुए पत्रकार मनीष पांडेय ने लिखा।"तस्वीर प्रयागराज की है, स्कूटी में पीछे बैठे इंसान का नाम है डाक्टर अजय पाल शर्मा, जब तक जिलों में रहा अपराधी पनाह ढूंढते थे, कुंभ क्षेत्र में ड्यूटी लगी तो जमीन पर उतर के काम कर रहा है, ताम झाम बनावटीपन से अलग, जब ऐसे ही अफसर जमीन पर उतर के मोर्चा संभालेंगे तब बात बनेगी, सिर्फ वीडियो बनवाने और मुख्यमंत्री के आगे पीछे घूमने से व्यथाएं नहीं सुधरेंगी और लोगों को अजय पाल शर्मा से सीखना चाहिए"

ये अजय पाल शर्मा वही आईपीएस अफसर हैं जिनकी एक और वीडियो कुछ ही दिनों पहले वायरल हुई थी जब वो महाकुंभ आए एक श्रद्धालु के बेहोश होने पर खुद उसके हाथ पैर मले और उसकी जान बचाई थी।

अब तक आपने आईपीएस अफसरों को लग्जरी गाड़ियों और एसी कमरों में ही बैठे हुए देखा होगा लेकिन महाकुंभ में अजय पाल शर्मा जैसे आईपीएस अफसर लगातार मैदान में मोर्चा संभाले हुए हैं जिससे आम श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो। ये तो सिर्फ एक आईपीएस अफसर की तस्वीर है। जरा सोचिये ऐसे कितने पुलिस वाले होंगे जो 13 जनवरी से लगी लगातार महाकुंभ की व्यवस्था संभालने के लिए लगे हुए होंगे। लेकिन इसके बावजूद अखिलेश जैसे कुछ विपक्षी नेता महाकुंभ के बहाने लगातार योगी सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं। ऐसे लोगों को आप क्या सलाह देना चाहेंगे। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें