पाकिस्तान में बजा महाकुंभ का डंका! भव्य नज़ारा देख दुश्मनों की फटी रह गई आंखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले का क्रेज कई मुस्लिम देशों में भी दिखाई दें रहा है , जिसमे पाकिस्तान भी शामिल है। यानी दुनियाभर के लोग महाकुंभ के मनमोहक दृश्य को देख अचंभित हो रहें है।

Mahakumbh 2025: महाकुंभ जो आस्था और पर्व के नाम से जाना जाता है, उसकी शुरुआत हो चुकी है। करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए दूर -दराज से आ रहे है। दुनिया के अलग अलग कोने से महाकुंभ में पहुंच रहें है।वहीं इसके साथ महाकुंभ मेले का क्रेज कई मुस्लिम देशों में भी दिखाई दें रहा है , जिसमे पाकिस्तान भी शामिल है। यानी दुनियाभर के लोग महाकुंभ के मनमोहक दृश्य को देख अचंभित हो रहें है।इस बात को जानकर आपको हैरानी होगी कि पाकिस्तान के कई नागरिक महाकुंभ में आने की भी प्लैनिंग कर रहें है।यहीं वजह है की पूरी दुनिया में लोग महाकुंभ के बारे में गूगल पर सर्च कर रहे है। महाकुंभ से जुड़े गूगल ट्रेंडिंग के मौजूदा आकड़े इस बात को साफ कर रहें है कि बीते सात दिनों में इन मुस्लिम देश के लोग महाकुंभ को लेकर काफी उत्सुक है। आइए उन देशो की सूचि पर नजर डालें जहा महाकुंभ एक ट्रेंडिंग सर्च टॉपिक पर रहा।
दुनिया के हर कोने - कोने से पहुंच रहें हैं लोग
महाकुंभ के अवसर पर संगम के स्नान के लिए पहले ही दिन 50 लाख से अधिक संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे है। सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि महाकुंभ में अमृत स्नान के लिए पूरा विश्व इक्कठा हो गया है। दुनिया के हर अलग अलग कोने से भक्त यहां पहुंच रहे है ,महाकुंभ में जो श्रद्धालुओं की संख्या का आकड़ा सामने आया है उसे देख सब हक्के बक्के रह गए है। अब महाकुंभ सिर्फ भारतीय आयोजना नहीं रहा बल्कि अब ये एक वैश्विक उत्त्सव बन गया है।इतना नहीं महाकुंभ की भव्यता को देख कई मुस्लिम लोग हैरान रह गए है। महाकुंभ को लेकर लोगों में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। इतने भव्य आयोजन को देखने के लिए दुनिया के हर कोने से इच्छुक हो रहे है। इसके साथ ही आपको बता दें , पूरी दुनिया में लोग महाकुंभ में बारे में गूगल पर धड्ड्ले से सर्च कर रहे है।
पाकिस्तान भी बढ़-चढ़ कर महाकुंभ में लें रहा है हिस्सा
इस बात को जानकर आपको काफी हैरानी होगी की महाकुंभ के बारे में सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च पाकिस्तान में किया गया है। पाकिस्तान जैसे कट्टर इस्लामिक देश में भी लोग महाकुंभ को लेकर काफी उत्सुक नजर आ रहे है। वहीं पाकिस्तान के बाद क़तर , बहरीन और यूएइ जैसे देश में महाकुंभ में अपनी रूचि दिखा रहे है। इसके आलावा नेपाल , आयरलैंड , ब्रिटेन, थाईलैंड , सिंगापुर , ऑस्ट्रेलिया , कनाडा और अमेरिका में भी भारी संख्या में लोग महाकुंभ के बारे में जानने के लिए इसके बारे में सर्च कर पढ़ रहें हैं। इसका अर्थ ये है की दुनियाभर के आधी से ज्यादा आबादी महाकुंभ के भव्य दृश्य को देख कर काफी अचंभित हो गए हैं। इस महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा लोग आने की जो जानकारी मिल रही है वो भी गूगल सर्च के ट्रेंडिंग सर्च को लेकर हो रही है।
इस महाकुंभ के सर्चिंग ट्रेंड से मिल रही है जानकारी
'महाकुंभ 2025 , महाकुंभ मेला ,प्रयागराज महाकुंभ ,महाकुंभ होटल, महाकुंभ लोकेशन , और महाकुंभ कब है। इन सभी कीवर्ड्स को देश ही नहीं बल्कि बाहर के देश भी जमकर सर्च कर रहें है।पाकिस्तान भी इन कीवर्ड्स को लेकर काफी चर्चा में है।
गूगल पर महाकुंभ टाइप करते ही हो रही है पुष्पवर्षा
महाकुंभ के अवसर पर Google ऐप में भी खास इफ़ेक्ट जोड़ा गया है। जब भी आप मोबाइल में 'Mahakumbh ' टाइप करके सर्च करेंगे तो आपकी स्क्रीन पिंक रोज के पेटल्स से भर जाएगी। इसके साथ ही मोबाइल स्क्रीन पर तीन विकल्प भी मौजूद है। ये तीन पिंक के आइकन फ़ोन के राइट बॉटम पर दीखते है। वहीं अगर आप डेस्कटॉप में सर्च करते है ,तो वहीं बॉटम में वहीं आइकन दिखाई देगा।आप पिंक के पेटल्स को बार बार विकल्प पर क्लिक करके देख सकते है।