आज़म खान के भरोसे कराया कुंभ, तड़प-तड़प के मरे भक्त, सैफ़ई में बैठे रहे अखिलेश, आज Yogi से चिढ़ रहे!
अखिलेश यादव और उनकी पार्टी के नेता यह भूल जाते हैं कि अब से ठीक 12 साल पहले प्रयागराज में उन्हीं की सरकार में कुंभ का आयोजन हुआ था और उसके कुप्रबंधन की दुनिया भर में आलोचना हुई थी, आज़म खान को महाकुंभ 2013 में मेला समिति का अध्यक्ष बनाया गया था