Advertisement

ओवैसी के बाद सलमान-शाहरुख खान ने भी कुंभ में लगाई डुबकी ? भगवा वस्त्र पहने फ़ोटो हुई वायरल

देशभर में इन दिनों महाकुंभ छाया हुआ है,.. आम आदमी से लेकर ख़ास तक महाकुंभ में शाही स्नान के लिए पहुँच रहा है.. इसी बीच सोशल मीडिया पर ओवैसी के बाद सलमान खान और शाहरुख़ खान की एक तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है तस्वीर में शाहरुख़ खान और सलमान खान गंगा में स्नान करते दिखाई दे रहे हैं.. दोनों ने भगवा रंग के कपड़े पहने हुए हैं

Created By: शबनम
22 Jan, 2025
( Updated: 22 Jan, 2025
12:27 PM )
ओवैसी के बाद सलमान-शाहरुख खान ने भी कुंभ में लगाई डुबकी ? भगवा वस्त्र पहने फ़ोटो हुई वायरल

संगम नगरी प्रयागराज में लगे महाकुंभ की दिव्यता और भव्यता की छाप देश ही नहीं विदेशों तक छप रही है। यही वजह है कि दूर दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा जमुना सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुँच रहे है लेकिन इसी बीच महाकुंभ से कई फ़ोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। जिसमें AIMIM प्रमुख असदुद्दीन के बाद बॉलीवुड एक्टर सलमान खान शाहरुख़ भगवान रंग में रंगे नज़र आ रहे हैं। भगवा धारण कर संगम में डुबकी लगाते नज़र आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल जो तस्वीरें है उसमें अपनी कट्टररता के लिए जाने जाने वाले असदुद्दीन ओवैसी की तरह सलमान खान और शाहरुख़ खान भी गंगा के बीच में खड़े हुए हैं। भगवा कलर के पकड़े पहने हुए हैं। गले में फूलों की माला पहनी हुई हैं। माथे पर चंदन का तिलक लगा है। और गंगा में डुबकी लगाई है। ये तस्वीरें ऐसे वक़्त पर सामने आई है। जब महाकुंभ में साधु सन्यासी मुस्लिमों की एंट्री बैन कराने को लेकर बवाल कर रहे थे। ज़ोरों शोरों से माँग उठा रहे थे कि कुंभ में मुस्लिमों को किसी हाल में घुसने ना दिया जाए।

लेकिन इसी बीच सीएम योगी ने महाकुंभ साफ़ शब्दों में कह दिया कि सनातन पर उंगली उठाने वाले लोग यहां न आए तभी अच्‍छा रहेगा। जो अपने आपको भारतीय मानता है और सनातन परंपरा के प्रति श्रद्धा का भाव रखता है वे जरूर आएं। सीएम योगी को ये बयान दिए वक़्त बीता नहीं। कि सोशल मीडिया पर कुंभ में डुबकी लगाते कई ऐसे नेता और अभिनेताओं की तस्वीरें वायरल हो गई। जिन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया। ओवैसी के साथ साथ सलमान खान शाहरुख़ खान की तस्वीर तो सामने आईं ही है। उनके साथ साथ करीना कपूर और राम चरण तेजा, अल्लू अर्जुन, तमन्ना, रणबीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा, अक्षय कुमार समेत तमाम एक्टर्स ने महाकुंभ में शाही स्नान किया है।

अब शाही स्नान करते कुछ नेता और अभिनेताओं को देखकर तो आप भी यही कहेंगे कि वो हिंदुओं के सबसे बड़ा महापर्व महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाए। इसपर यक़ीन करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है। असदुद्दीन ओवैसी की डुबकी वाली तस्वीरें देखकर तो लोग यही कर रहे हैं। क्योंकि ओवैसी ऐसे नेता है जो ख़ुद को मुसलमानों का सबसे बड़ा मसीहा दिखाते हैं। हिंदू मंदिरों के ख़िलाफ़ कभी भी बोल जाते हैं। तो वो कैसे संगम में शाही स्नान के लिए पहुँच सकते हैं।

बात शाहरूख और सलमान खान की करें तो। उनकी डुबकी पर भी यक़ीन कर पाना लोगों को मुश्किल हो रहा है। खैर अब आपको बता दें कि ना तो ओवैसी ने महाकुंभ में जाकर डुबकी लगाई है। और ना ही किसी एक्टर ने। ये सिर्फ़ आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस AI का कमाल है। क्योंकि AI के इस दौर में कुछ भी संभल हो रहा है। AI के ज़रिए ही ओवैसी से लेकर सलमान-शाहरुख और बाक़ी एक्टर को डुबकी लगाते दिखाया गया है।

वहीं कुछ ही दिन पुतिन, एलन मस्क, डोनाल्ड ट्रंप जैसे ही बड़ी हस्तियों को AI के ज़रिए गंगा में डुबकी लगाते दिखाया गया था। और इसी तरह बॉलीवुड स्टार्ट को भी AI के ज़रिए संगम में डुबकी लगाते दिखाया गया है। जैसे ही ओवैसी सलमान खान शाहरुख़ खान समेत बाक़ी एक्टर्स की एडिटेड फ़ोटो वायरल हुई सोशल मीडिया पर तरह तरह की प्रतिक्रियाएँ आने लगी है। संजीव चरण नाम के एक यूज़र ने लिखा:

इन ढोंगियों पे विश्वास मात करो, ये 2 मुंह सांप है।इसके साथ एक और अबू नाम के यूज़र ने लिखा:मुझे तो बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। गुस्सा आ रहा। इन मुल्लो ने गंगा को अपवित्र कर दिया। इन्हें महाकुंभ में किसने घुसने दिया?

इसी के साथ रुपेश नाम के एक और यूज़र ने लिखा:AI जनरेटेड शाहरुख खान और सलमान खान की महाकुंभ में डुबकी लगाते फ़र्ज़ी फ़ोटो को सोशल मीडिया और व्हाइट एप ग्रुप में वायरल कर इस्लाम परस्त औलिया-फकीर मिंया समर्थक चाटुकार हिंदुओं को गुमराह करने में लगे हुए हैं ऐसे लोगों से बचने के लिए समग्र हिंदुओं को सीताराम गोयल पहले ही सतर्क कर गए हैं।

खैर अब सोशल मीडिया पर भी लोग AI के कलाकारी पर हैरान है। कुछ लोग भड़क रहे हैं। तो कुछ लोग कह रहे हैं कि जो असदुद्दीन ओवैसी कट्टरता के लिए जाने जाते हैं। हिंदू मुस्लिम विवाद पर सबसे ज़्यादा बौखलाते हैं। तो वो भला कैसे सनातन के सबसे बड़े महापर्व महाकुंभ में डुबकी लगा सकते हैं।

खैर जिस तरीक़े से AI के ज़रिए सोशल मीडिया पर कुंभ में डुबकी लगाने की ओवैसी या बॉ़लीवुड स्टार्स की फोटो वीडियो वायरल हो रही है।




Tags

Advertisement
Advertisement
कुरान के लिए हिंदू मुसलमान नहीं बनते, मिशन अभी मुसलमानों को पता भी नहीं है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें