Advertisement

सिज़लर का जलवा बरकरार, मॉनसून की ठंडी फिज़ाओं में इसका गरम-गरम स्वाद बन रहा है सबसे खास, जानिए कौन से फ्लेवर हैं इस सीज़न में सबसे हिट

मॉनसून के मौसम में खाने के शौकीनों के बीच गरमा-गरम सिज़लर का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. लोहे की गर्म प्लेट पर परोसी जाने वाली इस डिश की सिजलिंग आवाज़, धुआं और चटपटे फ्लेवर ने इसे युवाओं और फूड लवर्स की पहली पसंद बना दिया है. चाहे वेज हो या नॉनवेज, हर स्वाद के लिए इसमें है बेहतरीन वैरायटी. जानिए क्यों बन गया है सिज़लर मॉनसून का सबसे ट्रेंडिंग और दिलचस्प स्वाद अनुभव.

04 Aug, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
06:57 PM )
सिज़लर का जलवा बरकरार, मॉनसून की ठंडी फिज़ाओं में इसका गरम-गरम स्वाद बन रहा है सबसे खास, जानिए कौन से फ्लेवर हैं इस सीज़न में सबसे हिट

मॉनसून का मौसम शुरू होते ही हर खाने के शौकीन की जुबान पर कुछ खास और गरमागरम खाने की तलब जाग उठती है. जहां एक समय बारिश के साथ चाय-पकोड़े या भुट्टा ही याद आता था, अब समय के साथ फूड कल्चर में भी बदलाव आया है. इन दिनों एक डिश तेजी से ट्रेंड कर रही है और वो है—सिज़लर. यह डिश न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन है, बल्कि परोसे जाने के अंदाज़ और उसकी सिजलिंग आवाज़ से भी लोगों को आकर्षित करती है. मॉनसून की ठंडी फिज़ाओं में जब गर्म धुएं से उठता सॉस और तड़का महकता है, तो खाने का मजा कई गुना बढ़ जाता है.

क्या होता है सिज़लर?

सिज़लर असल में एक ऐसी डिश है जो एक बेहद गर्म लोहे की प्लेट (सिज़लिंग प्लेट) पर परोसी जाती है. यह प्लेट लकड़ी के बेस पर रखी जाती है ताकि खाना सीधे टेबल पर रखा जा सके. जैसे ही खाना उस गर्म प्लेट पर डाला जाता है, उसमें से 'सिज़लिंग' साउंड और धुआं निकलता है, जो खाने वालों को विजुअली और खुशबू से ही ललचा देता है. सिज़लर में आमतौर पर चावल, नूडल्स, ग्रिल्ड सब्जियां, पनीर, चिकन, बीफ या सीफूड को चटपटे सॉस के साथ पेश किया जाता है. यह डिश फुल मील की तरह होती है और सूप या स्टार्टर की तुलना में ज़्यादा भरपेट और संतुलित होती है.

मॉनसून में क्यों बढ़ रही है इसकी डिमांड?

बारिश का मौसम अपने साथ ठंडी हवाएं और सुहाना माहौल तो लाता ही है, साथ ही साथ भूख भी दोगुनी कर देता है. ऐसे में गरमागरम और खुशबूदार खाने की चाहत हर किसी को होती है. सिज़लर अपने सिजलिंग अंदाज़, गरम तापमान और तीखे-स्पाइसी फ्लेवर की वजह से इस मौसम के लिए परफेक्ट माना जाता है.

  • ठंडी हवा + गरमा-गरम प्लेट = परफेक्ट फूड मूड
  • चाय-पकोड़े से हटकर कुछ नया ट्राय करने वालों की पहली पसंद
  • इंस्टाग्राम रील्स और फूड व्लॉगर्स के बीच बढ़ता सिज़लर ट्रेंड

खाने के शौकीनों की नई दीवानगी

सिज़लर सिर्फ एक डिश नहीं, बल्कि एक अनुभव बन चुका है. जैसे ही किसी रेस्टोरेंट में सिज़लर की प्लेट निकलती है, लोग उसकी तरफ देखने लगते हैं. गर्म धुएं के साथ आती तड़तड़ाहट, सॉस की महक और रंग-बिरंगी ग्रिल्ड सब्ज़ियां या मीट का लुक—ये सब मिलकर इस डिश को इंस्टेंटली स्पेशल बना देते हैं. खासकर युवा वर्ग के बीच सिज़लर काफी लोकप्रिय हो चुका है. सोशल मीडिया पर इसके वीडियो, स्लो-मो फूटेज और फोटो जमकर शेयर किए जा रहे हैं. अब यह सिर्फ एक डिश नहीं, बल्कि 'फूड स्टेटमेंट' बन गई है.

वेज और नॉन-वेज दोनों के लिए है परफेक्ट विकल्प

एक और वजह जिससे सिज़लर सभी को पसंद आता है, वह है इसकी वैरायटी.

  • शाकाहारी लोगों के लिए: पनीर सिज़लर, मिक्स वेज सिज़लर, मशरूम और स्प्राउट्स के साथ हेल्दी ऑप्शन
  • नॉन-वेज के शौकीनों के लिए: चिकन सिज़लर, फिश सिज़लर, मटन या बीफ सिज़लर
  • चाइनीज़ लवर्स के लिए: मंचूरियन सिज़लर, चिली गार्लिक नूडल्स सिज़लर, होइसिन सॉस सिज़लर
  • हर किसी के टेस्ट और डाइट के अनुसार सिज़लर में कस्टमाइजेशन संभव है.

रेस्टोरेंट्स में सिज़लर फेस्ट और ऑफर्स

देश के कई शहरों में रेस्टोरेंट्स मॉनसून स्पेशल सिज़लर फेस्ट भी आयोजित कर रहे हैं. दिल्ली, मुंबई, पुणे, बैंगलोर जैसे शहरों में अब मॉनसून मेन्यू में सिज़लर खास तौर पर जोड़ा जाता है. कई जगह पर ग्राहकों को 'क्रिएट योर ओन सिज़लर' का ऑप्शन भी मिलता है.

घर पर भी ट्राय कर सकते हैं सिज़लर

अब सिज़लर सिर्फ रेस्टोरेंट्स तक सीमित नहीं रहा. मार्केट में सिज़लिंग प्लेट्स, रेडीमेड सॉसेज़ और सिज़लर मिक्स आसानी से उपलब्ध हैं. थोड़ी सी तैयारी और थोड़े से समय में आप घर पर भी शानदार सिज़लर बना सकते हैं. खासकर मॉनसून वीकेंड्स पर घर में सिज़लर बनाना एक शानदार फूड एक्टिविटी हो सकती है.

यह भी पढ़ें

सिज़लर मॉनसून में स्वाद और अनुभव दोनों का बेहतरीन मेल बन गया है. इसके लुक, फ्लेवर, परोसने के अंदाज़ और मौसमी उपयुक्तता ने इसे हर फूडी की पसंद बना दिया है. अगर आपने अब तक सिज़लर ट्राय नहीं किया है, तो इस बारिश के मौसम में इसका आनंद जरूर लें.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें