Advertisement

Karwa Chauth 2025 : स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन्स जो देंगे आपको एलिगेंट और ग्लैमरस लुक

करवा चौथ पर स्टाइलिश ब्लाउज से आपका लुक एलिगेंट और यादगार बनेगा. ये डिजाइन्स ट्रेडिशन को मॉडर्न टच देते हैं. अपनी बॉडी टाइप और पसंद के हिसाब से चुनें। खुशियां बांटें और पति के लॉन्ग लाइफ की कामना करें.

Karwa Chauth 2025 : स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन्स जो देंगे आपको एलिगेंट और ग्लैमरस लुक

करवा चौथ का त्योहार आते ही हर विवाहित महिला अपने लुक को परफेक्ट बनाने में जुट जाती है. इस खास दिन पर रेड साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज पहनना ट्रेंड बन चुका है. चाहे आप ट्रेडिशनल लुक चाहें या मॉडर्न टच, सही ब्लाउज डिजाइन आपकी साड़ी को और भी खूबसूरत बना देगा. 2024 में बैकलेस, एम्ब्रॉयडरी और कंट्रास्ट कलर्स वाले ब्लाउज काफी पॉपुलर हैं. आइए, कुछ स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन्स के बारे में जानते हैं, जो आपके करवा चौथ को एलिगेंट लुक देंगे. ये डिजाइन्स Pinterest और फैशन एक्सपर्ट्स के ट्रेंड्स पर बेस्ड हैं.

हैल्टर नेक ब्लाउज

हैल्टर नेक ब्लाउज करवा चौथ के लिए एक सासदार चॉइस है. ये स्लिम आर्म्स वाली महिलाओं के लिए परफेक्ट है. रेड साड़ी के साथ इसे लूज हेयर या स्लीक बन के साथ पेयर करें. स्टेटमेंट ज्वेलरी जैसे झुमके या चूड़ियां इसे और भी एलिगेंट बना देंगी. ये डिजाइन बैकलेस स्टाइल में भी आता है, जो शोल्डर्स को हाइलाइट करता है. कीमत: 1500-3000 रुपये.

वी-नेक एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज

डीप वी-नेक एम्ब्रॉयडरी वाला सिल्क ब्लाउज पास्टल कलर्स में आता है, जो हर स्किन टोन पर सूट करता है. रेड या पिंक साड़ी के साथ ये ब्लाउज स्टनिंग लुक देगा. एम्ब्रॉयडरी के डिटेल्स इसे फेस्टिव टच देते हैं. इसे मिनिमल ज्वेलरी के साथ पेयर करें. ये डिजाइन कम्फर्टेबल है और लॉन्ग टाइम तक पहनने लायक. कीमत: 2000-4000 रुपये.

कंट्रास्ट ब्लाउज

कंट्रास्ट ब्लाउज करवा चौथ का हॉट ट्रेंड है. रेड साड़ी के साथ ग्रीन, ब्राउन या मस्टर्ड येलो ब्लाउज पेयर करें. जैसे, रेड कांजीवरम साड़ी के साथ ग्रीन पफ स्लीव ब्लाउज या सिल्वर कंट्रास्ट. ये कॉम्बिनेशन हेड-टर्निंग होता है. मूडी लुक के लिए डार्क ब्राउन कंट्रास्ट चुनें. ये साड़ी को रिपीटिव होने से बचाता है. कीमत: 1000-2500 रुपये.

बैक डिजाइन वाले ब्लाउज

बैक डिजाइन वाले ब्लाउज इस बार करवा चौथ के लिए टॉप चॉइस हैं. क्रिसक्रॉस डोरी, डायमंड कट, पर्ल स्ट्रिंग्स या शीयर एम्ब्रॉयडरी वाले बैक स्टाइलिश लगते हैं. ये ब्लाउज सिल्हूट को एनहांस करते हैं. रेड साड़ी के साथ बैकलेस हैल्टर नेक ट्राई करें. ये लुक बोल्ड और चिक है. कीमत: 1800-3500 रुपये.

सिल्क फ्लोरल ब्लाउज

ब्राइट स्लीवलेस सिल्क फ्लोरल ब्लाउज रेड साड़ी या प्लेन लेहenga के साथ कमाल का लगता है. फ्लोरल प्रिंट्स फेस्टिव सीजन के लिए आइडियल हैं. इसे स्लीवलेस रखकर मॉडर्न टच दें. मिनिमल मेकअप और पोटली बैग के साथ पेयर करें. ये ब्लाउज एफर्टलेस एलिगेंस देता है. कीमत: 1200-2800 रुपये.

करवा चौथ लुक टिप्स : 

  • साड़ी के कलर के हिसाब से ब्लाउज चुनें, कंट्रास्ट ट्राई करें.
  • बैकलेस डिजाइन के लिए पोस्चर पर ध्यान दें.
  • ज्वेलरी मिनिमल रखें, ताकि ब्लाउज हाइलाइट हो.
  • मेकअप में रेड लिप्स और स्मोकी आइज ऐड करें.
  • शॉपिंग से पहले ट्रायल लें, कम्फर्ट सबसे जरूरी.

करवा चौथ पर स्टाइलिश ब्लाउज से आपका लुक एलिगेंट और यादगार बनेगा. ये डिजाइन्स ट्रेडिशन को मॉडर्न टच देते हैं. अपनी बॉडी टाइप और पसंद के हिसाब से चुनें. खुशियां बांटें और पति के लॉन्ग लाइफ की कामना करें. हैप्पी करवा चौथ!

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें