Advertisement

पार्लर का ₹5000 वाला गोल्ड फेशियल अब घर पर सिर्फ ₹50 में! 7 दिन में पाये प्रोफेशनल ग्लो, सुपर इफेक्टिव, सभी उम्र की महिलाओं के लिए!

अब पार्लर जाने की जरूरत नहीं! सिर्फ ₹50 में घर पर करें ऐसा गोल्ड फेशियल जो देगा पार्लर जैसा रिजल्ट. ये घरेलू नुस्खा सभी उम्र की महिलाओं के लिए सुरक्षित और असरदार है, बिना केमिकल, बिना खर्च, सिर्फ दमकती त्वचा का वादा.

31 Oct, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
10:34 PM )
पार्लर का ₹5000 वाला गोल्ड फेशियल अब घर पर सिर्फ ₹50 में! 7 दिन में पाये प्रोफेशनल ग्लो, सुपर इफेक्टिव, सभी उम्र की महिलाओं के लिए!

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में त्वचा की चमक खोना एक आम समस्या बन गई है. प्रदूषण, तनाव और अनियमित जीवनशैली के कारण चेहरा फीका पड़ जाता है. लेकिन चिंता न करें! रसोईघर में मौजूद दही और शहद जैसे साधारण सामग्रियां आपकी त्वचा को प्राकृतिक चमक लौटा सकती हैं. ये दोनों प्राकृतिक तत्व सदियों से आयुर्वेद में उपयोग होते आ रहे हैं. दही में मौजूद लैक्टिक एसिड डेड स्किन सेल्स को हटाता है, जबकि शहद की एंटीबैक्टीरियल और मॉइस्चराइजिंग गुण त्वचा को नरम और चमकदार बनाते हैं.

यहाँ हम आपको बताएंगे कि कैसे इनका सही इस्तेमाल करके आप घर पर ही गोल्डन ग्लो फेशियल कर सकती हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, नियमित उपयोग से 7-10 दिनों में फर्क नजर आने लगता है.

दही और शहद के फायदे त्वचा के लिए

दही और शहद का कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए एक जादुई इलाज की तरह काम करता है. दही प्रोबायोटिक्स से भरपूर होता है, जो त्वचा की झाइयों और मुंहासों को कम करता है. वहीं, शहद एंटीऑक्सीडेंट्स प्रदान करता है, जो उम्र बढ़ने के संकेतों को रोकता है. एक अध्ययन के मुताबिक, यह मिश्रण त्वचा को 20% तक अधिक हाइड्रेट रखता है. साथ ही, यह पिंपल्स, टैनिंग और ड्राईनेस जैसी समस्याओं से राहत देता है. अगर आपकी स्किन ऑयली या सेंसिटिव है, तो यह पैक बिना किसी साइड इफेक्ट्स के काम करता है.

गोल्डन ग्लो फेशियल के लिए आसान स्टेप्स

घर पर फेशियल करना बेहद सरल है. इसके लिए आपको किसी महंगे प्रोडक्ट की जरूरत नहीं. यहां स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया दी गई है :

स्टेप 1: क्लीनजिंग
सबसे पहले चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से धो लें. फिर, 1 चम्मच ताजा दही लें और इसे चेहरे व गर्दन पर हल्के हाथों से मालिश करें. 2-3 मिनट तक सर्कुलर मोशन में लगाएं. यह स्टेप त्वचा के रोमछिद्रों को खोलता है और गंदगी निकालता है.

स्टेप 2: स्क्रबिंग
2 चम्मच दही में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच चावल का आटा मिलाएं. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ें. 5 मिनट तक स्क्रब करें. चावल का आटा प्राकृतिक एक्सफोलिएटर का काम करता है, जो डेड स्किन को हटाकर चमक लाता है. अगर स्किन सेंसिटिव है, तो आटा कम मात्रा में इस्तेमाल करें.

स्टेप 3: फेस पैक लगाना
स्क्रबिंग के बाद, 2 चम्मच दही में 1 चम्मच शहद मिलाकर स्मूथ पेस्ट बनाएं. इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें. इस दौरान त्वचा में गहराई से पोषण पहुंचेगा. समय पूरा होने पर ठंडे पानी से धो लें. सप्ताह में 2-3 बार दोहराएं.

स्टेप 4: मॉइस्चराइजिंग
फेशियल के अंत में शुद्ध शहद की पतली परत लगाएं. 5 मिनट बाद गुनगुने पानी से साफ करें. यह त्वचा को लॉक इन मॉइस्चर प्रदान करेगा.

उपयोग के टिप्स और सावधानियां

हमेशा ताजा और ऑर्गेनिक दही व शहद का इस्तेमाल करें.

  • पैच टेस्ट करें : पहले हाथ पर ट्रायल करें ताकि एलर्जी न हो.
  • सूरज की रोशनी से बचें : फेशियल के बाद सनस्क्रीन लगाएं.
  • आहार में भी शामिल करें : दही-शहद का सेवन अंदर से ग्लो बढ़ाता है.

यदि त्वचा पर कोई समस्या है, तो डॉक्टर से सलाह लें.

इस आसान उपाय से आपकी त्वचा न सिर्फ चमकदार बनेगी, बल्कि स्वस्थ भी रहेगी. आज ही ट्राय करें और फर्क महसूस करें!

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें