Advertisement

VIDEO: गणपति विसर्जन में ढोल-नगाड़ों पर जमकर नाचे सलमान खान, सल्लू भाई का दिखा ‘सनातनी रूप’

गणपति बप्पा के विसर्जन में सलमान खान ढोल-नगाड़ों पर जमकर नाचते दिखाई दिए. साथ ही पूरा खान परिवार इस दौरान झूमता नज़र आया. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

सलमान खान की बहन अर्पिता हर साल अपने घर गणपति बप्पा की स्थापना करती है, इस बार भी उनके घर पर बप्पा विराजे थे, वहीं अब अर्पिता ने गणपति बप्पा का विसर्जन किया.

बप्पा के विसर्जन में ढोल-नगाड़ों पर नाचे सलमान 

अर्पिता के गणपति बप्पा विसर्जन में पूरे खान परिवार ने शिरकत की. इस दौरान सलमान खान भी ढोल-नगाड़ों पर जमकर नाचे. बता दें कि गणपति विसर्जन के दौरान सलमान खान ब्लू कलर की टी-शर्ट और जीन्स पहने नज़र आए. उन्होंने अपनी फैमिली के साथ ढोल-नगाड़ों की बीट पर खूब डांस किया. वहीं लाल रंग का सूट पहने अर्पिता भी भाई का साथ देती नज़र आईं. 

गणपति विसर्जन में झूम उठा खान परिवार

गणपति विसर्जन के दौरान सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा भी अपनी बेटी को गोद में लिए ढोल पर झूमते दिखाई दिए. वहीं अरबाज़ के बेटे अरहान और सोहेल के बेटे निर्वाण खान भी बप्पा की भक्ति में लीन दिखाई दिए. वहीं अर्पिता भी इस दौरान झुमती नज़र आई थी. 

गणपति विसर्जन में शामिल हुए सोनाक्षी-जहीर

सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल भी खान परिवार के गणपति विसर्जन का हिस्सा बने थे.  वहीं सोनाक्षी व्हाइट कलर का सूट पहने और बालों में गजरा लगाए बेहद प्यारी लग रही थी. वहीं ग्रीन कलर की शेरवानी पहने ज़हीर भी काफी अच्छे लग रहे थे. दोनों को सलमान और उनके परिवार संग बप्पा के उत्सव में धूम मचाते हुए देखा गया. 
 
सलमान और खान परिवार ने की बप्पा की आरती

हाल ही में सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें एक्टर अपनी पूरी फैमिली के साथ गणपति बप्पा की पूजा करते नजर आए थे, परिवार के लोग बारी-बारी से बप्पा की आरती करते दिखाई दिए थे. सलमान के माता पिता से लेकर भाई अरबाज़ समेत परिवार के सभी लोगों ने बप्पा की आरती की थी. वहीं सलमान भी बप्पा की आरती करते वक्त बप्पा की भक्ति में लीन नज़र आए थे. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. 

बप्पा की पूजा के लिए अर्पिता के घर इकट्ठा हुआ था परिवार

बता दें कि पूरा खान परिवार गणेश चतुर्थी के मौके पर बेटी अर्पिता के घर इक्ट्ठा हुए थे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पंडित जी आरती करते सुनाई दिए थे और घर के सभी लोग हाथ में दीया की थाल लेकर बप्पा की आरती करते नज़र आए थे. खान परिवार की इस गणपति पूजा में परिवार के करीबी दोस्तों और बॉलीवुड की कुछ जानी मानी हस्तियां भी पूजा करने के लिए इकट्ठा हुए थे. इस दौरान रितेश और Genelia भी अपने दोनों बेटों के साथ इस पूजा में शामिल हुए थे. 

सलमान खान का वर्क फ्रंट!

बता दें कि इस साल ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों की तरफ़ से कुछ ख़ास अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था. ये फिल्म ब़ॉक्स ऑफ़िस पर इस कदर पिट गई थी की अपना बजट तक नहीं निकालने में भी सफल नहीं हो पाई थी. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना अहम रोल में नजर आई थी. वहीं  सलमान खान जल्द ही आर्मी ऑफ़िसर के किरदार में नज़र आने वाले हैं. एक्टर के करियर में पहली बार होगा जब वो बड़े पर्दे पर इस तरह का किरदार निभाते दिखाई देंगे. 

कब रिलीज़ होगी बैटल ऑफ गलवान 

एक्टर की ये फिल्म भारत-चीन सेना के बीच 2020 के गलवान घाटी क्लैश पर बेस्ड होगी. इस फिल्म को जाने माने डायरेक्टर अपूर्व लाखिया डायरेक्ट करने वाले हैं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जाएगा. बताया जा रहा है की इस फिल्म को काफी बड़े लेवल पर शूट किए जाने की प्लानिंग है और इसे साल 2026 के लास्ट में रिलीज़ किया जा सकता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →