उर्फी जावेद और ओरी ने कर ली शादी? सबके सामने किया Kiss, कैमरे पर बोले- हम पति और पत्नी…
उर्फी जावेद और ओरहान अवत्रामणि अक्सर ही चर्चाओं में बने रहते हैं, सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें ओरी उर्फी को किस करते दिख रहे हैं, इतना ही नहीं इस दौरान ओरी ने सबके सामने उर्फी और ख़ुद को पति-पत्नी बता दिया.
Follow Us:
सोशल मीडिया सेंसेशन ओरी यानी ओरहान अवत्रामणि जब भी मीडिया के सामने आते हैं तो खलबली मचा देते हैं. ओरी अपने अतरंगी फैशन सेंस और बड़े स्टार के साथ करीबी दोस्ती के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अब उन्हें उर्फी जावेद का भी साथ मिल गया है, दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया, लेकिन ओरी के एक बयान ने पूरी लाइमलाइट लूट ली.
उर्फी जावेद और ओरी की बनी जोड़ी!
ओरी ने अपनी इंस्टास्टोरी पर Varinder Chawla के इंस्टा अकाउंट से एक वीडियो को रिपोस्ट किया है जिसमें वो उर्फी जावेद के साथ दिख रहे हैं. दोनों ने एक जैसी ओवरसाइज व्हाइट शर्ट पहनी है. उर्फी ओरी के साथ डांस करती हैं और बताती हैं कि ओरी ने बाहर आने से पहले अपनी टी-शर्ट काटी है. ओरी कहते हैं कि इसकी डिजाइनर उर्फी हैं…उर्फी और कुल्फी.
उर्फी और ओरी ने कर ली शादी!
वीडियो में ओरी उर्फी के माथे पर किस भी करते हैं, जिसके बाद पैपराजी कहते हैं, "बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड," लेकिन ओरी कहते हैं, "हसबैंड एंड वाइफ…पति और पत्नी।" ये सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस देते हैं. ओरी से ये भी सवाल किया जाता है कि क्या वो उर्फी से शादी कर रहे हैं, लेकिन उसका जवाब ओरी हंस कर दे देते हैं.
शादी पर ओरी ने क्या कहा था?
बता दें कि एक वीडियो में ओरी ने खुद कहा था कि वो शादी करना चाहते हैं, अगर कोई रिश्ता हो तो जरूर भेजें. ओरी ने कहा था कि गे होना मजेदार था, लेकिन अब उन्हें शादी करनी है और पत्नी और बच्चे दोनों चाहिए। उन्होंने ट्रैवल वीडियो में ये कैप्शन लिखा था, जिसके बाद ओरी के फैंस ने उनके लिए लड़कियां भी ढूंढना शुरू कर दिया था, हालांकि शादी के मामले में ओरी कितने सीरियस हैं, ये तो वही बता सकते हैं।
बिग बॉस 19 में दिखीं थी उर्फी जावेद
वहीं उर्फी जावेद को हाल ही में बिग बॉस 19 के वीकेंड के वार पर देखा गया था, जहां उन्होंने तान्या मित्तल की तारीफ की और उन्हें सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग पर्सन बताया था, लेकिन बाकी कंटेस्टेंट को उर्फी ने रोस्ट किया.
उर्फी जावेद ने जीता ट्रेटर्स
बता दे कि कुछ महीनों पहले उर्फी जावेद करण जौहर के नए शो ट्रेटर्स में दिखाई दी थी. ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ था. इस शो में टीवी और सोशल मीडिया से जुड़े मशूहर सितारे बतौर कटेस्टेंट्स पहुंचे थे. उर्फी जावेद ने शुरु से ही शो के अंदर अपनी धाक जमाकर रखी थी. यही वजह है की वो ट्रेटर्स के पहले सीज़न की विनर भी बनी है. उर्फी के साथ निकिता लूथर भी शो की विनर रही.
शो के विनर्स को मिली इतनी रकम
खास बात है कि इस शो के दोनों विनर्स को 1 करोड़ रुपये की बड़ी धन राशि दी गई है. करण जौहर के पहले शो का सीजन समाप्त हो चुका है और इसके तुरंत बाद लोगों ने इसके दूसरे सीजन की चर्चा करनी शुरू कर दी है.
उर्फी जावेद का वर्क फ़्रंट
बात करें एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की तो उर्फी जावेद कई टीवी शोज़ में काम कर चुकी हैं. लेकिन एक्ट्रेस को असली पहचान बिग बॉस ओटीटी सीज़न 1 से मिली थी. वो इस शो में सिर्फ़ एक ही हफ़्ते तक रही थीं. लेकिन इस शो के ज़रिए वो काफ़ी पॉपुलर हो गई थी. इस शो के बाद उर्फी Splitsvilla में नज़र आई थी. इतना ही नहीं वो दिबाकर बनर्जी की फिस्म LSD 2 में भी दिखाई थी. उसके बाद वो अपने शो Follow Kar Lo yaar की वजह से चर्चाओं रहीं थी.वहीं हाल ही में उन्होंने करण जौहर का शो द ट्रेटर्स जीता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement