Advertisement

Toxic Teaser: ‘ट़ॉक्सिक का धांसू टीज़र रिलीज़, यश का दिखा मॉन्स्टर अवतार, फैंस बोले- धुरंधर अपना बैग पैक कर लो

साउथ सुपरस्टार यश ने अपने 40वें जन्मदिन के मौके पर फैंस को एक बड़ा तोहफा देते हुएफिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है. फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' का टीज़र चर्चाओं में आ गया है.

साउथ एक्टर यश अपनी आने वाली फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' को लेकर लंबे समय से चर्चा में है. फिल्म की घोषणा से ही फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और पिछले कुछ दिनों में फिल्म के पोस्टर्स ने उनके उत्साह को और बढ़ा दिया था. इस बीच यश ने गुरुवार को 40वें जन्मदिन के मौके पर फैंस को एक बड़ा तोहफा देते हुए फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज किया है.

टीज़र में क्या दिखाया गया है?

टीजर में यश अपने किरदार 'राया' के रूप में नजर आ रहे हैं. यह टीजर पूरी तरह से एक्शन और इंटेंस ड्रामा से भरा हुआ है. शुरुआत एक कब्रिस्तान के दृश्य से होती है, जहां कई लोग मौजूद हैं. कार में यश एक हसीना संग रोमांस करते नज़र आए हैं. उसी बीच यश की धमाकेदार एंट्री होती है और वह पूरी जगह को तहस-नहस कर देते हैं. इस दौरान उनका स्टाइलिश अंदाज, हाथ में बंदूक और मुंह में सिगार लिए हुए उनका दमदार लुक, दर्शकों को काफी पसंद आता है. 

टीजर देख क्या बोले फैंस 

टॉक्सिक का टीजर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, यश का अंदाज देख लोग हैरान रह गए हैं, और जमकर टीज़र की तारीफ कर रहे हैं. कुछ ने धुरंधर को अपना बैग पैक करने की सलाह दे दी है. एक  यूजर ने लिखा, “धुरंधर, प्लीज़ अपना बैग पैक कर लो. यह पूरी इंडियन सिनेमा इंडस्ट्री के लिए ओपन चैलेंज है. 19 मार्च इतिहास की किताबों में दर्ज होने वाला है.”

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “Rocky bhai poora hollywood wibe diya”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “Isko bolty hain teaser Goosebumps”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “Ye Likh ke lelo all time blockbuster movie hogi”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “Kya tha bhai ye  Bawal sare record tehas nehas”

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “Sab movie ka baap aa gya”

फिल्म में नज़र आएंगी ये पाँच हसीना

टीजर को देखकर फिल्म को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कहानी यश के किरदार 'राया' के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें पांच प्रमुख महिला पात्र भी हैं.  कियारा आडवाणी ने नादिया का किरदार निभाया है, हुमा कुरैशी एलिजाबेथ के रोल में हैं, नयनतारा गंगा के किरदार में दिखेंगी, तारा सुतारिया रेबेका की भूमिका में हैं और रुक्मिणी वसंत मेलिसा के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म के मेकर्स ने सबसे पहले इन महिला किरदारों की झलक पेश की थी.

नेशनल अवार्ड विजेता ने किया फिल्म का डायरेक्शन

'टॉक्सिक' की टीम में कई दिग्गज हस्तियां शामिल हैं. फिल्म के निर्देशन की कमान नेशनल अवार्ड विजेता गीतू मोहनदास ने संभाली है. वहीं हाई-ऑक्टेन एक्शन हॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर जेजे पेरी, जिन्हें सीरीज 'जॉन विक' के लिए जाना जाता है, ने नेशनल अवार्ड विजेता जोड़ी अंबरिव और केचा खाम्फाकडी के साथ कोरियोग्राफ किया है. इस तरह फिल्म में एक्शन, स्टाइल और वर्ल्ड-क्लास विजुअल्स का भरपूर मिश्रण देखने को मिलेगा. 

किन-किन भाषाओं में रिलीज़ होगी टॉक्सिक 

फिल्म को एक साथ कन्नड़ और अंग्रेजी में शूट किया गया है. हिंदी, तमिल, तेलुगु, और मलयालम जैसी भाषाओं में डबिंग भी की जाएगी. 

टॉक्सिक से होगी धुरंधर 2 की भिड़ंत 

'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी दिन बॉक्स ऑफिस पर आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर 2’ भी रिलीज़ होगी. दोनों फिल्मों के एक साथ रिलीज होने से दर्शकों को एक बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा.

खैर बॉक्स ऑफ़िस पर कौन बाजी मारेगा ये तो वक्त ही बताएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement