समुद्री डाकू बन प्रियंका चोपड़ा करती दिखीं खून-खराबा, ‘द ब्लफ’ से सामने आया ख़ूंखार लुक, जानें कब और कहां रिलीज़ होगी फिल्म
प्रियंका एक बार फिर साबित करती दिखेंगी कि वह नए रास्ते तलाशने से कभी पीछे नहीं हटतीं. प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द ब्लफ एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें समुद्री लुटेरों की खतरनाक दुनिया दिखाई गई है. इस फिल्म में प्रियंका एर्सेल बॉडन नाम की एक निडर और ताकतवर महिला का किरदार निभा रही हैं.
Follow Us:
हॉलीवुड और ग्लोबल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं. वह इस बार बिल्कुल नए और अनदेखे किरदार में नजर आने वाली हैं. वह इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'द ब्लफ' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में ताकत, मातृत्व, अतीत की परछाइयों और आत्मसंघर्ष का गहरा मेल देखने को मिलेगा.
खूंखार समुद्री डाकू के रोल में दिखेंगी प्रियंका चोपड़ा
इस फिल्म के जरिए प्रियंका एक बार फिर साबित करती दिखेंगी कि वह नए रास्ते तलाशने से कभी पीछे नहीं हटतीं. प्रियंका चोपड़ा की यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर है, जिसमें समुद्री लुटेरों की खतरनाक दुनिया दिखाई गई है. इस फिल्म में प्रियंका एर्सेल बॉडन नाम की एक निडर और ताकतवर महिला का किरदार निभा रही हैं, जो कभी 'ब्लडी मैरी' के नाम से जानी जाने वाली एक खूंखार समुद्री डाकू रह चुकी है. यह भूमिका प्रियंका के अब तक के किरदारों से बिल्कुल अलग है, क्योंकि इसमें केवल एक्शन ही नहीं, बल्कि भावनात्मक गहराई भी देखने को मिलेगी.
प्रियंका ने 'द ब्लफ' से जुड़ी शेयर की कई तस्वीरें
फिल्म की रिलीज से पहले प्रियंका ने अपने फैंस के साथ 'द ब्लफ' की कुछ तस्वीरें साझा की हैं. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के कुछ सीन्स की तस्वीरों को साझा किया. एक तस्वीर में प्रियंका खून से लथपथ, हथियार थामे और पूरी तरह लड़ाई के लिए तैयार नजर आ रही हैं. वहीं, एक और तस्वीर में प्रियंका तलवार लिए गुस्से में लड़ती दिख रही हैं. इसके अलावा, एक तस्वीर में वह खाने की टेबल पर फैमिली के साथ बैठी हैं. बाकी की तस्वीरों में वह कभी एक रक्षक के रूप में तो कभी समुद्री डाकू के लुक में नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और फैंस इस नए अवतार को देखकर काफी उत्साहित हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका ने एक खास कैप्शन लिखा, ''मां... रक्षक... समुद्री डाकू, ब्लडी मैरी से मिलिए. 'द ब्लफ' 25 फरवरी 2026 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.’’
कब और कहां रिलीज़ होगी द ब्लफ
प्रियंका चोपड़ा की ये फिल्म अभी से चर्चाओं में आ गई है. फिल्म में एक्ट्रेस के साथ कार्ल अर्बन और इस्माइल क्रूज़ कॉर्डोवा अहम रोल में नज़र आएंगे. द ब्लफ को फ्रैंक ई. फ्लावर्स ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 25 फरवरी 2026 को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
वाराणसी में दिखाई देंगी प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा, हॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड में भी धमाल मचाने वाली हैं, एक्ट्रेस इन दिनों एस एस राजामौली की फिल्म वाराणसी की शूटिंग में बिजी हैं, इस फिल्म को 1300 करोड़ के बजट से बनाया जा रहा है, फिल्म में प्रियंका के साथ-साथ महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमरन अहम रोल में नज़र आएंगे. ये फिल्म अप्रैल 2027 में रिलीज़ हो सकती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें