Advertisement

Rupali Ganguly की ये हरकतें बनीं Madalsa की एग्जिट की वजह,सीरियल अनुपमा में बवाल !

टीवी शो "अनुपमा" इन दिनों चर्चा में है क्योंकि लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और मदालसा शर्मा के बीच तनाव की बातें चल रही हैं। मदालसा ने कहा है कि सेट पर उनके बीच कुछ गलतफहमियां थीं। जब उन्हें पता चला कि रुपाली उनकी पीठ पीछे बातें कर रही थीं, तो वह दुखी हो गईं।

03 Oct, 2024
( Updated: 03 Oct, 2024
11:27 PM )
Rupali Ganguly की ये हरकतें बनीं Madalsa की एग्जिट की वजह,सीरियल अनुपमा में बवाल !
टीवी शो अनुपमा एक बेहद पॉपुलर टेलीविजन शो है, इस शो में अनुपमा का किरदार निभा रही रुपाली गांगुली को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। हालांकि, हाल ही में इस शो में कुछ कंट्रोवर्सी सामने आई है। कई बड़े एक्टर्स ने शो को छोड़ने का फैसला भी किया , इनमें काव्या का किरदार निभा रही मदालसा शर्मा भी शामिल हैं।

वैसे शो की कंट्रोवर्सी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। इस शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और नेगेटिव रोल निभाने वाली मदालसा शर्मा के बीच काफी विवाद चल रहा था। मदालसा ने खुद ये कन्फर्म किया है कि सेट पर इन दोनों के बीच तनाव था, और ये सभी रिपोर्ट्स झूठी नहीं हैं। अब उन्होंने कुछ नए खुलासे किए हैं , उन्होंने बताया है कि वो रुपाली की किस बात से hurt हुई थी।

हालिया इंटरव्यू में मदालसा ने अपनी और रुपाली की इक्वेशन के बारे में बात करते हुए कहा कि एक बार उन्हें पता चला था कि रुपाली उनकी पीठ पीछे बुराइयां कर रही थीं। इस जानकरी से वो बेहद दुखी हो गई थीं। उन्होंने कहा, "कभी-कभी लगता है कि कुछ लोग आपके सामने एक तरह से होते हैं और पीछे कुछ और। जब मुझे पता चला कि मेरे बारे में सही बातें नहीं कही गईं, तो मुझे बहुत दुख हुआ। मैं सोचने लगी, क्यों? मेरे मन में तुम्हारे खिलाफ कुछ भी नहीं था, हम बस एक-दूसरे के साथ काम कर रहे थे।"

मदालसा ने बताया कि कई बार ऐसे इन्सिडेंट्स हुए हैं जब वो हर्ट हुई हैं। उन्होंने कहा, "अगर मैंने तुम्हारे साथ कुछ गलत किया है, तो समझ आता है। लेकिन तुम या तो मेरे सामने रहो या मेरी पीठ पीछे बातें मत करो।" उन्होंने कहा कि सेट पर अक्सर मिसकम्युनिकेशन हो जाता है।



हालांकि, मदालसा ने ये भी बताया कि अब उनके और रुपाली के बीच सब कुछ ठीक है। दोनों ने आपसी सहमति से अपने मनमुटाव को मिटा लिया है। मदालसा ने कहा, "हमने बस एक-दूसरे की आंखों में देखा और समझ गए कि हमारे बीच कुछ गलतफहमियां हैं। हमने मिलकर बात की और फिर मूव ऑन कर गए। हम गले भी मिले और तय किया कि जो हुआ, सो हुआ।"

शो छोड़ने की असली वजह

जब मदालसा से पूछा गया कि उन्होंने शो क्यों छोड़ा, तो उन्होंने कहा, "मुझे वो एक्साइटमेंट नहीं फील हो रहा था। पहले के तीन साल में शो में काफी spice था, लेकिन बाद में स्पार्क कम हो गया। मैंने नहीं चाहती थी कि लोग मुझे उस रोल में याद रखें जब मेरा रोल fade हो गया।"

खेर मदालसा के बयान से ये साफ होता है कि शो में न केवल किरदारों के बीच, बल्कि असल जिंदगी में भी कई मुद्दे हैं।बता दें  मदालसा शर्मा से पहले वनराज शाह यानी कि सुधांशु पांडे ने भी इस शो को अलविदा कह दिया था, उनके जाने के बाद तो उनके फैंस बेहद उदास थे। इस खबर ने फैंस को बड़ा झटका दिया था, जिसका असर शो की TRP पर भी देखने को मिला था।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें