मेरे लिए अब तक की सबसे…’ The Bads of Bollywood के दीवाने हुए शशि थरूर, बोले- मैं तारीफ के लिए शब्द नहीं ढूंढ पा रहा हूं
आर्यन खान की इस सीरीज़ को फैंस से लेकर बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों ने अच्छा रिस्पांस मिला है, वहीं अब द बैड्स ऑफ बॉलीवुड पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का रिएक्शन सामने आया है, शशि थरूर ने जमकर आर्यन खान की सीरीज़ की तारीफ़ की है.
Follow Us:
शाहरुख खान बेटे आर्यन खान की सीरीज़ द बैड्स ऑफ बॉलीवुड ने लोगों का दिल जीत लिया है, कुछ महीनों पहले ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ये सीरीज़ हर किसी को पसंद आ रही है, किसी ने उम्मीद नहीं की थी आर्यन खान इतनी कमाल की सीरीज़ बना पाएंगे.
शशि थरूर ने की आर्यन खान की सीरीज़ की तारीफ़
आर्यन खान की इस सीरीज़ को फैंस से लेकर बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों ने अच्छा रिस्पांस मिला है, वहीं अब द बैड्स ऑफ बॉलीवुड पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का रिएक्शन सामने आया है, शशि थरूर ने जमकर आर्यन खान की सीरीज़ की तारीफ़ की है.
‘मेरे लिए सबसे अच्छी चीजों में से एक साबित हुई है’
शशि थरुर ने अपने X एकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट करके आर्यन खान की तारीफ़ की है और इस सीरीज़ को काफी शानदार बताया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं पिछले दो दिनों से सर्दी-जुकाम से जूझ रहा था, जिसके चलते कई कार्यक्रम रद्द करने पड़े. इस दौरान मेरी बहन स्मिता थरूर और स्टाफ ने मुझे आराम करने और नेटफ्लिक्स इंडिया (Netflix India) पर आई यह नई सीरीज देखने की सलाह दी. यह मेरे लिए अब तक की सबसे अच्छी चीजों में से एक साबित हुई है, बिल्कुल ओटीटी गोल्ड.”
‘मैं तारीफ के लिए शब्द नहीं ढूंढ पा रहा हूं’
शशि थरूर ने आगे कहा, अभी-अभी आर्यन खान की बतौर निर्देशक पहली फ़िल्म, "द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड" देखकर खत्म की, और मैं तारीफ के लिए शब्द नहीं ढूंढ पा रहा हूं. आपको अपनी ओर खींचने में वक़्त लगता है, लेकिन फिर आप पूरी तरह से इसकी गिरफ़्त में आ जाते हैं! लेखन धारदार है, निर्देशन बेबाक है, और इस व्यंग्य की निडरता बॉलीवुड को बिल्कुल वैसी ही चाहिए थी. एक प्रतिभाशाली, अक्सर मज़ेदार, कभी-कभी भावुक, और ग्लैमर से परे हमेशा बेबाक नज़र, हर सिनेमाई क्लिच को धारदार हाज़िरजवाबी के साथ पेश करती है और अंदरूनी चुटकुलों की एक श्रृंखला जो दर्शकों को अभिनय और पर्दे के पीछे की कहानी से रूबरू कराती है.”
‘आपको बहुत गर्व होना चाहिए’
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “सात सम्मोहक एपिसोड एक सच्ची कहानी कहने की शक्ति के आगमन का प्रतीक हैं. आर्यन खान, शाबाश—आपने एक मास्टरपीस पेश कया है द बैड्स ऑफ बॉलीवुड शानदार है. शाहरुख एक पिता की ओर से दूसरे पिता के लिए, मैं कहना चाहूँगा आपको बहुत गर्व होना चाहिए! जरूरदेखें”
सीरीज़ की दमदार कास्ट और केमियो
इस सीरीज की सबसे खास बात इसकी स्टार कास्ट है. इसमें बॉबी देओल के साथ लक्ष्य, साहेर बम्बा, मनोज पाहवा, करण जौहर, मोना सिंह, मनीष चौधरी, राघव जुयाल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली और गौतमी कपूर जैसे एक्टर्स नजर आए हैं. इतनी बड़ी और टैलेंटेड स्टार कास्ट देखकर फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं. वहीं सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर, इमरान हाशमी, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, समेत कई बड़ी बॉलीवुड हस्तियों ने भी कैमियो किया है.
बैड्स ऑफ बॉलीवुड का आएगा दूसरा पार्ट
इस सीरीज़ को आर्यन की माँ गौरी खान और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. बॉनी जैन और अक्षत वर्मा इसके एक्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं.
बताया जा रहा है कि इस सीरीज़ को जो रिस्पांस मिला है, उसके बाद से ऐसी खबरें हैं कि आर्यन खान जल्द ही इसका पार्ट 2 लेकर आने वाले हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement