सड़क पर थी बड़े परिवार की एक्ट्रेस, दिनदहाड़े प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा शख्स, अब छलका दर्द
सोहा अली खान ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है, सोहा ने बताया कि उन्हें एक शख्स दिनदहाड़े पब्लिक प्लेस में अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा. एक्ट्रेस ने बताया है कि कैसे लोकसभा ट्रांसपोर्ट से सफ़र करने वालों को हर रोज़ इस तरह की चीजों का सामना करना पड़ता है.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान अक्सर ही चर्चाओं में बनी रहती हैं. कभी वो अपनी फिल्मों के चलते सुर्खियों में आ जाती हैं. तो कभी वो फिटनेस और हेल्दी लाइफ स्टाइल से जुड़ी वीडियोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है.
सोहा के साथ दिन दहाड़े हुई बद्तमीजी
वहीं अब एक्ट्रेस ने उनके साथ हुई एक भयानक घटाने के बारे में खुलासा किया है, जिसे जानने के बाद पूरी इंडस्ट्री के होश उड़ गए हैं, दरअसल एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि जब वो इटली में थीं, तब उन्हें एक शख्स दिनदहाड़े पब्लिक प्लेस में अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने लगा. सोहा अली खान ने बताया है कि कैसे लोकसभा ट्रांसपोर्ट से सफ़र करने वालों को हर रोज़ इस तरह की चीजों का सामना करना पड़ता है.
‘इटली में मेरे साथ दिनदहाड़े…’
हाल ही में सोहा अली खान ने एक वेबसाइट से बातचीत में इस मामले को लेकर बात की. एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी पब्लिक प्लेस में खुलेआम फ़्लैश किया गया है. इसके जवाब में सोहा अली खान ने कहा, "हां, इटली में मेरे साथ ऐसा हुआ था. असल में यह सब अक्सर होता रहता है. लेकिन दिनदहाड़े? हां...
उनका इरादा क्या होता है? मुझे समझ में नहीं आता. पता नहीं उनके दिमाग में क्या चलता है.”
‘इटली में लोकल ट्रांसपोर्ट में ये घटनाएं आम हैं’
सोहा ने आगे बताया कि ये सब उनके साथ एक पब्लिक प्लेस पर हुआ था. जब एक शख्स ने दिनदहाड़े उन्हें अपना प्राइवेट पार्ट दिखाना शुरु कर दिया. एक्ट्रेस ने ये भी बताया की वो कुछ सेकंड के लिए हैरान रह गईं थी. सोहा ने ये भी बताया की इटली में लोकल ट्रांसपोर्ट से सफ़र करने वाले लोग ऐसे अनुभवों का अक्सर सामना करते हैं. वहां इस तरह की घटनाएं आम है और कई लोग रोजाना ऐसी परेशानियों से जूझते हैं. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो अपने अधिकारों के बारे में जानती हैं और बोलने से नहीं डरती हैं.
कास्टिंग काउच पर क्या बोलीं सोहा?
वहीं इस दौरान सोहा ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच को लेकर सवाल पूछा गया तो इस पर भी एक्ट्रेस ने खुलकर बात की. भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए एक्ट्रेस ने बताया, "मेरे पास ये खास चीज है कि मैं एक इंडस्ट्री फैमिली से हूं, कहीं ना कहीं शायद इसी वजह से मैं बच गई. सबको लगा कि सैफ हैं, शर्मिला जी हैं. शायद इसी वजह से. लेकिन मुझे सच में ऐसा कोई अनुभव नहीं हुआ. इसके लिए भगवान का शुक्र है"
सोहा ने किन फिल्मों में किया काम?
बात करें सोहा अली खान के वर्क फ़्रंट कि तो एक्ट्रेस ने साल 2004 में फिल्म दिल मांगे मोर से ब़ॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में शाहिद कपूर और आयशा टाकिया के साथ नज़र आई थी. इसके अलावा वो शादी नंबर 1, रंग दे बसंती, खोया खोया चाँद, मुंबई मेरी जान, तुम मिले, साहेब बीबी और गैंगस्टर 3 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं, उन्होंने आमिर खान, इरफ़ान और संजय दत्त जैसे स्टार्स के साथ काम किया है.
छोरी 2 में नज़र आई थी सोहा
इस साल सोहा अली खान की फिल्म छोरी 2 में नज़र आई थी. फिल्म में उन्होंने दासी मां का किरदार निभाया था. फिल्म मे नुसरत भरूचा, गशमीर महाजनी और सौरभ गोयल भी अहम रोल में नज़र आए थे. विशाल फुरिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म को 11 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम पर किया था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement