Advertisement

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Teaser: रणवीर सिंह की धोती में प्रभास का पौधा... रोमांस-कॉमेडी से भरपूर होगी वरुण-जान्हवी की फिल्म

वरूण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जोकि फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

 इस साल की मोस्ट अवेडिट अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' काफी दिनों से चर्चाओं में बनी हुई है. वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें कॉमेडी और रोमांस का जबरदस्त तड़का देखने को मिल रहा है. 

 ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का टीजर रिलीज

धर्मा प्रोडक्सन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीजर रिलीज किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "चार लोग, दो दिल तोड़ने वाले, एक शादी. फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का टीजर रिलीज हो गया है. ये 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.”

फिल्म के टीज़र में क्या कहा?

1 मिनट के टीजर की शुरुआत वरुण धवन के मस्ती भरे अंदाज से होती है, जहां वह बाहुबली अवतार में नजर आते हैं. वरुण मजेदार अंदाज में पूछते हैं, "मैं बाहुबली लग रहा हूं ना?" जवाब में एक किरदार कहता है, "रणवीर सिंह की धोती में प्रभास का पौधा लग रहा है!" इसके बाद पुराना बॉलीवुड गाना 'तुझे लागे ना नजरियां' की धुन बजती है, और रोहित सराफ स्टाइल में हेलिकॉप्टर से उतरते हैं. टीजर में जान्हवी कपूर और अन्य किरदारों की झलक भी दिखाई गई है, जो कहानी में ट्विस्ट लाता है. वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी स्क्रीन पर दिखती है और टीजर का खत्म होता है. 

टीजर देख क्या बोले लोग?

फिल्म  ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का टीजर देखकर फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं. लोगों को वरूण और जान्हवी की फिल्म का टीज़र काफी पसंद आया है. एक यूजर ने लिखा, “मजा आ गया टीज़र देख कर.”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, Finally VD is back in comedy, After main tera hero, humpty Sharma ki dulhaniya, badri ki dulhaniya. 

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, Aaahhhh cannot freaking wait for this

वहीं एक और यूजर ने लिखा, Janhvi Kapoor looking fire in the teaser

फिल्म में दिखेगी दमदार स्टाकास्ट 

फिल्म शानदार रोमांस और हंसी का वादा करती है. टीजर देखकर साफ है कि यह फिल्म दर्शकों को हंसी, प्यार और मनोरंजन का जबरदस्त डोज देगी. शशांक खेतान के डायरेक्शन  में बनी फिल्म में जान्हवी और वरुण के अलावा अक्षय ओबेरॉय, रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा और मनीष पॉल भी अहम किरदार में हैं. 

बवाल में दिख चुके हैं वरुण और जान्हवी 

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में एक बार फिर वरुण और जान्हवी स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे. इससे पहले दोनों ने साल 2023 में आई फिल्म 'बवाल' में साथ काम किया था. 

कांतारा चैप्टर 1 से होगी वरूण धवन की टक्कर

बता दें, फिल्म की रिलीज डेट पर कई बार बदलाव किए गए हैं, लेकिन अब ये 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.  दिलचस्प बात यह है कि 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' अब बॉक्स ऑफिस पर 'कांतारा: अ लीजेंड - चैप्टर 1' और हर्षवर्धन राणे की अभिनीत फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' से टक्कर लेगी. इन तीनों ही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफ़िस पर ज़ोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की ब़ॉक्स ऑफ़िस पर किस फिल्म का डंका बजता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →