Advertisement

Squid Game 3 Final Trailer रिलीज: इस बार का खेल है सबसे खतरनाक और डरावना!

नेटफ्लिक्स की सबसे चर्चित सीरीज स्क्विड गेम के सीजन 3 का फाइनल ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. इस बार खेल और भी ज्यादा खतरनाक, थ्रिलिंग और भावनात्मक होने वाला है.

15 Jun, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
09:29 AM )
Squid Game 3 Final Trailer रिलीज: इस बार का खेल है सबसे खतरनाक और डरावना!
Netflix

दुनियाभर में तहलका मचाने वाली साउथ कोरियन सीरीज Squid Game एक बार फिर चर्चा में है. पहले सीजन ने जहां बेमिसाल लोकप्रियता हासिल की थी, वहीं दूसरा सीजन थोड़ी मिली-जुली प्रतिक्रिया के साथ सामने आया. अब, फैंस को जिस घड़ी का बेसब्री से इंतजार था — Squid Game Season 3  वो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाला है.

ट्रेलर ने मचाई हलचल

नेटफ्लिक्स ने स्क्विड गेम के तीसरे सीजन का फाइनल ट्रेलर हाल ही में जारी किया, जिसने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. ट्रेलर में फिर से दिखता है पुराना चेहरा  गी-हुन (ली जंग जे), जो अब इस जानलेवा खेल को हमेशा के लिए खत्म करने के मिशन पर है. उसका आमना-सामना होगा फ्रंट मैन (ली ब्युंग हुन) से, जो इस पूरी खेल व्यवस्था को संचालित करता है.

इस बार खेल होगा और भी खतरनाक

टीजर और ट्रेलर से साफ है कि सीजन 3 में दांव और भी बड़े होंगे, खेल पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक और मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण दिखाई देगा. क्रिएटर्स ने न केवल स्टोरीलाइन को ट्विस्ट किया है, बल्कि विजुअल्स, बैकग्राउंड स्कोर और इमोशनल एंगल्स को भी और गहराई दी है.

कब रिलीज होगा Squid Game Season 3?

नेटफ्लिक्स ने फाइनल ट्रेलर के साथ रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी है.Squid Game Season 3 का प्रीमियर 27 जून 2025 को किया जाएगा.ये सीरीज एक्सक्लूसिव तौर पर Netflix OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगी.

फैंस की प्रतिक्रिया
पहले दो सीजन के अनुभव के बाद फैंस इस बार काफी उम्मीदें लेकर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, खासकर उस मोड़ पर जब गी-हुन फ्रंट मैन को चुनौती देता नजर आता है. कई यूजर्स ने कमेंट किया कि, “अब असली गेम शुरू होगा!”

यह भी पढ़ें

बता दें Squid Game 3 सिर्फ एक सीजन नहीं, बल्कि उस कहानी की वापसी है जिसने ग्लोबल ऑडियंस को कोरियन ड्रामा का दीवाना बना दिया.अगर आपने पहले के सीजन नहीं देखे हैं, तो अब सही वक्त है इस गेम में कूदने का क्योंकि इस बार मुकाबला बहुत बड़ा है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें