श्रद्धा कपूर को सेट पर लगी चोट, अमिताभ बच्चन के नाती से भिड़ेंगे कार्तिक आर्यन, रणबीर के फैसले से लटकी रामायाण पार्ट 2
TOP 10 Bollywood News: देखिए मनोरंजन से जुड़ी आज की 10 बड़ी खबरें…..
Follow Us:
आज बॉलीवुड में क्या कुछ खास रहा, चलिए जानते हैं और बताते हैं आपको मनोरंजन से जुड़ी 10 बड़ी खबरें.
रणबीर के फैसले से रामायण पार्ट 2 पर पड़ेगा असर!
रणबीर कपूर अपनी फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. जल्द ही रामायण पार्ट 2 की शूटिंग शुरु होने वाली है, लेकिन रणबीर कपूर के एक फैसले ने पूरा खेल ही बदल दिया है. दरअसल रामायण के अलावा भी एक्टर अपनी दूसरी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. रणबीर, संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड व़ॉर की शूटिंग में बिजी हैं. ये फिल्म साल 2026 में रामायण पार्ट 1 से पहले रिलीज़ होगी. ऐसे में एक्टर इस फिल्म को पूरा करने में लगे हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ़ नितेश तिवारी रामायण के दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरु करना चाहते हैं, लेकिन फ़िलहाल फिल्म की शूटिंग रणबीर की वजह से शुरु नहीं हो पा रही है. एक्टर ने फैसला लिया है कि वो पहले लव एंड व़ॉर का शूट पूरा करेंगे. उसके बाद ही रामायण पार्ट 2 की शूटिंग शुरु करेंगे. रणबीर के इस फैसले की वजह से रामायण पार्ट 2 की रिलीज डेट बदल सकती है, फ़िलहाल इसे दीवाली 2027 पर रिलीज़ करने का फैसला लिया गया है. लेकिन अब लगता है फिल्म की रिलीज़ डेट बदली जा सकती है.
बिग बॉस 19 से बाहर हुए ये सदस्य
बिग बॉस 19 का फिनाले जैसे-जैसे पास आ रहा है, फैंस में शो के विनर का नाम जानने के लिए उत्साह बढ़ता जा रहा है. शो का विनर क़ौन होगा इसका खुलासा 7 दिसंबर को ग्रेंड फिनाले के दिन हो जाएगा. लेकिन फ़िलहाल शो से एक और सदस्य की छुट्टी हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हफ्ते बिग बॉस 19 के घर से बेघर होने के लिए दो कंटेस्टेंट मालती चाहत और कुनिका सदानंद को सबसे कम वोट मिले हैं. बिग बॉस से जुड़ी अपडेट देने वाले वाले पेज द खबरी ने बताया है कि इस हफ्ते कुनिका शो से बेघर हो गई हैं. ख़ास बात ये है कि पहले हफ्ते से ही कुनिका को सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माना जा रहा था. उनकी पॉपुलैरिटी भी जबरदस्त है, ऐसे में उनके घर से बेघर होने की ख़बर उनके चाहने वालों को हैरान कर रही है. वो भी तब जब शो के फिनाले में महज़ दो हफ्ते बचे हैं. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बिग बॉस सीज़न 19 की ट्रॉफी किसके हाथ लगती है.
कैसा रहा बॉक्स ऑफ़िस पर 120 बहादुर Vs मस्ती 4 का हाल?
फरहान अख़्तर की फिल्म 120 बहादुर और रितेश देशमुख की फिल्म मस्ती 4 थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई हैं, दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर धीमी शुरुआत की है, लेकिन फरहान अख़्तर की 120 बहादुर, मस्ती 4 पर भारी पड़ती दिख रही है, दरअसल 120 बहादुर ने बॉक्स ऑफ़िस पर दो दिनों में 6.25 करोड़ की कमाई की है, वही मस्ती 4 ने दो दिनों में 5.50 करोड़ का बिज़नेस किया है. बॉक्स ऑफ़िस की इस टक्कर में फरहान अख़्तर आगे चल रहे हैं, देशभक्ति से ओत प्रोत ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है, Critics ने भी इस फिल्म को अच्छे रिव्यू दिए हैं. फिल्म में फरहान के अलावा राशि खन्ना, अंकित सिवाच, विवान भटेना भी अहम रोल में नज़र आए हैं. वहीं बात करें मस्ती 4 की तो ये एक एडल्ट कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासानी की तिकड़ी के अलावा रूही सिंह, एलनाज़ नोरौजी, श्रेया शर्मा, अरशद वारसी नरगिस फखरी और तुषार कपूर जैसे कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं.
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का टीजर हुआ रिलीज
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया है. टीजर में कार्तिक और अनन्या पांडे का जबरदस्त रोमांस दिख रहा है और फैंस फिल्म के अतरंगी डॉयलॉग से काफी खुश हैं. क्रिसमस पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का टीजर भले ही छोटा है, लेकिन छोटे से टीजर में ही कार्तिक और अनन्या की धमाकेदार केमिस्ट्री देखी जा रही है. टीजर की शुरुआत में ही कार्तिक अतरंगी डायलॉग कहते हैं, 'मलाइका से लेकर मलाला तक, उर्फी से लेकर कमला तक, कोई भी इस मामाज बॉय को हाथ से ना जाने दें.’ वहीं अनन्या को साल 2025 में 90 के दशक का पवित्र प्यार चाहिए. कार्तिक बिल्कुल उसके उलट हैं, अब देखना होगा कि दोनों की जोड़ी कैसे जमेगी. इस फिल्म को समीर विद्वांस ने डायरेक्ट किया है, जबकि करण जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
श्रद्धा कपूर को सेट पर लगी चोट
श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी नई फिल्म ईथा की शूटिंग में बिजी हैं. ये फिल्म मशहूर लावणी डांसर और तमाशा कलाकार विठाबाई भाऊ नारायणगांवकर की बायोपिक है. सुनने में आ रहा है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान श्रद्धा के बाएं पैर की एक उंगली में फ्रैक्चर हो गया है, उन्हें ये चोट उस समय लगी ,जब वो लावणी डांस का एक सीन शूट कर रही थी. बताया जा रहा है की श्रद्धा ने युवा विठाबाई का रोल निभाने के लिए 15 किलो वजन बढ़ाया था. डांस के एक स्टेप में उन्होंने सारा वजन बाएं पैर पर डाल दिया और उनका बैलेंस बिगड़ गया, जिससे उन्हें चोट लगी. श्रद्धा की चोट के बाद लक्ष्मण उतेकर ने नासिक का शूटिंग शेड्यूल कैंसिल कर दिया है. हालांकि ये भी दावा किया जा रहा है कि श्रद्धा कपूर चाहती थी कि समय बर्बाद ना हो, इसीलिए उन्होंने सुझाव दिया कि जिन सीन में मूवमेंट नहीं हैं. उन्हें मुंबई में शूट किया जा सकता है. अब दो हफ्ते बाद, पूरी तरह से ठीक होने के बाद एक्ट्रेस दोबारा शूटिंग शुरु करेंगी. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ रणदीप हुड्डा अहम रोल में नज़र आएंगे. फिल्म को लक्ष्मण उतेकर डायरेक्ट कर रहे हैं.
दिल्ली ब्लास्ट-पहलगाम हमले पर शाहरुख का बयान
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान हाल ही में ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 में पहुंचे थे. ये कार्यक्रम मुंबई में आयोजित हुआ था. इस दौरान शाहरुख खान ने 26/11, पहलगाम आतंकी हमला और हाल ही में दिल्ली बम ब्लास्ट के शहीदों के लिए भावुक स्पीच दी और शांति का संदेश दिया है. शाहरुख खान ने कहा, '26/11, पहलगाम आतंकी हमला और हाल ही में हुए दिल्ली ब्लास्ट में अपने प्राणों की आहूति देने वाले बेगुनाह लोगों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि और इन हमलों में शहादत पाने वाले हमारे वीर सुरक्षाकर्मियों को मेरा सादर नमन. आज देश के बहादुर सिपाहियों और जवानों के लिए मुझे कहा गया ये चार लाइनें कहना, जो बहुत खूबसूरत हैं. जब कोई तुमसे पूछे कि तुम क्या करते हो, तो सीना ठोक कर कहना मैं देश की रक्षा करता हूं. पूछे अगर कोई कितना कमा लेते हो? तो हल्के से मुस्कुराकर कहना 140 करोड़ लोगों की दुआएं कमा लेता हूं. और अगर मुड़कर फिर भी तुमसे पूछे कभी डर नहीं लगता? तो आंख में आंख डालकर कहना जो हम पर हमला करते हैं, उन्हें लगता है.
दिल्ली की बिगड़ती हवा पर कृति सेनन ने जताई चिंता
दिल्ली की बिगड़ती हवा एक बार फिर से चर्चा में है, इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपनी आवाज़ उठाई है. दरअसल हाल ही में कृति अपनी फिल्म तेरे इश्क में के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची थीं. इस दौरान एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान एक्ट्रेस ने प्रदूषण पर खुलकर अपनी चिंता ज़ाहिर की है. एक्ट्रेस ने कहा मुझे नहीं लगता कि कुछ भी कहने से कोई मदद मिलेगी. प्रदूषण बद से बदतर होता जा रहा है. कुछ तो करना ही होगा, नहीं तो एक समय ऐसा आएगा जब हम एक-दूसरे को अपने बगल में खड़े भी नहीं देख पाएंगे. बता दें कि कृति सेनन दिल्ली की रहने वाली है, वो बचपन से ही दिल्ली के मौसम और हवा से वाक़िफ़ हैं. बात करें एक्ट्रेस की फिल्म तेरे इश्क में की तो इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्टर धनुष नज़र आएंगे. आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 28 नवंबर को रिलीज़ होगी.
Munna Bhai MBBS बनेंगे कार्तिक आर्यन!
कार्तिक आर्यन लगातार अपनी नई फिल्मों को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जाने माने प्रोड्यूस महावीर जैन और डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा मिलकर कार्तिक के साथ एक हाई-कॉन्सेप्ट कॉमेडी फिल्म लेकर आने वाले हैं, ये फिल्म संजय दत्त की मुन्ना भाई और लगे रहो मुन्ना भाई जैसी ही होगी. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि महावीर और मृगदीप को कार्तिक के साथ फिल्म नागजिला पर काम करके बहुत मजा आया है.यही वजह है की अपनी नई फिल्म के लिए उन्होंने कार्तिक को ही साइन करने का मन बनाया है.
बॉक्स ऑफ़िस पर भिड़ेंगे कार्तिक आर्यन-अगस्त्य नंदा
कार्तिक आर्यन बॉक्स ऑफ़िस पर अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा से भिड़ने वाले हैं, दरअसल 25 दिसंबर को कार्तिक और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तरा तू मेरी’ रिलीज हो रही है, जो कि एक रोमांटिक क़ॉमेडी फिल्म है. इसी दिन अगस्त्य नंदा की फिल्म इक्कीस भी रिलीज़ हो रही है, जो की देशभक्ति से ओतप्रोत होने वाली है. इस फिल्म में अगस्त्य नंदा सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के रोल मे नज़र आएंगे. जो भारत के एक बहादुर अधिकारी थे, जिन्हें 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अदम्य साहस दिखाने के लिए मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था. देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर किस फिल्म का डंका बजता है.
रणबीर-दीपिका फिर दिखेंगे साथ
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी 10 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर नज़र आने वाली हैं, आखिरी बार दोनों साल 2015 में फिल्म तमाशा में नज़र आए थे. वहीं अब सुनने में आ रहा है कि ये शानदार जोड़ी एक बार फिर से दिखाई देने वाली हैं, हाल ही में एक फैन ने कई फिल्म मेकर्स से अपील की थी की वो रणबीर और दीपिका को फिर से एक साथ किसी फिल्म में साइन करें, अब दीपिका ने फैन के पोस्ट पर लाइक किया है, जिसके बाद से माना जा रहा है कि दीपिका ने हिंट दिया है की वो और रणबीर कपूर जल्द ही किसी फिल्म में दिखाई दे सकते हैं, रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका, रणबीर की फिल्म लव एंड वॉर में दिखाई दे सकती हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement