Advertisement

Shahrukh ने जर्मनी में रोती हुई फैन को लगाया गले, दिल छू लेने वाला VIDEO वायरल

Germany में एक इमोशनल मोमेंट में Shahrukh Khan ने अपनी फैन को गले लगाया और कहा 'God Bless You'. फैन की आंखों में आंसू देखकर उनका रिएक्शन दिल जीत लेने वाला था. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

29 Apr, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:24 PM )
Shahrukh ने जर्मनी में रोती हुई फैन को लगाया गले, दिल छू लेने वाला VIDEO वायरल
शाहरुख खान सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि करोड़ों दिलों की धड़कन हैं. भारत हो या विदेश, उनका जादू हर जगह चलता है. किंग खान की फैन फॉलोइंग केवल बॉक्स ऑफिस तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके हाव-भाव, हंबलनेस और फैंस के लिए प्यार उन्हें सच में 'सुपरस्टार' बनाता है. हाल ही में जर्मनी की एक महिला फैन के साथ हुई मुलाकात ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि शाहरुख सिर्फ एक्टिंग के ही नहीं, बल्कि दिल के भी बादशाह हैं.

एक यादगार मुलाकात जिसने बना दी जिंदगी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, जर्मनी की एक फीमेल फैन शाहरुख से हुई मुलाकात को याद करते हुए इमोशनल हो जाती है. उसके आंसू ये बयां करते हैं कि ये सिर्फ एक स्टार से मिलने का पल नहीं था, बल्कि एक सपना पूरा होने जैसा एहसास था. वीडियो में वो कहती है,
"हमने कर दिखाया... मैं बस वहां थी, और अचानक उनके बॉडीगार्ड नजर आए. मैंने अपने भाइयों से कहा, ‘वो देखो, उनका बॉडीगार्ड है!’ पहले तो उन्होंने हमें मना किया कि कोई तस्वीर मत लो, लेकिन मैंने हिम्मत कर के कहा, ‘प्लीज, हमें एक हग चाहिए.’ और फिर... उन्होंने हमें गले लगा लिया...”

वो फैन बताती है कि शाहरुख ने खुद देखा कि वो रो रही थी, और बड़े ही प्यार से उसके सिर पर हाथ रखकर कहा – "God bless you."
उनके इस छोटे से इशारे ने उस लड़की की पूरी दुनिया बदल दी. वो कहती है, “मैं कभी नहीं भूलूंगी कि उन्होंने मुझसे पूछा – 'तुम कहां से हो?' वो कुछ पलों के लिए हमारे साथ थे, पर वो पल मेरी पूरी ज़िंदगी का सबसे खास लम्हा बन गया है.”

शाहरुख खान की सादगी ने फिर जीता दिल

इस वीडियो में शाहरुख को काले ओवरकोट में देखा गया, और उनके साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी मौजूद थीं. उनके लुक से लेकर उनके व्यवहार तक, सब कुछ इतना शालीन और खास था कि फैन बार-बार यही कहती रही – “वो इंसान असल में उतने ही अच्छे हैं, जितना हम स्क्रीन पर देखते हैं.”

मेट गाला 2025 में दिख सकते हैं किंग खान?

बता दें शाहरुख खान के जर्मनी में होने की वजह को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वह Met Gala 2025 में अपने डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं. हालांकि, इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. अगर ऐसा होता है, तो शाहरुख एक बार फिर इंटरनेशनल लेवल पर भारत का नाम रोशन करेंगे.

शाहरुख खान का नाम भले ही ‘बॉलीवुड के किंग’ के तौर पर लिया जाता हो, लेकिन असल में वह हर दिल के राजा हैं. चाहे वो मन्नत के बाहर खड़े हजारों फैंस हों, या किसी दूसरे देश में बेसब्री से मिलने की ख्वाहिश रखने वाली कोई लड़की – शाहरुख हर किसी को एक सी मोहब्बत देते हैं.उनकी इसी हंबलनेस ने उन्हें सिर्फ एक सुपरस्टार नहीं, बल्कि एक आइकन बना दिया है.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें