शाहरुख खान बने दुनिया के सबसे अमीर एक्टर, टॉम क्रूज से टेलर स्विफ्ट तक सबको छोड़ा पीछे, जानिए कितनी है नेट वर्थ
शाहरुख खान भारत के ही नहीं, दुनिया के सबसे अमीर एक्टर भी बन गए हैं. एम3एम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, शाहरुख खान आधिकारिक तौर पर अरबपति क्लब में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कई हॉलीवुड स्टार्स को पछाड़ दिया है.
Follow Us:
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान आधिकारिक रूप से अरबपति की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. फिल्म उद्योग में 33 साल बिताने के बाद उनकी कुल संपत्ति अब 1.4 अरब डॉलर (12,490 करोड़ रुपए) है. बुधवार को जारी हुई 'हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025' से इस बात का खुलासा हुआ है.
शाहरुख ने इन हॉलीवुड स्टार्स को पछाड़ा
किंग खान अब भारत के सबसे अमीर अभिनेता ही नहीं, दुनिया के सबसे अमीर एक्टर भी बन गए हैं. एम3एम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 के अनुसार, शाहरुख खान आधिकारिक तौर पर अरबपति क्लब में शामिल हो गए हैं. उनकी संपत्ति टेलर स्विफ्ट (1.3 बिलियन डॉलर), अर्नोल्ड श्वार्जनेगर (1.2 बिलियन डॉलर), जेरी सीनफील्ड (1.2 बिलियन डॉलर) और सेलेना गोमेज (720 मिलियन डॉलर) सहित कई अंतरराष्ट्रीय सेलेब्स से अधिक हो गई है.
दुनिया के सबसे अमीर स्टार्स की लिस्ट
वहीं एक्स अकाउंट पर CineHub ने दुनिया के 10 सबसे आमिर एक्टर की जानकरी दी है. शाहरुख ने टेलर स्विफ्ट से लेकर टॉम क्रूज़, समेत कई बड़ी विदेशी हस्तियों को मात दे दी है.
1:Shah Rukh Khan – $1.4B
2.Taylor Swift – $1.3B
3. Arnold Schwarzenegger – $1.2B
4. Jerry Seinfeld – $1.2B
5. Tyler Perry – $1.1B
6. Dwayne Johnson – $1.0B
7. Kim Kardashian – $1.0B
8. Oprah Winfrey – $980M
9. Tom Cruise – $870M
10 George Clooney – $800M
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के मालिक हैं शाहरुख
शाहरुख खान की नेट वर्थ को बढ़ाने में उनके प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट का हाथ है. इसकी स्थापना 2002 में हुई थी, जिसने 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'रईस' और ‘जवान’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं. यह सिर्फ फिल्में ही नहीं बनाती, बल्कि यह कंपनी फिल्मों के लिए वीएफएक्स, डिस्ट्रीब्यूशन और कंटेंट राइट्स को भी संभालती है. इस तरह यह भारतीय मनोरंजन उद्योग की बहुत बड़ी खिलाड़ी साबित हुई है.
IPL टीम के को-ओनर भी हैं शाहरुख
इसके अलावा शाहरुख खान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की एक फ्रेंचाइजी, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के को-ओनर भी हैं.
शाहरुख ने कहां-कहां निवेश किया है?
शाहरुख के पास मुंबई में मन्नत नाम का आलीशान बंगला है, अलीबाग में एक फार्महाउस और लंदन और दुबई में कुछ अपार्टमेंट हैं. यह सब भी उनकी संपत्ति में शामिल है. इन सबके साथ ही उन्होंने कई अन्य व्यवसायों में भी भारी निवेश कर रखा है. इनके जरिए भी उनकी तगड़ी कमाई होती है.
इंडिया के 5 सबसे अमीर सितारे
भारतीय सेलेब्स की बात करें तो इस सूची में भी जहां शाहरुख खान 12,490 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ पहले नंबर पर हैं, वहीं एक्ट्रेस जूही चावला और उनका परिवार दूसरे नंबर पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 7,790 करोड़ रुपए बताई गई है. तीसरे नंबर पर हैं ऋतिक रोशन, जिनकी कुल संपत्ति 2,160 करोड़ रुपए है. चौथे पायदान पर 1,880 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ करण जौहर हैं और पांचवें नंबर पर अमिताभ बच्चन हैं. बिग बी की कुल संपत्ति 1,630 करोड़ रुपए बताई गई है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement