केदारनाथ धाम पहुंची सारा अली खान, महादेव की भक्ति में दिखीं लीन, बर्दाश्त नहीं कर पाए कट्टरपंथी
सारा अली खान को बाबा केदारनाथ के दर्शन करने की वजह से ट्रोल किया है, सारा अली खान को भोलेनाथ की भक्ति करता देख कट्टर पंथी एक बार फिर से बौखला गए हैं. दरअसल सारा हाल ही में केदारनाथ घाम पहुंची थी. एक्ट्रेस ने बाबा के दर्शन किए. उन्होंने अपनी इस आध्यात्मिक ट्रिप की कुछ ख़ूबसूरत फ़ोटोज़ और वीडियो फैंस के साथ शेयर की है.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली ख़ान अक्सर ही मंदिर जाने की वजह से कट्टर पंथियों के निशाने पर आ जाती हैं. सारा सैफ़ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं. एक्ट्रेस मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती हैं, हालाँकि वो सभी धर्मों में विश्वास रखती हैं. एक्ट्रेस अगर मंदिर में जाकर माथा टेकती हैं तो दरगाह जाकर भी चादर चढ़ाती हैं. लेकिन उसके बाद भी कुछ कट्टर पंथी एक्ट्रेस को ट्रोल करने का एक भी मौक़ा नहीं छोड़ते हैं.
केदारनाथ के दर्शन करने पहुंची सारा अली खान
अब सारा अली खान को बाबा केदारनाथ के दर्शन करने की वजह से ट्रोल किया है, सारा अली खान को भोलेनाथ की भक्ति करता देख कट्टर पंथी एक बार फिर से बौखला गए हैं. दरअसल सारा हाल ही में केदारनाथ घाम पहुंची थी. एक्ट्रेस ने बाबा के दर्शन किए. उन्होंने अपनी इस आध्यात्मिक ट्रिप की कुछ ख़ूबसूरत फ़ोटोज़ और वीडियोज फैंस के साथ शेयर की है. जिसमें वो मंदिर के बाहर पोज देती नज़र आ रही हैं.
वहीं एक फोटो में वो पहाड़ों के बीच सनसेट का लुत्फ उठाते हुए और लोकल लोगों के साथ मुस्कुराते हुए पोज देते नज़र आ रही हैं. कुछ तस्वीरों और वीडियो में वो लोकल खाने का मजा भी लेती दिख रही हैं.
सारा ने शेयर की ख़ूबसूरत फ़ोटोज़-वीडियोज
सारा ने ट्रिप की फ़ोटोज़ और वीडियोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, कैप्शन में, “जय श्री केदार दुनिया की एकमात्र ऐसी जगह जो पूरी तरह से जानी-पहचानी लगती है और आज भी मुझे हर बार हैरान और हैरान कर देती है. सिर्फ शुक्रिया. मुझे वो सब कुछ देने के लिए धन्यवाद जो मेरे पास है और मुझे वो सब कुछ बनाने के लिए जो मैं हूं.”
सारा अली खान पर भड़के लोग
सारा अली खान भोलेनाथ की बहुत बड़ी भक्त हैं, यही वजह है की वो शिव की इतनी भक्ति करती हैं, अब सारा के ट्रिप की फोटोज देखकर जहां लोग एक्ट्रेस की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं, वहीं कुछ कट्टरपंथी सारा अली ख़ान को केदारनाथ धाम में देख भड़क गए हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं, कुछ लोग एक्ट्रेस को निशाने पर लेते हुए कह रहे हैं कि उन्हें अपना नाम बदल लेना चाहिए, वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि वो अपने नाम के पीछे से अली खान हटा दें. एक यूजर ने लिखा, “Gahmndi ladke”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “Kuch na bas name se ali khan hata le”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “Remove the khan from your name.”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “Hindi fame chaiye ab isyy”
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “Astagfirullah”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “Drama on the peak”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “Please change your name to a Hindu name if your going to workship idols”
हर साल केदारनाथ धाम जाती हैं सारा
तो देखा आपने लोग सारा अली खान को इस कदर ट्रोल कर रहे हैं, बता दें कि ये पहली बार नहीं है , जब सारा अली खान को ट्रोल किया गया हो, इससे पहले भी वो कई बार मंदिर जाने की वजह से ट्रोल हो चुकी हैं. ये पहली बार नहीं है जब सारा केदारनाथ यात्रा करने गईं थी, पिछले साल अक्टूबर में भी केदारनाथ मंदिर गई थीं. एक्ट्रेस हर साल केदारनाथ के दर्शन आती हैं, हालांकि कुछ लोग फिर भी उन्हें ट्रोल करने से पीछे नहीं हटते हैं.
किस फिल्म से बॉलीवुड में किया था डेब्यू
बता दें कि सारा अली खान ने साल 2018 में फ़िल्म केदारनाथ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फ़िल्म में सारा अली खान के साथ सुशांत सिंह राजपूत अहम रोल में नज़र आए थे. इस फ़िल्म को काफ़ी पसंद किया गया था. अभिषेक कपूर के डायरेक्शन में बनी ये फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी.
सारा की अपकमिंग फिल्में
बात करें सारा अली खान के वर्क फ़्रंट की तो हाल ही में एक्ट्रेस आदित्य राय कपूर के साथ मेट्रो इन दिनों में नज़र आई थी. इसके अलावा एक्ट्रेस आयुष्मान खुराना के साथ पति पत्नी और वो दो में कॉमेडी करती दिखाई देंगी. सारा एक्टर के साथ पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली हैं. इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म वन में दिखाई देंगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement