Advertisement

पवन कल्याण की ‘OG’ का दुनियाभर में बजा डंका, तोड़े कई फिल्मों के रिकॉर्ड, देखते रह गए सब

पवन कल्याण की फिल्म दे कॉल हिम ओजी ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफ़िस पर इतिहास सच दिया है. फिल्म ने चार दिनों में दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सभी को हैरान कर दिया है, साथ ही फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं.

पवन कल्याण की फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. इस फिल्म की रिलीज के बाद से दर्शकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ती ही जा रही है, यही वजह है कि फिल्म ने कम समय में ही जबरदस्त कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है. खास बात यह है कि यह फिल्म न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है.   

ओजी ने प्रीमियर से बटोरे कितने करोड़?

महज चार दिनों में इस फिल्म की कमाई ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. ओजी का बुधवार की शाम को प्रीमियर हुआ था उससे फिल्म ने 20.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस दिन फिल्म देखने के लिए थियेटर में जबरदस्त भीड़ देखने को मिली, जिससे दर्शकों की उत्सुकता का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

भारत में ‘ओजी’ ने कितने करोड़ कमाए?

पहले  दिन भी 'ओजी' की कमाई में जबरदस्त उछाल आया और लगभग 63.75 करोड़ रुपए का बिजनेस किया.  यह कमाई दर्शाती है कि फिल्म की कहानी और पवन कल्याण के अभिनय ने दर्शकों को कितना प्रभावित किया है. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई, लेकिन स्थिरता के साथ फिल्म ने 18.45 करोड़ का कलेक्शन किया. तीसरे दिन फिल्म ने करीब 18.05 करोड़ रुपए की कमाई की. वहीं चौथे दिन फिल्म ने 18.04 का कारोबार किया था. इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक कुल 140.1 करोड़ की कमाई की है. 

‘ओजी’ ने दुनिया भर में कितने करोड़ कमाए?

फिल्म ने भारत में 168 करोड़ का Gross कलेक्शन किया है. इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ओजी' ने महज चार दिनों में दुनिया भर में 230 करोड़ का Gross कलेक्शन किया है.  

‘ओजी’ ने इन फिल्मों को चटाई धूल

इसका मतलब है कि सिर्फ़ चार दिनों में, ओजी ने गंगूबाई काठियावाड़ी (₹210 करोड़), 83 (₹193 करोड़), गेम चेंजर (₹200 करोड़) और गुंटूर करम (₹182 करोड़) जैसी कुछ बड़ी रिलीज़ के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है. अब फिल्म कितनी आगे जा पाती है, ये इस बात पर निर्भर करता है कि पहले सोमवार को इसके कलेक्शन में कितनी बड़ी गिरावट आती है. 

इन फिल्मों पर भारी पड़ी ‘ओजी’

'ओजी' की इस कमाई ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं, जिनमें अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 3', तेजा सज्जा की 'मिराय', और तमिल फिल्म 'मधारसी' जैसी सफल फिल्मों के रिकॉर्ड शामिल हैं. जहां ये फिल्में भी काफी हिट रही थीं, वहीं 'ओजी' ने चार दिनों के भीतर उनसे कहीं ज्यादा कमाई कर अपने प्रदर्शन का लोहा मनवा लिया है. यह फिल्म तेलुगु सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

इमरान हाशमी ने तेलुगू इंडस्ट्री में किया डेब्यू

बता दें कि पवन कल्याण की फिल्म ओजी से बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने तेलुगू इंडस्ट्री में कदम रखा है और उनकी डेब्यू फिल्म शानदार साबित हुई है. इमरान हाश्मी में फिल्म में विलेन का रोल निभाया है, उनके अभिनय की जमकर तारीक हो रही है. 

फिल्म की दमदार स्टारकास्ट

बता दें कि इस फिल्म में पवन कल्याण एक गैंगस्टर ओजी की भूमिका में हैं, जो दस साल के लापता होने के बाद 1993 में मुंबई लौटता है और अपने प्रतिद्वंद्वी ओमी भाऊ यानि इमरान हाशमी से भिड़ जाता है. इस फिल्म में पवन और इमरान हाश्मी के अलावा  प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, श्रीया रेड्डी और प्रकाश राज भी अहम रोल में नजर आए हैं. सुजीत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को डी. वी. वी. दानय्या ने प्रोड्यूस किया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE