Advertisement

पवन कल्याण की आंधी में उड़ा बॉलीवुड-साउथ, ‘OG’ ने पहले दिन रचा इतिहास, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड

पवन कल्याण की फिल्म 'दे कॉल हिम ओजी' ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफ़िस पर इतिहास सच दिया है. फिल्म ने पहले दिन इतनी कमाई कर डाली है, जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं होगा. इतना ही नहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

साउथ के पॉवर स्टार पवन कल्याण की फिल्मों का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार करते हैं, अब एक्टर की फिल्म दे कॉल हिम ओजी थियेटर्स पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म से काफी उम्मीदें लगाई जा रही थीं, जिनपर ये पूरी तरह से खरी उतरी है. 
 
पवन कल्याण ने रचा इतिहास 
 
पवन कल्याण की फिल्म दे कॉल हिम ओजी ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफ़िस पर इतिहास सच दिया है. फिल्म ने पहले दिन इतनी कमाई कर डाली है, जिसके बारे में किसी ने सोचा नहीं होगा. इस फिल्म को लेकर इंडियन मार्केट के साथ साथ ओवरसीज मार्केट में भी गजब का क्रेज देखने को मिल रहा हैं. ‘ओजी'  एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसने अपनी दमदार कहानी और पावरफुल अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. 
 
‘OG’ ने पहले दिन कमाए कितने करोड़?
 
कोईमोई के मुताबिक, 'दे कॉल हिम ओजी' ने रिलीज के पहले दिन से ही तहलका मचा दिया. पवन कल्याण के फैंस के बीच इस फिल्म का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर लगभग 90 करोड़ रुपए का बिजनेस किया, जो कि इस साल की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मानी जा रही है.  फिल्म का बुधवार की शाम को प्रीमियर हुआ था उससे फिल्म ने 20.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं पहले दिन 70 करोड़ कमाए थे. दोनों आंकड़ों को जोड़ दिया जाए तो फ़िल्म ने पहले दिन 91 करोड़ की कमाई कर ली है. 
 
 
2025 की सबसे बड़ी ओपनर बनी ‘OG’
 
 इसके साथ ही इस फिल्म ने रजनीकांत की ब्लॉकबस्टर 'कुली' के पहले दिन के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. जिसने पहले दिन 60 करोड़ की कमाई की थी.  इतना ही पवन कल्याण ने इस साल रिलीज़ हुईं तमाम साउथ और  बॉलीवुड की फिल्मों को धूल चटा दी है, छावा से लेकर सैयारा, वॉर 2 से लेकर हाउसफुल 5 सभी मात खा गईं हैं. 
 
पवन कल्याण ने शाहरुख- प्रभास को चटाई धूल
 
बता दें कि जहां दे कॉल हिम ओजी इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन गई है. वहीं दूसरी तरफ़ ये फिल्म भारतीय सिनेमा की सातवी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है, इस मामले में पवन कल्याण ने शाहरुख की जवान, जूनियर एनटीआरकी देवरा, प्रभास की साहो और आदिपुरुष को भी पीछे छोड़ दिया है. चलिए दिखाते हैं आपको भारतीय सिनेमा में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्मों की लिस्ट 
 
भारतीय सिनेमा में सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्में 
 
1 Pushpa 2: 179.25 crores
2 RRR: 134 crores
3 Baahubali 2: 121 crores
4 KGF: Chapter 2: 116 crores
5 Kalki 2898 AD: 93 crores
6 Salaar: 92 crores
7 They Call Him OG: 91 crores
8 Adipurush : 89 crores
9 Saaho: 88 crores
10 Devara: 83 crores
11: Jawan: 75 Crore
 
 
इमरान हाशमी ने तेलुगू इंडस्ट्री में किया डेब्यू
 
बता दें कि पवन कल्याण की फिल्म ओजी से बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने तेलुगू इंडस्ट्री में कदम रखा है और उनकी डेब्यू फिल्म शानदार साबित हुई है. इमरान हाश्मी में फिल्म में विलेन का रोल निभाया है, उनके अभिनय की जमकर तारीक हो रही है. 
 
फिल्म की दमदार स्टारकास्ट
 
बता दें कि इस फिल्म में पवन कल्याण एक गैंगस्टर ओजी की भूमिका में हैं, जो दस साल के लापता होने के बाद 1993 में मुंबई लौटता है और अपने प्रतिद्वंद्वी ओमी भाऊ यानि इमरान हाशमी से भिड़ जाता है. इस फिल्म में पवन और इमरान हाश्मी के अलावा  प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, श्रीया रेड्डी और प्रकाश राज भी अहम रोल में नजर आए हैं. सुजीत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को डी. वी. वी. दानय्या ने प्रोड्यूस किया है

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE