Rahul Gandhi पर Paresh Rawal ने दिया ऐसा बयान, लोगों ने भी मज़ाक़ बना दिया!
देश और दुनिया से जुड़े मुद्दों पर परेश रावल अपनी प्रतिक्रिया अक्सर देते ही रहते हैं।वहीं अब परेश रावल ने कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर कमेंट पर कुछ ऐसा कह दिया है ,जिसकी वजह से एक्टर चर्चा में आ गए हैं।
Follow Us:
बॉलीवुड एक्टर और पूर्व सांसद परेश रावल हमेशा ही अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं। हर मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखने वाले परेश रावल सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहते हैं। परेश रावल बड़ी ही बेबाक़ी से अपने विचार रखते हैं।देश और दुनिया से जुड़े मुद्दों पर परेश रावल अपनी प्रतिक्रिया अक्सर देते ही रहते हैं।
राहुल गांधी पर ये क्या बोल गए परेश रावल ?
वहीं अब परेश रावल ने कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर कमेंट पर कुछ ऐसा कह दिया है ,जिसकी वजह से एक्टर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल X पर एक Zaffar नाम के यूज़र ने राहुल गांधी के साथ एक गधे की तस्वीर शेरय की थी और उसके साथ एक सवाल पूछा था । इस यूज़र ने पूछा था की -क्या इस तस्वीर से गधे को हटा सकते हैं।
वहीं इस यूज़र के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए हुए परेश रावल ने लिखा था - आपका मतलब है फ्रेम खाली करना है?"
लोगों ने उड़ाई राहुल गांधी की खिल्ली!
अब सोशल मीडिया पर परेश रावल का ये बयान काफ़ी वायरल हो रहा है। जिस तरह से परेश रावल ने ये बयान दिया है उसके बाद से ही ये चर्चाएँ हो रही हैं की क्या एक्टर ने राहुल गांधी की तुलना गधे से कर दी है। लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं, जहां कुछ लोग परेश रावल को इस बयान की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। वहीं एक बड़ा तबका परेश रावल के पोस्ट को सही बताते हुए राहुल गांधी का ही मज़ाक़ उड़ा दिया है। एक यूज़र ने लिखा - आप इन दिनों फुल फॉर्म में हैं सर
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा - ऐसे बेइज्जती कोन करता है भाई
इसके अलावा एक और यूज़र ने लिखा - Wah ji wah
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा - हे भगवान सर, आपने उसका दिन बना दिया
वहीं एक और यूजर ने लिखा - हाहा..अच्छा है सर।
तो देखा आपने लोग किस क़दर परेश रावल के पोस्ट पर राहुल गांधी के ही मज़े ले रहे हैं। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब परेश रावल ने राहुल गांधी को निशाने पर लिया हो। इससे पहले भी वो कई बार राहुल गांधी के बयानों पर टिप्पणी कर चुके हैं। कुछ महीनों पहले राहुल गांधी ने संसद में हिंदू धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद परेश रावल ने जमकर उनकी लताड़ लगाई थी ।
परेश रावल का वर्क फ़्रंट
बात करें परेश रावल के वर्क फ़्रंट की तो एक्टर सालों से अपनी एक्टिंग से ज़रिए लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं। परेश रावल ने विलेन से लेकर कॉमेडियन रोल्स में लोगों का दिल जीता है । जल्द ही एक्टर कई फ़िल्मों में नज़र आने वाले हैं। परेश सवाल वेलकम टू जंगल, हेरा फेरी 3, बद्तमीज गिल, थामा, द ताज स्टोरी, भूत बंगला जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।
वैसे जिस तरह से राहुल गांधी के लिए गधे शब्द का इस्तमेाल किया गया है वो पुरी तरह से ग़लत है हम इसका समर्थन नहीं करते हैं, क्योंकि वो लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं , वो विपक्ष के नेता हैं ऐेसे में उनके लिए इस तरह के शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए ।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement