Advertisement

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: फिर 'तुलसी’ बनकर लौटीं स्मृति ईरानी, बोलीं- मैं फुल-टाइम पॉलिटिशियन, पार्ट-टाइम एक्ट्रेस हूं

स्मृति ईरानी एक बार फिर से ‘तुलसी’ के किरदार में नज़र आने वाली हैं, शो का प्रोमो देखकर फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. वहीं हाल ही में स्मृति ईरानी ने एक्टिंग की दुनिया में कमबैक करने में बड़ा बयान दिया है.

09 Jul, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
06:29 AM )
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: फिर 'तुलसी’ बनकर लौटीं स्मृति ईरानी, बोलीं- मैं फुल-टाइम पॉलिटिशियन, पार्ट-टाइम एक्ट्रेस हूं

टीवी पर सालों तक राज़ करने के बाद राजनीति में कदम रखने वाली स्मृति ईरानी एक बार फिर छोटे पर्दे पर तुलसी विरानी बनकर दोबारा धमाल मचाने आ रही हैं, काफी दिनों से क्योंकि सास भी कभी बहू थी का सीज़न 2 चर्चाओं में बना हुआ है, अब फाइनली शो का प्रोमो जारी कर दिया गया है, जिसमें  स्मृति ईरानी एक बार फिर से तुलसी  के किरदार में नज़र आ रही हैं, शो का प्रोमो देखकर फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. 

‘मैं फुल-टाइम पॉलिटिशियन, पार्ट-टाइम एक्ट्रेस हूं’
वहीं हाल ही में स्मृति ईरानी ने एक्टिंग में कमबैक करने में बड़ा बयान दिया है. एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया है कि वो पार्ट टाइम एक्टर और फुल टाइम प़ॉलिटिशयन हैं. एक्ट्रेस ने इस शो को अपना साइड प्रोजेक्ट बताया है. 

एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में स्मृति ईरानी ने कहा, “क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक साइड प्रोजेक्ट है. ज्यादातर कंज्यूमर के लिए ये प्रोजेक्ट एक व्यक्ति नहीं है. ये हमेशा एक्टर्स का एक समूह होता है, जो एकसाथ आते हैं. राइटर्स का ग्रुप एकसाथ आता है. मैं उन लोगों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर फेस हूं, लेकिन मैं फुल पॉलिटिशियन हूं और पार्ट टाइम एक्टर हूं. जैसे कई पॉलिटिशियन पार्ट टाइम वकील, पार्ट टाइम टीचर या पार्ट टाइम जर्नलिस्ट होते हैं. मैं बस ये सब एकसाथ कर रही हूं, जिसे समझ पाना मुश्किल है. मैं बस स्पॉटलाइट में रहने वाली हूं.” 

‘डेड स्लॉट को हमने प्राइम टाइम बनाया’
वहीं स्मृति ईरानी ने आलोचना पर भी करारा जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने कहा, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि आलोचना क्रिएटिव या इन्फॉर्म्ड नहीं होती है. शो ने 25 साल पहले मैरिटल रेप के बारे में बात की थी. शो ने 25 साल पहले एडल्ट साक्षारता के बारे में बात की थी. शो ने 25 साल पहले इच्छामृत्यु के बारे में बात की थी. वे ऐसे मुद्दे थे, जिन्हें मेनस्ट्रीम सिनेमा ने छुआ तक नहीं था और हमने इसे टीवी स्लॉट में कमर्शियली रूप से किया, जो परिवार के देखने के लिए था. ये समझने की जरूरत है कि 25 साल तक वेतन समानता नाम की कोई चीज नहीं थी. हम वेतन समानता लाए, जहां किसी की टैलेंट या लिंग नहीं तय करता कि किसी को कितना पेमेंट किया जाएगा. एकता कपूर को 10:30 का स्लॉट दिया गया था, जो एक डेड स्लॉट था और हमने प्राइम टाइम बनाया.” 

कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही शूटिंग!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो की शूटिंग सख्त सुरक्षा के बीच हो रही है. स्मृति ईरानी ने Z+ सिक्योरिटी के बीच शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक सेट पर सभी के फ़ोन टेप किए जा रहे है. ताकि कोई जानकारी लीक ना हो सकें. स्मृति ईरानी के अलावा सिर्फ एकता कपूर और अमर उपाध्याय को ही सेट पर फ़ोन इस्तेमाल करने की इजाज़त है. हालांकि उसके बाद भी सेट से फोटो लीक हो गई है.

शो में होंगे नई पीढ़ी के लीड एक्टर्स!
इस रीबूट में नई पीढ़ी को भी प्रमुखता दी जा रही है. शो में 'तुलसी' यानी मेन लीड का रोल एक्ट्रेस शगुन शर्मा प्ले करने वाली हैं जिनका शो में नाम परी होने वाला है. उनके साथ एक्टर रोहित सुचांती और अमन गांधी भी लीड रोल्स प्ले करेंगे. इनके अलावा पुरानी कास्ट में से स्मृति ईरानी के अलावा एक्टर अमर उपाध्याय और हितेन तेजवानी भी शामिल हैं. बाकी सीरियल की पूरी कास्ट नई होने वाली है.
एकता कपूर इस बार शो को एक लिमिटेड एपिसोड सीरीज के तौर पर ला रही हैं, जिससे हर एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे. फैमिली ड्रामा, रिश्तों की पेचीदगियां और इमोशनल करंट सब कुछ एक परफेक्ट बैलेंस के साथ पेश किया जाएगा.

इस दिन टीवी पर दस्तक देगा शो!
माना जा रहा है कि ये रीबूट सिर्फ टेलीविजन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी इसे स्ट्रीम किया जाएगा. ये कदम नई जनरेशन के व्यूअर्स को जोड़ने के लिए बेहद अहम होगा. ये शो 29 जून से  10:30 बजे से स्टार प्लस पर  onair किया जाएगा. जबसे शो का प्रोमो जारी हुआ है, तभी से दर्शक इसे लेकर काफी उत्हासित दिख रहे हैं. 

टीवी पर राज करता था ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’!
बता दें कि एकता कपूर  का सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी का पहला सीज़न साल 2000 में लॉन्च किया गया था और साल 2008 तक ये शो बेहद ही सक्सेसफुली चला था. इस शो ने सालों तक टीवी पर राज किया था और टीआरपी चार्ट्स में भी ये टॉप पर बना रहता था. शो में सास बहू का ड्रामा लोगों को इस कदर पसंद आता था की लोग इसके हर एपिसोड को देखने के लिए काफी बेकरार रहते थे. वहीं अब क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के ज़रिए एकता कपूर एक बार फिर से स्मृति ईरानी संग धमाल मचाने आ रही हैं. 

तुलसी के किरदार में घर -घर में फेमस हुईं स्मृति ईरानी!
स्मृति ईरानी का किरदार तुलसी विरानी टीवी इंडस्ट्री के आइकॉनिक किरदारों में से एक है. इस किरदार को टीवी पर खूब प्यार मिला है. तुलसी विरानी बनकर स्मृति ईरानी घर घर में फेमस हों गई थी.  इस किरदार से लोगों का जुड़ाव कुछ ऐसा था की जब जब टीवी पर तुलसी के आंसू छलकते थे तो देश की जनता भी उन्हें देकर रो पड़ती थी. खबरों की माने तो दूसरे सीज़न की शुरुआत उसी सीन से होगी जिसमें तुलसी विरानी अपने परिवार को इंट्रोड्यूस कराती हैं. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की स्मृति ईरानी और एकता कपूर का ये शो लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाता है या नहीं. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें