Advertisement

‘बिंदी नहीं लगाऊंगी, हिजाब पहनूंगी’, दीपिका पादुकोण ने पहना हिजाब, भड़के फैंस का फूटा गुस्सा, बोले- बुर्का पहन लेती

दीपिका पादुकोण को सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल एक्ट्रेस का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो हिजाब पहने दिखाई दे ही हैं, एक्ट्रेस का ये अंदाज़ कुछ लोगों को रास नही आया है.

बॉलीवुड के स्टार कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं, वहीं हाल ही में दोनों ने आबू धाबी के लिए एक नया एड शूट किया है, जो कि इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

रणवीर-दीपिका के वीडियो पर बवाल

इस ऐड में दीपिका हिजाब पहने शेख जायद ग्रैंड मस्जिद के प्रति सम्मान दिखाती नजर आ रही हैं, वहीं वीडियो में रणवीर शेरवानी पहने दिखाई दे रहे हैं. और वो लंबी दाढ़ी वाले लुक में हैं. इस ऐड में दीपिका और रणवीर ने आबू धाबी की संस्कृति, इतिहास और विरासत की खूबसूरती को दर्शाया है. यू कहें कि आबू धाबी के टूरिज्म को प्रमोट किया है. 

रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Visit abu dhabi और दीपिका को टैग करते हुए वीडियो शेयर किया है. इसके साथ ही एक्टर ने केप्शन में लिखा, मेरा सुकून इन आबू धाबी. 

हिजाब पहनकर बुरी फंसी दीपिका 

अब दीपिका के इस हिजाब लुक की कुछ लोग तारीफ़ कर रहे हैं और रणवीर सिंह के साथ उनकी जोड़ी की खूब तारीफ़ कर रहे हैं. हालांकि कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया है. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि जिस एक्साइटमेंट और खुशी से रणवीर और दीपिका, विदेशी संस्कृति को प्रमोट कर रहे हैं. अगर वही जोश भारत की संस्कृति को बढ़ावा देने में दिखाते तो ज्यादा सही होता. वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस के हिजाब पहनने पर सवाल खड़े रहे हैं. 

दीपिका पादुकोण पर भड़के लोग 

अब दीपिका को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, लोग जमकर उनके ख़िलाफ़ नाराजगी ज़ाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “Kabhi apne India ke liye kisi Mandir ke liye yeh sab nahi kiya..Abu Dhabi me Hijaab pehan rahi hai..”

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “बॉलीवुड वालों से थक गए हैं. वे सब इस्लामिक देशों में क्यों नहीं चले जाते?”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “Burqa pehen leti”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “itna kam bharat ke liye karte yahi log to bharat desh kafi aage nikal jata.”

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “दीपिका निश्चित रूप से अपना होश खो बैठीं.”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “पैसे के लिए कोई भी धर्म अपना सकते हैं, बस!! मुझे इसमें पैसे और व्यापार के अलावा कोई और प्यारी बात नहीं दिखती, बेचारे.”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, Bindi nahi lagaungi lekin hijab zarur pehnungi.

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “दीपिका एक बार वहां माई चॉइस के बोल कर बिना हिजाब के जाकर बतायें.”

तो देखा आपने हिजाब में एक्ट्रेस को देखकर लोग किस कदर अपना गुस्सा निकाल कर रहे हैं. साथ ही कुछ लोग इन्हें नसीहत दे रहे हैं कि कभी अपने धर्म को भी प्रमोट कर लिया करो. हालांकि दीपिका और रणवीर ने इस विवाद पर फ़िलहाल कोई बयान नहीं दिया है. 

कब हुई थी दोनों की शादी?

बता दें कि रणवीर और दीपिका ने सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 मे शादी की थी. वहीं साल 2024 सितंबर में दीपिका ने बेबी गर्ल को जन्म दिया था. जिसका नाम दुआ है. 

किन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं रणवीर-दीपिका

रणवीर और दीपिका ने साथ में कई फिल्मों में किया है, सबसे पहले दोनों साल 2013 में रामलीला नाम की फिल्म में दिखाई दिए थे. इसके बाद साल 2015 में दोनों बाजीराव मस्तानी में नज़र आए थे. वहीं साल 2018 में इन्होंने पद्मावत नाम की फिल्म में काम किया था. इतना ही नहीं इनकी जोड़ी सर्कस और 83 नाम की फिल्म में भी साथ दिखाई दे चुकी हैं. रियल लाइफ के साथ साथ बड़े पर्दे पर भी इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है. 

दीपिका का वर्क फ़्रंट 

बात करें दीपिका के वर्क फ़्रंट की तो जल्द ही वो शाहरुख खान के साथ फिल्म किंग में नज़र आएंगी, इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं, और ये फिल्म साल 2026 में रिलीज़ होगी. फिल्म में शाहरुख और दीपिका के साथ लंबी चौड़ी कास्ट नज़र आने वाली है. इसके अलावा दीपिका अल्लू अर्जुन के साथ भी एक एक्शन फिल्म कर रही हैं, जिसे एटली कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं हाल ही में दीपिका को कल्कि पार्ट 2 से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, इससे पहले वो स्पिरिट नाम की फिल्म से भी आउट हो चुकी हैं. 

रणवीर सिंग का वर्क फ़्रंट

बात करें रणवीर सिंग के वर्क फ़्रंट की तो वो दिसंबर में धुरंधर नाम की एक्शन फिल्म लेकर आने वाले है, फिल्म का टीज़र पहले ही लोगों को दीवाना बना चुका है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, और आर माधवन भी अहम रोल में नज़र आएंगे. इसके अलावा रणवीर के पास डॉन 3 भी है, जिसे फरहान अख़्तर डायरेक्ट करेंगे. फिल्म में कृति सेनन भी अहम रोल में नज़र आएंगी. इतना ही नहीं एक्टर Zombie पर बेस्ड एक फिल्म में भी नज़र आएंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE