Advertisement

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने अभिषेक बजाज की कैप्टेंसी पर उठाए सवाल, बसीर ने भी निकाली भड़ास!

बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट ने नए कप्तान अभिषेक बजाज की कैप्टेंसी पर सवाल उठाए हैं. इसी बीच, तान्या मित्तल ने उन्हें बहुत अच्छा एक्टर तक बता दिया है. बिग बॉस 19 का एक लेटेस्ट प्रोमो इंस्टाग्राम पर मेकर्स ने शेयर किया है. इसमें बिग बॉस अभिषेक बजाज की कैप्टेंसी पर कंटेस्टेंट की राय पूछते हैं.

'बिग बॉस 19' को शुरू हुए एक महीने से अधिक का समय हो गया है. इस शो में अब सभी कंटेस्टेंट का गेम खुलकर सामने आ रहा है. हाल ही में अमाल मलिक का असली चेहरा सबके सामने आया था.

 अभिषेक बजाज की कैप्टेंसी पर उठे सवाल

अब सभी कंटेस्टेंट ने नए कप्तान अभिषेक बजाज की कैप्टेंसी पर सवाल उठाए हैं. इसी बीच, तान्या मित्तल ने उन्हें बहुत अच्छा एक्टर तक बता दिया है. बिग बॉस 19' का एक लेटेस्ट प्रोमो इंस्टाग्राम पर मेकर्स ने शेयर किया है. इसमें बिग बॉस अभिषेक बजाज की कैप्टेंसी पर कंटेस्टेंट की राय पूछते हैं. 

वीडियो में कुणिका सदानंद कहती दिख रही हैं कि वह अभिषेक की कप्तानी से खुश हैं. इसके बाद अशनूर कौर उनकी बात से सहमत होते हुए कहती हैं, "कई जो मुद्दे बन सकते थे, उनको अभिषेक ने वहीं सुलझा दिया.”

बसीर अली-तान्या ने जताई आपत्ति 

इसके बाद कंटेस्टेंट बसीर अली ने अपनी आपत्ति जताते हुए कहा कि वह अशनूर, गौरव खन्ना और कुनिका की राय से सहमत नहीं हैं. उन्होंने कहा, “मुद्दों को उठते ही दबा देना कप्तानी नहीं है. वह घर के कप्तान बनने के काबिल नहीं है.”

इसके बाद तान्या मित्तल की बारी आती है. वो बिना किसी लाग-लपेट के अशनूर और अभिषेक पर निशाना साधते हुए कहती हैं, “मुझे लगा अशनूर की कप्तानी बहुत अच्छी थी, पर सात दिन अभिषेक ने बहुत अच्छी एक्टिंग की.”

वहीं, अमाल मलिक ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि क्या करना है और क्या कहना है, जिस पर बशीर ने अभिषेक को 'कठपुतली कप्तान' कहा. इस वीडियो से साफ पता चल रहा है कि अधिकतर घरवालों को अभिषेक की कप्तानी पर विश्वास नहीं है. 

इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये 6 सदस्य 

इस बार घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट पर तलवार लटकी हुई है. प्रणीत मोरे के साथ-साथ उनकी टीम के अन्य सदस्य अवेज दरबार, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी और नीलम गिरी नॉमिनेट हुए हैं. 


घर में मौजूद हैं 15 कंटेस्टेंट मौजूद

इस समय घर में 16 कंटेस्टेंट मौजूद हैं. इसमें बसीर अली, गौरव खन्ना, फरहाना, आवेज दरबार, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, अशनूर कौर,  अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी, शहबाज़, नीलम गिरी और मृदुल हैं. नेहल चुडासमा को बिग बॉस ने सीक्रेट रूम में भेज दिया है. 

इस हफ्ते कौन होगा बेघर

बता दें कि बिग बॉस सीज़न 19 के घर से फ़िलहाल दो लोगों की छुट्टी हो गई है, दरअसल शो से नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक बेघर हो चुकी हैं, दोनों कुछ ख़ास गेम नहीं खेल रही थी, जिसकी वजह से दर्शकों ने इन दोनों को सबसे कम वोट मिले थे, जिसके चलके शो से इनका सफ़र खत्म हो गया है. 

खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की प्रणीत मोरे, अवेज दरबार, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी और नीलम गिरी में से इस हफ्ते कौन बेघर होता है. फ़िलहाल प्रणीत मोरे और नीलम पर खतरे की घंटी लटकी हुई हैं, नॉमिनेटिड सदस्यों में से इन दोनों के बेघर होन का चांस ज्यादा लग रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE