Advertisement

Bigg Boss 19: फरहाना ने कीं बदतमीजी की हदें पार, कुनिका संग हुई जुबानी जंग, बोलीं- मैं अपने लेवल पर आई तो पूरा खानदान…

बिग बॉस सीजन 19 में जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है, शो के नए प्रोमो में फरहाना और कुनिका सदानंद के बीच जमकर जुबानी जंग देखी गई और प्रोमो सामने आने के बाद यूजर्स हैरान रह गए हैं

बिग बॉस-19 का ये सीजन फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. बाकी सीजन की तुलना में ये सीजन टीआरपी की रेस में भी बना हुआ है. शो में टास्क के दौरान हर बार किसी ना किसी के बीच लड़ाई देखी जाती रही है, लेकिन इस बार फरहाना भट्ट ने सारी हदें पार कर दी हैं. शो के नए प्रोमो में फरहाना और कुनिका सदानंद के बीच जमकर जुबानी जंग देखी गई और प्रोमो सामने आने के बाद यूजर्स हैरान रह गए हैं.

आपस में भिड़ीं फरहाना और कुनिका 

जियो हॉटस्टार ने शो के एपिसोड का नया प्रोमो जारी कर दिया है. प्रोमो में फरहाना और कुनिका सदानंद के बीच भयंकर लड़ाई देखी जा रही है. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि कुनिका बिग बॉस के सामने फरहाना को लेकर कह रही हैं कि सेल्फिशनेस की मूरत कल फरहाना को बनते देखा गया. जिसके बाद बाहर आकर फरहाना कुनिका से कहती है, ''आप मुझसे सीधा बात करें, मैं जो करना चाहूंगी...वो करूंगी, मेरी मर्जी….’’

फरहाना ने की बदतमीजी की हदें पार

जिसपर भड़कते हुए फरहाना कहती हैं, "अपनी फिल्मों में रखिए…मेरे सामने बकवास करने की जरूरत नहीं है...अशनूर और अभिषेक के तलने चाटने वाली..अगर मैं आपके लेवल पर आई तो वीकेंड पर आपका पूरा खानदान आएगा देखना. इस दौरान कुनिका जानबूझकर परेशान करने के लिए हाथ जोड़कर फरहाना को चिढ़ाने की कोशिश करती हैं और कहती हैं, "पॉटी माउथ...पॉटी माउथ..."

दीवाली से पहले बिग बॉस के घर में धमाका

सिर्फ प्रोमो में इतनी भयंकर लड़ाई दिखाई गई है तो पूरे  एपिसोड में दीवाली से पहले भी धमाके होने वाले हैं. जियो हॉटस्टार रियलिटी ने प्रोमो शेयर कर कैप्शन में लिखा- मामला कुछ ज्यादा ही बढ़ गया, जब फरहाना और कुनिका में तीखी बहस हुई.

वीकेंड का वार पर किस को पड़ेगी फटकार 

अब वीकेंड का वार पर सलमान खान कुनिका और फरहाना में किसकी क्लास लगाएंगे ये देखना दिलचस्प होगा, पिछली बार सलमान ने फरहाना को फटकार लगाई थी. सभी घरवालों के सामने सलमान ने फरहाना को इस कदर फटकारा था कि घर के बाकी लोग भी दंग रह गए थे. ऐसे मे इस वीकेंड का वार सलमान के गुस्से का शिकार दोनों में कौन बनेगा ये देखने वाली बात होगी. 

इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये 6 सदस्य

इस बार घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट पर तलवार लटकी हुई है. प्रणीत मोरे के साथ-साथ उनकी टीम के अन्य सदस्य अवेज दरबार, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी और नीलम गिरी नॉमिनेट हुए हैं.

घर में मौजूद हैं 15 कंटेस्टेंट मौजूद

इस समय घर में 16 कंटेस्टेंट मौजूद हैं. इसमें बसीर अली, गौरव खन्ना, फरहाना, आवेज दरबार, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, अशनूर कौर,  अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी, शहबाज़, नीलम गिरी और मृदुल हैं. नेहल चुडासमा को बिग बॉस ने सीक्रेट रूम में भेज दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE