Bigg Boss 19: 'गौहर खान उसे लेने...'Awez Darbar के बेघर होते ही भड़के Elvish Yadav, सोशल मीडिया पर भी मच रहा बवाल
बिग बॉस 19 के घर से आवेज दरबार का सफ़र ख़त्म हो गया है. एक महीने के अंदर ही शो से उनकी छुट्टी हो गई है. आवेज दरबार तगड़ी फैन-फॉलोइंग होने के बावजूद एलिमिनेशन से बच नहीं पाए. वहीं एब एल्विश यादव ने इसे लेकर अपनी नाराजगी ज़ाहिर की है.
Follow Us:
बिग बॉस सीजन 19 में इन दिनों जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है, शो से अब तक दो कंटेस्टेंट्स की छुट्टी हुई थी. वहीं अब सलमान के शो से तीसरा कंटेस्टेंट भी बेघर हो गया है.
शो से बेघर हुए आवेज दरबार
दरअसल बिग बॉस के घर से आवेज दरबार का सफ़र ख़त्म हो गया है. एक महीने के अंदर ही शो से उनकी छुट्टी हो गई है. आवेज दरबार तगड़ी फैन-फॉलोइंग होने के बावजूद एलिमिनेशन से बच नहीं पाए. उन्हें नॉमिनेट कंटेस्टेंट्स गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी, अशनूर कौर, प्रणित मोरे और नीलम गिरी में से सबसे कम वोट मिले थे, जिसके चलते वो शो से बेघर हो गए.
आवेज के बेघर होते ही भड़के एल्विश यादव
आवेज दरबार के एलिमिनेशन से जहां अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, नेहल, प्रणित मोरे और गौरव खन्ना काफी दुखी नज़र आए थे. वहीं बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव ने आवेज के बेघर होन पर अपनी नाराजगी ज़ाहिर की है.
‘ये बहुत अनफेयर है, मुझे ये सही नहीं लगा’
आवेज से शो से बेघर होते ही एल्विश यादव ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कहा, "अभी-अभी इवेंट खत्म हुआ और पता चला कि बिग बॉस से आवेज भाई बाहर हो गया है और गौहर आई थी उसे समझाने कि कैसे उसको ज्यादा दिखना है. क्या नहीं कर रहा, क्या गलत कर रहा है, क्या सही कर रहा है और उसी दिन उसको निकाल दिया तो मुझे ये थोड़ा अनफेयर लगा क्योंकि उसको ले जाने तो नहीं आई होगी. उसको समझाने आई थी तो उसको आगे तक रखना चाहिए था और वह बहुत अच्छा खेल रहा था. यह बहुत अनफेयर है. मुझे यह सही नहीं लगा.”
आवेज के बेघर होते ही भड़के लोग
आवेज दरबार के शो से बेघर होने के बाद से ही फैंस सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, लोग इस एलिमिनेशन को अनफेयर बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “Abhi awez ko gameplay karne keliye kaha aur ab evicted, unfair eviction.”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “Awez ke liye subscribscen liya tha ab uninstall karra hu hotstar.”
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “Unfair eviction Ek chance Milana chahiye tha after Gauhar Khan”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “Unfair eviction h ye to usko dubara bulao.”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “Awez ke vote neelam se jada the but awez ko hi kyu nikala bigg boss unfair eviction h yeh toh.”
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “Evict hi karna tha toh gauhar ko kyu bulaya???”
आवेज को समझाने शो पर आईं थी गौहर खान
बता दें कि आवेज दरबार को पिछले चार हफ्तों से सलमान खान समझा रहे थे की वो स्टैंड लें, लेकिन एक्टर की बात पर आवेज लगता है ध्यान नहीं दे रहे थे. वहीं इस हफ्ते वीकेंड का वार पर गौहर खान भी अपने देवर आवेज को समझाने आईं थी. लेकिन बीते एपिसोड में सलमान ने आवेज का नाम अनाउंस किया की वो शो से बेघर हो गए हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement