Advertisement

Bigg Boss 19: आवेज दरबार को नहीं मिले कम वोट, क्या परिवार ने करवाया शो से बाहर? सामने आई वजह

बिग बॉस 19 से आवेज दरबार बाहर हो गए हैं, शो से उनका बाहर होना किसी को रास नहीं आ रहा है, सोशल मीडिया पर फैंस उनके एविक्शन पर सवाल उठा रहे हैं, वहीं इस बीच कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है की उनके शो से बाहर होने के पीछे कम वोट्स नहीं बल्कि कोई और वजह है.

बिग बॉस 19 में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है, शो को शुरु हुए छठा हफ्ता शुरु हो गया है. अब तक शो से 3 कंटेस्टेंट की छुट्टी हो गई है. 

शो से बाहर हुए आवेज दरबार

दरअसल जहां पहले डबल एविक्शन में नतालिया और नगमा शो से बेघर हो गईं थी. वहीं अब आवेज दरबार शो से बाहर हो गए हैं. आवेज के शो से बाहर होने से पहले बीते शनिवार को वीकेंड का वार पर गौहर खान उन्हें वेकअप क़ॉल देती नज़र आईं थी. लेकिन रविवार को ही वो शो से आउट हो गए. 

क्या कम वोट की वजह से बाहर नहीं हुए आवेज?

शो में सलमान खान ने बताया था कि कम वोट मिलने की वजह से आवेज को शो से बाहर किया गया है. आवेज के फैंस को भी ये एविक्शन सही नहीं लग रहा. सोशल मीडिया पर मेकर्स को भी काफी ट्रोल किया जा रहा है, किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि आवेज शो से निकल गए हैं. फैंस उन्हें शो में वापस लाने की मांग कर रहे हैं. 

क्या इस वजह से शो से बाहर हुए आवेज?

वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि कम वोट नहीं बल्कि आवेज के परिवार ने ही उन्हें शो से बाहर निकलवाया है. इसके लिए उन्होंने मेकर्स को हर्जाना भी दिया है. और इसकी वजह उनकी एक्स गर्लफ़्रेंड शुभी जोशी की वाइल्ड कार्ड एंट्री बताई जा रही है. 

क्या आवेज की करवाई गई वॉलंटरी एग्जिट?

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि मेकर्स आवेज दरबार की एक्स गर्लफ़्रेंड शुभी जोशी को बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बिग बॉस 19 के घर में लाने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसके अलावा अमाल और बसीर अली ने भी आवेज की पर्सनल लाइफ पर काफी कमेंट किए, जिसके बाद काफी हंगामा भी हुआ था, आवेज शो में रोते हुए भी नज़र आए थे. ऐसे में कहा जा रहा है कि इस ड्रामे के बाद आवेज के परिवार ने कथित तौर पर उनकी वॉलंटरी एग्जिट कराई और इसके लिए मेकर्स को हर्जाना भी दिया है.

क्या शुभी के साथ रिलेशनशिप में थे आवेज?

बता दें कि एक इंटरव्यू में शुभी जोशी ने इस बात की पुष्टि की थी कि उनका और आवेज का पहले रिश्ता रहा है. इसके बाद खबरें आईं थी कि वो शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी ले सकती हैं. ऐसे में सुनने में आ रहा है कि आवेज का परिवार  नहीं चाहता था कि उनकी पर्सनल लाइफ का नेशनल टीवी पर तमाशा बनें. हालांकि इन खबरों को लेकर अभी तक बिग बॉस मेकर्स या आवेज और उनकी फैमिली की तरफ़ से कोई पुष्टि नहीं की गई है. 

गौहर ने देवर आवेज को दी थी वेकअप कॉल 

वीकेंड का वार पर गौहर खान ने अपने देवर आवेज को वेकअप कॉल देते हुए कहा था, "आपको यहां पर क्या हो रहा है, आवेज? अगर आप अपनी लड़ाई नहीं लड़ेंगे तो कौन लड़ेगा? आप बिल्कुल चुप हो, जहां पर असल में आपको बोलना चाहिए. अगर आप खुद में ही खोए रहेंगे तो इस शो में आपका कोई मौका नहीं मिलेगा जीतने का.”

शो में कितने कंटेस्टेंट है?

बता दें कि 'बिग बॉस' के घर से आवेज दरबार बाहर हो गए. उन्हें सबसे कम वोट मिले. उनके शो से बाहर निकलने के बाद 'बिग बॉस' के घर में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी ही रह गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE