Advertisement

Bigg Boss 19: ‘परवरिश पर मत जाओ’, अशनूर कौर ने फरहाना भट्ट को दी चेतावनी, दोनों के बीच हुई ज़ोरदार लड़ाई

बिग बॉस 19 में इन दिनों जमकर ड्रामा देखने को मिल रहा है, वहीं शो के नए प्रोमो में बिग बॉस सभी लोगों को असेंबली हॉल में आने को कहते हैं. इसके बाद वो घर की कप्तान फरहाना को सभी कंटेस्टेंट की घर में रहने की काबिलियत को रैंक करने को कहते हैं. इस दौरान फरहाना और अशनूर के बीच ज़ोरदार बहस देखने को मिलती है.

 रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के नए एपिसोड में कंटेस्टेंट अशनूर कौर और फरहाना भट्ट के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली. शो के नए प्रोमो में इसकी झलक देखने को मिली है. मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसे शेयर किया है. इसमें बिग बॉस सभी लोगों को असेंबली हॉल में आने को कहते हैं. इसके बाद वो घर की कप्तान फरहाना को सभी कंटेस्टेंट की घर में रहने की काबिलियत को रैंक करने को कहते हैं. 

गौरव-मृदुल पर क्या बोलीं फरहाना 

कंटेस्टेंट गौरव खन्ना के बारे में बात करते हुए फरहाना ने कहा, "जीके, अपने शब्दों को जुबान पर लाएं जो भी आप सोचते हों.” फिर उन्होंने मृदुल के बारे में बात की और कहा, "मृदुल का इस घर में आने का मकसद है कुछ किए बगैर ही आगे बढ़ जाना.”

अनशूर- फरहाना में हुआ झगड़ा!

लेकिन जब उन्होंने अशनूर के बारे में अपनी राय दी, तो दोनों में तीखी बहस हो गई. फरहाना ने कहा, "अशनूर, तुम सबसे ज्यादा पाखंडी हो.”इस पर अशनूर ने जवाब दिया, "पाखंडी आप हैं, मैं नहीं.” फिर फरहाना कहती हैं, "मेरी परवरिश आपकी तरह नहीं है.” फिर गुस्से में अशनूर फरहाना को चेतावनी देते हुए कहती हैं, "परवरिश पर तो जाओ ही मत…"

इसके बाद फरहाना उन्हें नकली कहती हैं. इसके जवाब में अशनूर कहती हैं कि उन्हें पता है कि वो नकली नहीं हैं और वह अपने इस फैसले के साथ खड़ी हैं. 

क्या फरहाना जानबूझकर लड़ रहीं?

ये बहस कितनी आगे जाती है यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा. वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि फरहाना जानबूझकर उनसे लड़ रही हैं ताकि शो से अशनूर कौर को बाहर किया जा सके. इस शो को सलमान खान होस्ट करते हैं.

बिग बॉस 19 में कितने कंटेस्टेंट?

बता दें कि 'बिग बॉस' के घर से आवेज दरबार बाहर हो गए. उन्हें सबसे कम वोट मिले. उनके शो से बाहर निकलने के बाद 'बिग बॉस' के घर में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी ही रह गए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE