Advertisement

Baaghi 4 X Review: टाइदर श्रॉफ-संजय दत्त की भिड़ंत देख फैंस ने दिए ज़ोरदार रिएक्शन, बोले- ओह भाई साहब ये क्या बना दिया

बागी 4 के रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे लेकर अपना रिस्पॉन्स देना शुरु कर दिया है, टाइगर श्रॉफ की बागी 4 को दर्शकों की तरफ़ मिक्ड रिएक्शन मिल रहे हैं.

टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की एक्शन फिल्म बागी 4 का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है, जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तभी से दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए बेताब थे. अब फाइनली बागी 4 थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है. 

बागी 4 देख क्या बोले लोग? 

फिल्म के रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे लेकर अपना रिस्पॉन्स देना शुरु कर दिया है, टाइगर श्रॉफ की बागी 4 को दर्शकों की तरफ़ मिक्ड रिएक्शन मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “Baaghi4 एक बेहतरीन ब्लॉकबस्टर है! TigerShroff ने ज़बरदस्त भावनाओं के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है. SanjayDutt ने नकारात्मक किरदार में कमाल का अभिनय किया है - गहन, शक्तिशाली और अविस्मरणीय.ज़रूर देखें,”

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, “मजा तो आ रहा है बहुत अच्छा.”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “Baaghi4 का पहला भाग रिव्यू.Tiger Shroff का धमाकेदार परिचय.एक्शन सीक्वेंस = रोंगटे खड़े कर देने वाले. गाने जोश बढ़ाते हैं. इंटरवल ब्लॉक = सीटी बजाने लायक. कुल मिलाकर: एक दमदार दूसरे भाग के लिए एक मनोरंजक सेटअप!”

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “फर्स्ट हाफ स्लो है, प्लॉट सेट करने में समय लग गया है...लेकिन सेकेंड हाफ की शुरुआत अच्छी लग रही है, इमोशन और एक्शन का आगाज हो चुका है... आइए देखते हैं फिल्म का क्लाइमेक्स ऊपर जाता है या नहीं.”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “Baaghi4 हिंसक, जोरदार, अतिरंजित और एक्शन दर्शकों के लिए बनाई गई है... यदि आप यथार्थवाद की बजाय सीटियां और तालियां चाहते हैं तो यह आपकी फिल्म है... यह बताना होगा कि #TigerShroff का समर्पण और शारीरिक प्रयास हर स्टंट में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है.!!”

वहीं एक और यूजर ने लिखा, “Baaghi4Review का पहला भाग  औसत से भी कम. TigerShroff का Ronnie के रूप में एक्शन और इमोशनल सीन्स बहुत अच्छे हैं. HarnaazSandhu का आत्मविश्वास से भरा डेब्यू. SonamBajwa ShreyasTalpade बेकार कई हिस्सों में बहुत सारे अनावश्यक गाने और उबाऊ पटकथा.”

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, Baaghi4 ओह भाई साहब ये क्या बना दिया भाई  1000 करोड़ लोड हो रहा है... पैसा वसूल मूवी है भाई.

तो देखा आपने बागी 4 को लेकर दर्शक दो धड़ों में बट गए हैं, जहां कुछ लोगों को ये फिल्म पसंद आ रही है, वहीं कुछ इसे लेकर बोरिंग और एवरेज बता दिया है. 

टाइगर श्रॉफ-संजय दत्त के बीच हुई ज़ोरदार भिड़ंत 

बागी 4 में टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त के बीच ज़ोरदार भिड़ंत देखने को मिल रही है. फिल्म में दोनों के दूसरे की जान के दुश्मन बने हैं, फिल्म में टाइगर का ख़तरनाक अंदाज और संजय दत्त का ख़ूँख़ार खलनायक वाला अवतार देखने लायक है, फिल्म में इतना ख़ून खराबा है की कुछ लोगों ने इस फिल्म की तुलना रणबीर कपूर की एनिमल से कर दी है. 

बागी 4 से हरनाज कौर संधू ने किया डेब्यू

बता दें कि इस फिल्म के ज़रिए मिस यूनिवर्स का टाइटल जीत चुकीं हरनाज कौर संधू ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है, टाइगर श्रॉफ के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद की जा रही है, उनके डेब्यू की काफी चर्चा हो रही है. 

कितना है बागी 4 का बजट?

'बागी 4' का निर्माण साजिद नाडियावाला और निर्देशन ए. हर्ष ने किया है. फिल्म को लेकर जिस का क्रेज़ बना हुआ है, उसे देखकर लग रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर रिकॉर्ड तो़ड़ कमाई करेगीं. फिल्म का बजट 200 करोड़ रूपए है. ये फिल्म देशभर में 2700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है.

फिल्म की दमदार स्टारकास्ट 

बागी 4 में बेहद ही दमदार स्टार कास्ट नज़र आई है. फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ, पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू लीड रोल में नज़र आईं हैं, इसके अलावा सोनम बाजवा ने भी फिल्म में एक अहम रोल प्ले किया है और संजय दत्त एक खतरनाक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं. इतना ही नहीं श्रेयस तलपड़े भी अहम  भूमिका में नज़र आए हैं. 

बागी 4 ने एडवांस बुकिंग से कमाए इतने करोड़ 

बागी 4 ने एडवांस बुकिंग में भी कमाल कर दिया है, सैकनिल्क के आंकड़ो के मुताबिक 'बागी 4' के पहले दिन के लिए 2 लाख 23 हजार 397 टिकटों की प्री सेल हुई है. इसी के साथ इसने एडवांस बुकिंग में  5.54 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. वहीं ब्लॉक सीटों के साथ इसकी प्री सेल में कमाई 8.47 करोड़ रुपये हो गई है. 

पहले दिन इतने करोड़ कमा सकती है बागी 4

बता दें कि बागी 4 को लेकर जिस तरह का रिस्पांस मिल रहा है और  एडवांस बुकिंग के आंकडों को देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म पहले दिन 15- 18 करोड़ रुपये की कमाई के साथ ओपनिंग कर सकती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →