Advertisement

ठंडे बस्ते में गई फिल्म ‘अपने 2’, ऐश्वर्या राय ने पीएम मोदी के पैर छुए, जानें परिणीति-राघव के बेटे के नाम का मतलब

TOP 10 Bollywood News: देखिए मनोरंजन से जुड़ी आज की 10 बड़ी खबरें…..

सनी देओल को फिर डायरेक्ट करेंगे राजकुमार संतोषी 

सनी देओल की फिल्म जाट 2 पर काम शुरु हो गया है, फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि प्रोडक्शन कंपनी पीपल्स मीडिया फैक्ट्री और मैत्री मूवी मेकर्स ने जाट 2 के लिए बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर राजकुमार संतोषी को साइन किया है. डायरेक्टर ने सनी देओल के साथ 90 के दशक में घायल, दामिनी और घातक जैसी फिल्मों में काम किया है, जो की अपने टाइम पर काफी बड़ी हिट साबित हुईं थी. ऐसे में मेकर्स को लगता है कि डायरेक्टर के तौर पर राजकुमार संतोषी, सनी देओल की फिल्म जाट 2 के लिए एक सही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जाट 2 के डायरेक्टर के तौर पर राजकुमार संतोषी की फ़ीस का दावा भी किया जा रहा है. खबरें हैं कि इस फिल्म के लिए डायरेक्टर को 15 करोड़ की मोटी रकम मिल रही है. इतनी बड़ी रकम राज कुमार संतौषी को इससे पहले किसी और फिल्म को नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि गोपीचंद मलिनेनी जिन्होंने फिल्म का पहला पार्ट डायरेक्ट किया था, फ़िलहाल वो अपने दूसरे प्रोजेक्ट पर काफी बिजी हैं, इसीलिए मेकर्स ने राज कुमार संतोषी को डायरेक्टर के तौर पर साइन किया है. जाट 2 साल 2026 के लास्ट में थियेटर्स पर दस्तक दे सकती है. 

पांचवे दिन औसत रही ‘दे दे प्यार दे 2’ की कमाई

अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म दे दे प्यार दे 2 काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है. 14 नवंबर को थियेटर्स पर रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर औसत ही कमाई कर रही है. फिल्म ने पांचवे दिन 4.90 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ अजय देवगन की इस फिल्म ने अब तक 47.33 करोड़ का बिज़नेस कर लिया है, फिल्म पहले दिन डबल डीजिट में कमाई करने में सफल नहीं हो पाई थी, इसने 9. 54 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि दूसरे दिन थोड़ा उछाल आया और इसने 13.77 करोड़ का कारोबार किया, फिर तीसरे दिन, संडे को भी फिल्म ने 15. 21 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन चौथे दिन फिल्म ने सबसे कम कलेक्शन किया और 4 करोड़ ही कमा पाई. फिल्म की कमाई देखकर लग रहा है कि इसे अपना बजट निकालने में थोड़ी मशक़्क़त करनी पड़ सकती है,  फिल्म को बनाने में 100 करोड़ का खर्चा आया है, फिल्म के हालात देखकर लग रहा है की ये फिल्म मुश्किल ही उस आंकड़े को पार कर पाएगी, क्योंकि 21 नवंबर को फरहान अख़्तर की फिल्म 120 बहादुर और मस्ती 4 थियेटर्स पर रिलीज होंगी. जिससे अजय को कड़ी टक्कर मिल सकती है.बात करें दे दे प्यार दे 2 की तो इस फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन के अलावा रकुल प्रीत सिंह, मीजान जाफरी और गौतमी कपूर अहम रोल में नज़र आए हैं. 

क्या ये सदस्य बनेगा शो का विनर?

24 अगस्त को शुरु हुआ बिग बॉस 19 का सफ़र अब फ़ाइनल पड़ाव पर पहुंच गया है. हर कोई शो के विनर का नाम जानना चाह रहा है, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट में से किसी एक के हाथ शो की ट्रॉफी लग सकती है. बिग बॉस 19 डॉट वोट पेज के अनुसार, इस वक्त जिस कंटेस्टेंट का गेम सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आ रहा है, जिन्हें वह सबसे ज्यादा वोट्स कर रहे हैं, वह कोई और नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के लाडले प्रणित मोरे हैं. इस वोटिंग लिस्ट में प्रणित मोरे को 23, 392 यानी कि 30% वोट्स मिले हैं, जबकि गौरव खन्ना दूसरे नंबर पर हैं, जिन्हें 20, 444 यानी 26% वोट्स मिले हैं. तीसरे नंबर पर फरहाना भट्ट और चौथे नंबर पर अशनूर कौन हैं. सलमान के शो का फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है. जिस दिन पता चलेगा की सीज़न 19 की ट्रॉफी का हकदार कौन बनेगा.

1300 लड़कियों को पीछे छोड़ सारा अर्जुन को मिली ‘धुरंधर’

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. इस फिल्म सारा अर्जुन, रणवीर सिंह के ओपिजट नज़र आएंगी. वहीं फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर डायरेक्टर आदित्य धर ने सारा अर्जुन की कास्टिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया है. डायरेक्टर ने बताया है कि सारा को फिल्म में रोल इतनी आसानी से नहीं मिला है, बल्कि इसके लिए 1300 से ज्यादा लोगों ने ऑडिशन दिए थे. आदित्य धर ने खुलासा किया कि फ़िल्म के इस किरदार के लिए उन्हें एक नया चेहरा चाहिए था. सारा अर्जुन के किरदार के लिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा की टीम ने करीब 1300 लोगों का ऑडिशन लिया था. इतनी लंबी तलाश के बाद आखिरकार सारा अर्जुन को रणवीर सिंह के अपोजिट कास्ट किया गया, जिसने ये साबित कर दिया कि वह इस रोल के लिए एकदम परफेक्ट थीं. सारा, साउथ एक्टर राज अर्जुन की बेटी हैं और ‘धुरंधर’ के साथ बॉलीवुड में अपना बड़ा डेब्यू कर रही हैं. वो एक जानी मानी चाइल्ड आर्टिस्ट भी रही हैं. सारा ने पोन्नियिन सेल्वन में ऐश्वर्या के बचपन वाले किरदार को निभाया है. 

परिणीति-राघव ने किया बेटे के नाम का खुलासा 

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा के घर एक महीने पहले बेबी बॉय ने कदम रखा था, इस कपल का बेटा अब एक महीने का हो गया है. इस ख़ास मौके पर उन्होंने बेटे के नाम का खुलासा कर दिया है. साथ ही उसका मतलब भी बताया है. इसके साथ ही उसके नन्हे-नन्हें पैरों की झलक भी दिखाई दी है. परिणीति और राघव ने ने बेटे के नाम का खुलासा किया और पोस्ट में लिखा “जलस्य रूपम, प्रेमस्य स्वरूपम - तत्र एव नीर. हमारे दिलों को जीवन की एक अनंत बूंद में शांति मिली. हमने उसका नाम ‘𝗡𝗲𝗲𝗿’ रखा शुद्ध, दिव्य, असीम.” ये परिणीति और राघव के नाम का कॉम्बिनेशन है. दोनों ने 19 अक्टूबर को एक पोस्ट शेयर फैंस के साथ खुशखबरी साझा की थी उनके घर बेटा हुआ है. सोशल मीडिया पर कपल को खूब बधाईयां मिली थी. 

भगवान हनुमान पर कमेंट कर बुरे फंसे राजामौली

भारतीय सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एसएस राजामौली भगवान हनुमान पर टिप्पणी कर फंसते नजर आ रहे हैं.  हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दिल्ली पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता का आरोप है कि राजामौली ने भगवान हनुमान के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की, जिससे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची. ये मामला 17 नवंबर को हैदराबाद में एसएस राजामौली की फिल्म 'वाराणसी' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान का है. इवेंट के दौरान तकनीकी खराबी के चलते हुई देरी पर फिल्म डायरेक्टर ने कहा था, "मैं भगवान को नहीं मानता, लेकिन तकनीकी दिक्कत पर मुझे अपने पिता की कही बात याद आई. पिताजी कहा करते थे कि जब भी मुझे परेशानी होगी, तब भगवान हनुमान तुम्हारी मदद करेंगे, लेकिन इस गड़बड़ी में क्या भगवान मदद करते हैं?" उन्होंने अपनी पत्नी के हनुमान भक्त होने का भी जिक्र करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि अब देखना है कि क्या उनकी पत्नी के हनुमान इस बार उनकी मदद करेंगे. राजामौली का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

ऐश्वर्या राय ने पीएम मोदी के पैर छुए

आंध्र प्रदेश के पुट्टपर्थी में श्री सत्य साईं बाबा के मंदिर में जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन रखा गया है. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को देखा गया, जहां उन्होंने पीएम मोदी को कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए आभार जताया और उन्हें श्री सत्य साईं बाबा के विचारों को फॉलो करने वाला बताया. इस दौरान स्टेज पर बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने परंपरा, प्रतिष्ठा और संस्कार की झलक भी दिखाई. ऐश्वर्या ने पीएम मोदी के पैर छुकर उनका आशीर्वाद लिया. एक्ट्रेस के इस Gesture की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ़ भी हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को सम्मान देते हुए कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज यहां हमारे साथ उपस्थित होने और इस विशेष अवसर का सम्मान करने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करती हूं. मैं आपके ज्ञानवर्धक, प्रभावशाली और प्रेरणादायक शब्दों को सुनने के लिए उत्सुक हूं. पीएम मोदी की उपस्थिति इस शताब्दी समारोह में पवित्रता और प्रेरणा जोड़ती है और हमें सत्य साईं के इस संदेश की याद दिलाती है कि सच्चा नेतृत्व सेवा है और मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है.”

Marshal Arts- बॉक्सिंग की भी ट्रेनिंग ले रहे हैं अहान पांडे

फिल्म सैयारा से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारने वाले एक्टर अहान पांडे यूथ के फ़ेवरेट बन गए हैं. वहीं एक्टर इनदिनों अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. जिसे अली अब्बास ज़फ़र बना रहे हैं, जो की टाइगर जिंदा है और सुलतान जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं. अहान पांडे इन दिनों रोमांटिक और एक्शन थ्रिलर फिल्म पर काम कर रहे हैं. एक्टर अपनी इस फिल्म के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं. और वो Marshal Arts- बॉक्सिंग की भी ट्रेनिंग ले रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अहान को मजबूत कद काठी वाला व्यक्ति दिखने के साथ ही उनके हिस्से में ढेर सारे फाइट और एक्शन सीन होंगे. 

ठंडे बस्ते में गई देओल परिवार की फिल्म ‘अपने 2’

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र देओल की तबीयत काफी दिनों से ख़राब चल रही थी, हालांकि अब उनकी सेहत में पहले से सुधार है. वहीं इस बीच ख़बर आ रही है कि 2007 में रिलीज़ हुई एक्टर की  धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म अपने का दूसरा पार्ट पोस्टपोन कर दिया है, फ़िलहाल मेकर्स ने इसके पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है. फिल्म के पहले पार्ट में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल के साथ साथ शिल्पा शेट्टी और कैटरीना कैफ़ भी अहम रोल में नज़र आईं थी. यह फिल्म एक ऐसे पिता की कहानी है, जो अपने बेटों को बॉक्सिंग चैंपियन बनाना चाहता है, लेकिन वो अपना यह सपना पूरा नहीं कर पाया. वहीं जब उसका छोटा बेटा रिंग में घायल हो जाता है, तो उसका बड़ा बेटा अपने पिता का सपना पूरा करने का फैसला करता है. इस फिल्म के जरिए सनी देओल और बॉबी देओल पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की इस फिल्म का दूसरा पार्ट कब तक बन पाता है. 

सैफ ने कितने करोड़ में खरीदे दो ऑफ़िस 

सैफ अली खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में बने रहते हैं. एक्टर ने हाल ही में अंधेरी ईस्ट, मुंबई में दो कॉमर्शियल ऑफ़िस खरीदे हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ इन दो यूनिट्स का टोटल एरिया 5,681 स्क्वायर फ़ीट है और ये कनकिया वॉलस्ट्रीट बिल्डिंग में स्थित है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ दस्तावेजों से पता चलता है कि ऑफ़िस के साथ सैफ को 6 कार पार्किंग भी मिली है. रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ ने इन दोनों ही ऑफ़िस को 30. 75 करोड़ में खरीदा है. वहीं इसके लिए उन्होंने 1.84 करोड़ की स्टाम्प ड्यूटी और 60,000 की रजिस्ट्रेशन फीस भरी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE