Advertisement

Anupamaa Upcoming Twist : अनु और अनुज फिर करेंगे शादी, या आने वाला है कोई खतरा?

अनुपमा में एक नया मोड़ आया है, जहां अनुपमा ने अनुज से शादी के लिए हां कर दी है। लेकिन क्या उनकी खुशियों पर किसी की नजर पड़ेगी? फैंस के लिए आने वाला एपिसोड बेहद खास होगा!

30 Sep, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
11:33 PM )
Anupamaa Upcoming Twist : अनु और अनुज फिर करेंगे शादी, या आने वाला है कोई खतरा?
टीवी शो अनुपमा (Anupamaa) ने अपने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया है।यूं तो शो फिलहाल अपने विवादों के लिए ज्यादा खबरों में है , लेकिन शो में रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के बेहतरीन एक्टिंग ने इस सीरियल को बेहद पॉपुलर बना दिया है। दर्शक हर दिन इस शो का बेसब्री से इंतजार करते हैं, और इसकी कहानी में आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न इसे और भी दिलचस्प बनाते हैं।

रविवार यानी आज के एपिसोड में अनुपमा और अनुज कपाड़िया का इंटरव्यू बहुत अच्छा रहने वाला है। इंटरव्यू में अनु अपनी सफलता का पूरा श्रेय अनुज को देती है। जब उससे अनुज के दिवालिया होने के बारे में सवाल किया जाता है, तो अनु कहती है कि अनुज को बस एक मौका चाहिए, और वो अपने आप को साबित कर देंगे।वहीं, शाह परिवार में भी कुछ किचकिच देखने को मिलेगी। हाल ही में जारी किए गए प्रोमो में ये दिखाया गया है कि आने वाले एपिसोड में दर्शकों को अनुज और अनुपमा का रोमांटिक सीक्वेंस देखने को मिलेगा।

क्या अनुपमा शादी के लिए तैयार है?

जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ रही है, फैंस को जल्द ही अनुज और अनुपमा की शादी भी देखने को मिल सकती है, क्योंकि अनुज लगातार अनुपमा को शादी के लिए मनाने की कोशिश कर रहा है।

आने वाले एपिसोड में अनुपमा एक सुबह आंगन में बैठकर बाल सुखा रही होती है, और उसी दौरान वो अखबार पढ़ रही होती है। वो मैट्रिमोनियल पेज पर नजर डालती है और आसपास की बातों से उसे इशारा मिलता है कि उसे शादी कर लेनी चाहिए।


इसके  बाद जब अनुपमा पूजा कर रही होती है और भगवान से कहती है कि सबको खुश रखिएगा, तभी अनुज पीछे से आएगा और कहेगा, "मुझे अनु चाहिए।" अनुज अनुपमा पर फूल बरसाएगा और उसे लाल रंग का जोड़ा पहनाएगा। उसके पास मंगलसूत्र, माला और अंगूठी जैसी चीजें होंगी।

बता दें शो में पहले भी जब जब अनुपमा- अनुज का लव ट्रैक आया है तब तब शो कि TRP में भी उछाल आया है। खेर अब ये देखना होगा कि क्या ये सब अनुपमा के सपने में हो रहा है या फिर वाकई वो दोनों शादी करने वाले हैं। शो के आगे के ट्विस्ट जानने के लिए जुड़े NMF NEWS के साथ ।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें