Advertisement

Anupama Twist: प्रेम का बड़ा राज़, क्यों अनुपमा से प्रेम छिपा रहा है अपनी ज़िंदगी का सच?

अनुपमा के अगले ट्विस्ट में प्रेम के साथ एक लड़की की फोटो सामने आती है, क्या प्रेम कुछ छुपा रहा है?

15 Dec, 2024
( Updated: 04 Dec, 2025
10:49 AM )
Anupama Twist: प्रेम का बड़ा राज़, क्यों अनुपमा से प्रेम छिपा रहा है अपनी ज़िंदगी का सच?
टीवी शो अनुपमा की कहानी अब एक रोमांचक लव ट्राएंगल में तब्दील हो चुकी है। जहां एक ओर माही अपने दिल की बात प्रेम से शेयर करती है, वहीं दूसरी ओर प्रेम की नजरें अनुपमा की बेटी राही पर हैं। राही को भी प्रेम की देखभाल और उसकी फिक्र पसंद आ रही है, लेकिन उसे अब तक ये समझ नहीं आया है कि वो प्रेम के लिए जो फील कर रही है , वो केवल दोस्ती है या फिर कुछ और।

हालांकि, शो के अपकमिंग एपिसोड में हमें प्रेम की निजी जिंदगी के बारे में कुछ बेहद चौंकाने वाले खुलासे देखने को मिलेंगे।बता दें इस शो में प्रेम की एंट्री एक लीप के बाद हुई थी। इसके बाद, जब अनुज कपाड़िया और वनराज शाह जैसे किरदारों का अस्तित्व खत्म हुआ, तो शो के मेकर्स ने प्रेम के किरदार को लाकर एक नई दिशा दी। लेकिन प्रेम के बैकग्राउंड के बारे में अब तक कुछ भी साफ नहीं किया गया था।

शो में कई बार दर्शकों को ये दिखाया गया है कि प्रेम को एक  नंबर से फोन आता है, जिसे उसने "खलनायक" के नाम से सेव कर रखा है। इसके अलावा, अंश की पिटाई वाले सीन के दौरान वो किसी लड़की से भी मिलते नजर आए थे, लेकिन वो लड़की कौन है और प्रेम अपने पर्सनल लाइफ के बारे में शाह परिवार से क्या छिपा रहा है, इन सारे सवालों के जवाब अभी तक सामने नहीं आए है ।

अब, अनुपमा के आने वाले एपिसोड में प्रेम और राही की शादी के बाद, जब वो वापस लौटेंगे, तो अनुपमा एक लड़की को टैम्पो एक्सीडेंट से बचाएगी। इसी दौरान, एक पर्स सामने आएगा जिसमें प्रेम की तस्वीर एक लड़की के साथ नजर आएगी। इस लड़की के बारे में पता चलता है कि वो प्रेम की बहन हो सकती है, जिसको लेकर पहले ही कुछ रहस्यमय संकेत दिए गए थे। प्रेम की बहन और उसका परिवार अब एक बड़ा मिस्ट्री बनकर उभरेगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेम के परिवार के बारे में बताया जा रहा है कि उसकी मां और बहन को उसके पिता द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया था। अब, अनुपमा इस रहस्य को खोलने के करीब पहुंच चुकी हैं। जब अनुपमा फोटो में प्रेम के साथ नजर आ रही लड़की के बारे में सवाल करती हैं, तो प्रेम उसका जवाब देने से बचने की कोशिश करता है और झूठ बोलता है कि वो अनाथ है। इसके बाद अनुपमा, एक मां की तरह उसे सांत्वना देती हैं और कहती हैं कि अब उसका ये परिवार भी उसका परिवार है, इसलिए वो खुद को अनाथ कहना बंद कर दे।

प्रेम की बहन की एंट्री शो में चीजों को एक नया मोड़ दे सकती है और ये देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह से कहानी में नए ट्विस्ट आते हैं। प्रेम का अतीत और उसके परिवार के राज, अनुपमा और शाह परिवार के सामने किस तरह खुलते हैं, ये  शो को और भी दिलचस्प बना सकता है।शो के अपकमिंग एपिसोड्स में और क्या राज खुलेंगे और प्रेम के बारे में कौन-कौन सी नई जानकारी सामने आएगी, ये जानने के लिए जुड़े रहें NMF News के साथ।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें