Advertisement

दिशा पाटनी के घर की गली में बन रहा लोहे का गेट, फायरिंग के बाद उठाया गया बड़ा कदम

दिशा पाटनी के परिवार वाले और आसपास के लोग फायरिंग की वारदात के बाद से ही दहशत में हैं. इसी बीच, सुरक्षा बढ़ाने के लिए गली के मुख्य द्वार पर एक लोहे का गेट लगाया जा रहा है. इसका काम तेजी से जारी है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर 12 सितंबर की सुबह अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की थी. दो अज्ञात लोग बाइक पर आए और दिशा के घर पर कई राउंड गोलियां चलाकर फरार हो गए. 
 
दिशा के घर की गली में बन रहा लोहे का गेट 

इस हमले के बाद से ही दिशा पाटनी के परिवार वाले और आसपास के लोग दहशत में हैं. इसी बीच, सुरक्षा बढ़ाने के लिए गली के मुख्य द्वार पर एक लोहे का गेट लगाया जा रहा है. इसका काम तेजी से जारी है. 

हमले के बाद से ही लोगों में दहशत का माहौल था. इसलिए गली की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए उसके मुख्य द्वार पर एक भारी-भरकम लोहे का गेट लगाया जा रहा है.  इस दौरान एसपी सिटी सहित तमाम आला अधिकारी दिशा पाटनी के घर में मौजूद रहे. साथ ही दिशा पाटनी के घर की तरफ आने-जाने वाले मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल पुलिस ने की. 

पुलिस ने क्या कहा?

इस दौरान क्षेत्राधिकारी आशुतोष शिवम कई घर और दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करते नजर आए. इससे पहले पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया था, "रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी के आवास पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों द्वारा फायरिंग की घटना की सूचना 12 सितंबर को मिली थी. एसपी सिटी एसओजी और सर्विलांस टीमों के साथ तुरंत मौके पर रवाना हुए. घटना की पुष्टि होने के बाद तहरीर के आधार पर कोतवाली थाने में गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और हमलावरों की पहचान जल्द हो जाएगी.”

घर पर हुईं फायरिंग के बाद क्या बोले दिशा के पिता?

हाल ही में इस मामले को लेकर दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी ने बताया कि पुलिस और प्रशासन इस मामले में पूरी तरह सक्रिय है. जगदीश पाटनी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बताया, "यह घटना सुबह तड़के हुई. दो अज्ञात लोग बाइक पर आए और मेरे घर पर फायरिंग कर फरार हो गए. स्थानीय पुलिस, एसएसपी और एडीजी समेत पूरी पुलिस फोर्स इस मामले में सक्रिय है. कई टीमें जांच कर रही हैं. जैसे ही कोई नतीजा निकलेगा, जानकारी साझा की जाएगी.”
उन्होंने यह भी साफ किया कि उनकी किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है.  उन्होंने कहा, "मैं पुलिस और आर्मी बैकग्राउंड से हूं. अगर कोई पुरानी रंजिश मानता है, तो यह कहना मुश्किल है, लेकिन मेरी जानकारी में कोई दुश्मनी नहीं है.”

‘हम सनातनी हिंदू हैं, साधु-संत हमारे लिए पूजनीय हैं’

जगदीश पाटनी ने अपनी बेटी खूशबू पाटनी के सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उठे विवादों पर भी सफाई दी. कुछ समय पहले खूशबू के नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई थी, जिसमें कथित तौर पर साधु-संतों और धर्म के खिलाफ टिप्पणी की थी. इस पर जगदीश ने कहा, "हम सनातनी हिंदू हैं और सभी धर्मों का सम्मान करते हैं. साधु-संत हमारे लिए पूजनीय हैं. अगर किसी ने खूशबू की पोस्ट को काट-छांट कर गलत तरीके से पेश किया, तो यह सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल है.  हम ऐसा कभी नहीं कर सकते. इस घटना से परिवार डरा हुआ नहीं है. मैं फोर्स से हूं, हमें ऐसी परिस्थितियों की ट्रेनिंग मिली है. हम दहशत में नहीं हैं. पुलिस और प्रशासन हमारे साथ हैं.”
 
गैंगस्टर रोहित गोदारा गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी 

घटना की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा गोल्डी बराड़ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ली है. गोदारा ने दावा किया कि यह हमला प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्ध महाराज पर दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी की कथित टिप्पणी का बदला है. पोस्ट में लिखा गया है कि खुशबू की टिप्पणी से आहत होकर यह कदम उठाया गया.

बता दें कि इस गैंगस्टर गोल्डी बराड़ गिरोह ने इस मामले की जिम्मेदारी ली है. सोशल मीडिया पर फ़ेसबुक पोस्ट पर किए गए एक पोस्ट में दो व्यक्तियों का नाम लेते हुए सीधे इंडस्ट्री को चेतावनी दी गई है. साथ ही इस पोस्ट में कई गैंगस्टरों को टैग भी किया गया है. 

‘किसी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे’

धमकी देते हुए पोस्ट में लिखा गया है, “जय श्री राम, राम राम सभी भाईयो को. मैं वीरेन्द्र चारण, महेन्द्र सारण (डेलाणा). भाइयों आज ये जो खुशबू पाटनी, दिशा पाटनी की बहन के घर पर फायरिंग हुई है, ये हमने करवाई है. इसने हमारे पूज्य संत प्रेमानंद जी महाराज और अनिरुद्धाचार्य जी महाराज का अपमान किया था. इसने हमारे सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की थी. हमारे आराध्य देवी देवताओं का अपमान नहीं सहा जायेगा. ये तो महज एक ट्रेलर था. अगली बार फिर से इसने या किसी और ने हमारे धर्म के प्रति कुछ भी अभद्रता दिखाई तो उनके घर में से किसी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे.'

‘हमारे संतों संग अपमानजनक हरकत की तो तैयार रहना’

पोस्ट में लिखा है, “ये संदेश सिर्फ इसके लिए ही नहीं है बल्कि जितने भी फिल्म जगत के आर्टिस्ट और उनसे जुड़े लोग हैं उन सभी के लिए है. जिस किसी ने भी हमारे धर्म और संतों सम्बन्धी ऐसी कोई भविष्य में अपमानजनक हरकत की तो तैयार रहना उसके परिणाम भुगतने के लिए. हमें हमारे धर्म की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाना पड़े, उसके लिए हम तैयार हैं. हम कभी भी पीछे नहीं हटेंगे. हमारे लिए धर्म और सर्व समाज हमेशा एक हैं, उनकी रक्षा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है.”

जानिए क्या था मामला?

बता दें कि दिशा की बहन और पूर्व मेजर खुश्बू पाटनी सोशल मीडिया पर अक्सर ही चर्चा में बनी रहती हैं. कुछ महीनों पहले जब कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर विवादित बयान दिया था, तब दिशा की बहन खुशबू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करके अनिरुद्धाचार्य के शब्दों की आलोचना की थी. अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया गया था. इस विवाद के दौरान उसी वक्त प्रेमानंद महाराज का भी महिलाओं पर एक वीडियो वायरल हुआ था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE