Bollywood Gossip: Abhishek-Ashnoor की दोस्ती टूटी, Sunita को नहीं चाहिए Govinda जैसा पति, Shehnaaz को थियेटर में लगे धक्के
TOP 10 Bollywood News: देखिए मनोरंजन से जुड़ी आज की 10 बड़ी खबरें…..
Follow Us:
धुरंधर से अर्जुन रामपाल का किलर लुक रिवील
रणवीर सिंह काफी दिनों से अपनी धुरंधर की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं, आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है, फिल्म का ट्रेलर भी जल्द ही रिलीज़ होने वाला है, इस बीच रणवीर सिंह ने अर्जुन रामपाल का एक शानदार लुक अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. पोस्टर में अर्जुन रामपाल को इंटेंस लुक में देखा जा सकता है. जैकेट, चश्मे और इंटेंस लुक के साथ अर्जुन का ये किलर अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आ रहा है. धुरंधर का ट्रेलर 12 नवंबर को रिलीज़ किया जाएगा. कुछ दिनों पहले फिल्म का टीज़र और इसका टाइटल ट्रेक रिलीज किया गया था, जिसने काफी सुर्खियां हासिल की थी. फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ साथ आर.माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना, राकेश बेदी, संजय दत्त और सारा अर्जुन भी नज़र आने वाले हैं. फिल्म को लेकर फैंस में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है.
शाहरुख की ‘किंग’ बनी भारत की सबसे महंगी एक्शन फिल्म
शाहरुख खान की फिल्म किंग काफी टाइम से चर्चाओं में बनी हुई है, जबसे ये फिल्म अनाउंस हुई है, तभी से इसे लेकर कोई ना कोई बड़ी ख़बर सामने आती ही रहती है. वहीं इस बीच सुनने में आ रहा है कि शाहरुख की फिल्म किंग भारत की सबसे मंहगी एक्शन फिल्म बन गई है, जब इस फिल्म को सुजॉय घोष बना रहे थे, तब फिल्म का बजट 150 करोड़ रूपए था, शाहरुख फिल्म में एक्सटेंडेड कैमियो करने वाले थे, हालांकि अब वो फिल्म के लीड एक्टर हैं, उसपर से फिल्म की कमान अब सिद्धार्थ आनंद के हाथों में हैं, ऐसे में इस फिल्म का बजट बढ़ गया है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब फिल्म किंग को 350 करोड़ के भारी भरकम बजट से बनाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि फिल्म में 6 धांसू सीक्वेंस हैं, जिन्हें बेहतरीन तरीके से डिज़ाइन किया गया है, इस पूरी फिल्म का हाइलाइट ही 6 एक्शन सीक्वेंस पर होगा. ऐसे में इन सीन्स पर भारी भरकम फ़ीस खर्च की गई है. फिल्म में शाहरुख खान के साथ-साथ सुहाना खान, दीपिका पादुकोण और रानी मुखर्जी भी अहम रोल में नज़र आएंगे.
बॉर्डर 2 के लिए सनी देओल ने बनाया सॉलिड प्लान
सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 लगातार चर्चाओं में बनी हुई है, फिल्म का शूट पूरा हो चुका है, और जनवरी 2026 में फिल्म को रिलीज़ किया जाएगा. वहीं अब सुनने में आ रहा है कि इस वॉर ड्रामा फिल्म के लिए दिसंबर में मेकर्स ने सॉलिड तैयारी कर ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल, दिसंबर में बॉर्डर 2 के क्लाइमैक्स के लिए एडिशनल एक्शन सीन्स शूट करेंगे. फिल्म की रिलीज़ से कुछ दिन पहले इस तरह का बदलाव करने के पीछे भी बहुत बड़ी वजह बताई जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो बॉर्डर 2 के क्लाइमैक्स सीक्वेंस के स्केल और प्रभाव को बढ़ाने के लिए दिसंबर में एडिशनल शूट करने का फैसला हुआ है. फिल्म के लास्ट में ज़ोरदार एक्शन सीन्स रखे जाएंगे, इसीलिए सनी देओल दोबारा क्लाइमैक्स शूट करने वाले हैं, फिल्म में सनी देओल केसाथ साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी अहम रोल में नज़र आएंगे. अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 23 जनवरी 2026 में रिलीज़ होगी.
बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले कब होगा?
बिग बॉस सीज़न 19 लगातार चर्चाओं में बना हुआ है, सलमान के इस शो को अच्छी खासी टीआरपी मिल ही रही है. वहीं इस बीच सुनने में आ रहा है कि शो को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. इसका ग्रैंड फिनाले अगले महीने ही किया जाएगा. बिग बॉस 19 से जुड़े एक सूत्र का कहना है सीजन को आगे बढ़ाने की कोई प्लानिंग नहीं है. बिग बॉस 19 हर तरह से सफल रहा है, फिर भी हम 15 हफ्तों की तय प्लानिंग पर ही टिके रहना चाहते हैं. एक्सटेंशन पर कभी कोई चर्चा नहीं हुई, हमें नहीं पता कि ये कैसे इतना वायरल टॉपिक बन गया.’ रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इंडस्ट्री के एक दूसरे सूत्र ने खुलासा किया कि सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के लिए पहले से ही डेट्स तय होने के कारण, टीम के लिए लॉजिस्टिक्स मैनेज करना मुश्किल होता. इसलिए, शो को आगे बढ़ाना मुश्किल होता. 15 हफ्तों के शेड्यूल को देखते हुए, बिग बॉस 19 का फिनाले कथित तौर पर 7 दिसंबर को होगा.
शहनाज़ गिल को थियेटर में लगे धक्के
बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज़ गिल अपने क्यूट अंदाज़ से हर किसी का दिल जीत लेती हैं, हाल ही में शहनाज की फिल्म इक कुड़ी थियेटर्स में रिलीज हुई है, जिसे पब्लिक का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, वहीं हाल ही में वो अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए कनाडा के वैंकवूर पहुंची थी. इस दौरान शहनाज कुछ थियेटर्स में अपनी फिल्म का रिएक्शन देखने पहुंची थी. एक्ट्रेस ने इस दौरान फैंस से मिलने झूलने का अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया. शहनाज ने एक वीडियो में मजाकिया अंदाज़ में कहा, कुछ थियेटरों में दर्शकों का उत्साह इतना बढ़ गया कि उन्हें भीड़ के बीच धक्के तक खाने पड़े. एक थिएटर में तो स्थिति इतनी खराब हो गई कि लोगों ने मुझे च्यूंटियां तक काटीं. इसके चलते उन्हें वहां से भागना पड़ा. दूसरे थिएटर में लोग अच्छे थे, वहां वे बड़े प्यार से मिले और सवाल-जवाब हुए. शहनाज गिल ने फिल्म इक कुड़ी में एक्टिंग करने के साथ साथ इसे प्रोड्यूस भी किया है.
हक देख मुस्लिम महिला ने यामी गौतम को लगाया गले
इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है. ये फिल्म रिलीज से पहले भी सुर्खियों में बनी हुई थी. इतना ही नहीं रिलीज़ से पहले इस फिल्म को लेकर विवाद भी हुआ था. ये फिल्म 1985 के चर्चित शाह बानो केस पर बनी है. शाह बानों का परिवार इस फिल्म के ख़िलाफ़ कोर्ट भी गया था, हालांकि तमाम विवादों के बीच फिल्म हक ने थियेटर्स पर दस्तक दे दी है. वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हक फिल्म देखने के बाद थिएटर में एक मुस्लिम महिला यामी के हाथों को चूमती और फिर उन्हें गले लगाती नज़र आई. इतना ही नहीं इस महिला की आंखों में आंसू भी आ गए. इस दौरान वो ये भी कहती दिखीं कि इस फिल्म को देखकर उन्हें हिम्मत आई है. अब वो भी अपने हक के लिए लड़ सकती हैं. इस फिल्म की कहानी 1985 के मशहूर शाह बानों केस से प्रेरित है. फिल्म में यामी और इमरान हाशमी की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ हुई है.
‘मुझे गोविंदा अगले जन्म में पति नहीं चाहिए’
गोविंदा की वाइफ़ सुनिता आहूजा अपने बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं, वो अपने बेबाक़ बयानों के लिए जानी जाती हैं, अब सुनीता अपने एक बयान की वजह से चर्चा में आ गईं हैं, सुनीता आहूजा का कहना है की अगले जन्म में गोविंदा उन्हें पति के तौर पर नहीं चाहिए. एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में सुनिता आहूजा ने कहा, “गोविंदा हीरो है. उनका मैं क्या बोलूं. पत्नी लोगों से ज्यादा तो ये लोग हीरोइन के साथ समय बिताते हैं. स्टार की पत्नी होने के लिए बहुत हिम्मत लगती है. आपको दिल पर पत्थर रखना पड़ता है. मुझे गोविंदा अगले जन्म में पति नहीं चाहिए. चीची अगले जन्म में तू मेरा बेटा बनकर पैदा होना. पति तू नहीं चाहिए. गोविंदा अच्छा बेटा है. साथ जन्म तो भूल जाओ, ये जन्म ही काफी है."
जटाधारा का बॉक्स ऑफ़िस पर हाल बेहाल
सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म जटाधारा का बॉक्स ऑफ़िस पर बुरा हाल रहा, हिंदी और तेलुगु में रिलीज हुई जटाधारा पहले दिन सिर्फ 1.70 करोड़ का कलेक्शन करने में ही कामयाब हो पाई. वहीं दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है. फिल्म का कलेक्शन दूसरे दिन 89 लाख रुपए का रहा है. मतलब कि फिल्म वीकेंड पर भी एक करोड़ रुपए नहीं कमा पा रही है. ऐसे में फिल्म के लिए आगे की राह और भी मुश्किल होने वाली है. फिल्म का बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 करोड़ से 20 करोड़ रुपए के बीच बताया जा रहा है. लेकिन बजट के लिहाज से देखा जाए तो फिल्म का हाल बेहाल है. इस फिल्म में सोनाक्षी के साथ सुधीर बाबू और शिल्पा शिरोडकर अहम रोल में नज़र आए थे.
दूसरे दिन ‘हक’ की कमाई में आया उछाल
इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ को क्रिटिक्स की तरफ़ से अच्छे रिव्यू मिले हैं, हालांकि उसके बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर पहले दिन कुछ ख़ास कमाई नहीं कर पाई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफ़िस पर 1.75 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म का प्रमोशन कुछ ख़ास नहीं किया गया था, जिसकी वजह से मार्केट में फिल्म को लेकर कुछ ख़ास बज नहीं बना था. वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल आया है, इसने 3.35 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म की कहानी 1985 के मशहूर शाह बानों केस से प्रेरित है. फिल्म में यामी और इमरान हाशमी की एक्टिंग की जमकर तारीफ़ हुई है. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म कितने दिनों तक टिकी रहती है.
अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की दोस्ती में आई दरार
बिग बॉस सीजन 19 में अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की दोस्ती शुरु से अच्छी चल रही है, लेकिन अब लगता है कि इनकी दोस्ती में दरार आने वाली है. शो के होस्ट सलमान खान ने ऐसा कुछ कह डाला कि अशनूर की आंखें खुल गईं. दरअसल, शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खुलासा कर रहे हैं कि कैसे अभिषेक बजाज अशनूर कौर का फायदा उठा रहे हैं. वीडियो में सलमान अभिषेक बजाज से बोलते हैं. "अभिषेक...आप तो बड़ी यूनिक पर्सनैलिटी हो भाई. इन फैक्ट अशनूर ये सिचुएशन के लिए आप ही रिस्पॉन्सिबल हो. क्योंक आप इतनी शैडो (छाया) में रही हो इनके साथ कि अभिषेक छा गया और आप दब कर रह गईं. तान्या तो डेफिनिटली फुल फ़्लर्ट करना चाहती है भाई. तो कॉम्प्लीमेंट लेते समय इन्होने कॉम्प्लीमेंट ले लिया और बाद में उसको फ़्लर्टिंग का नाम दे दिया. यहां पर कैरेक्टर असेसिनेशन हो रहा है किसी का. हंसी की आड़ में अशनूर ये जो पूरा गेम आपका खा गए हैं ना...कहीं कुछ ज्यादा ही देर ना हो जाए.” सलमान के इतना कहते ही अशनूर को वहां से उठकर जाते देखा गया. जिसके बाद ऐसा कहा जा रहा है की इनकी दोस्ती में दरार आ गई है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement