Advertisement

‘ऐसे ट्रीट करता जैसे हम इसके असिस्टेंट हों’, सलमान खान पर आमिर खान का बड़ा बयान, बोले- ये आदमी ठीक नहीं है

‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल शो लगातार चर्चाओं में बना हुआ है, इस शो के पहले एपिसोड में आमिर खान और सलमान खान नज़र आए थे. इस दौरान दोनों ने एक दूसरे को लेकर बेहद ही चौंकाने वाले खुलासे किए. जो कि अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं.

करण जौहर को टक्कर देने के लिए बॉलीवुड की दो डीवा ट्विंकल खन्ना और काजोल ने अपना नया शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ रिलीज कर दिया है. 

शो में सलमान-आमिर ने खोले कई राज

शो का पहला एपिसोड अमेजन प्राइम पर टेलीकास्ट हो गया है. लेकिन, सोशल मीडिया पर लगातार शो से जुड़े नए प्रोमो सामने आ रहे हैं. अमेजन प्राइम ने शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें आमिर ने अपनी और सलमान की दोस्ती के बारे में खुलकर बात की. आमिर ने बातचीत में बताया कि उनकी और सलमान की दोस्ती तब शुरू हुई, जब सलमान उनके घर डिनर के लिए आए थे. 

कैसे हुई सलमान-आमिर की दोस्ती?

आमिर ने बताया, "जब मैं अपनी पहली पत्नी रीना से तलाक के दौर से गुजर रहा था, तब सलमान पहली बार मेरे घर पर आए थे. उस दिन से मेरी और उनकी दोस्ती अच्छी हो गई. उससे पहले मुझे लगता था कि सलमान समय पर नहीं आते, खासकर 'अंदाज अपना-अपना' की शूटिंग के दौरान, जिससे हमें परेशानी होती थी.”

सलमान को क्यों अच्छा नहीं समझते थे आमिर?

आमिर ने यह भी स्वीकार किया कि वो पहले सलमान के प्रति बहुत आलोचनात्मक थे. उन्होंने कहा,  मैं ये सोचता था कि यार ये सेट पर टाइम से नहीं आता, मुझे बहुत प्रॉब्लम होती थी. हमने साथ मे अंदाज अपना-अपना की थी. लेकिन तब मैं बहुत जजमेंटल हुआ करता था, मैं लोगों पर बहुत हार्ड होता था. सोचता था कि ये आदमी ठीक नहीं है, इसने ये सही नहीं किया. मैं दूसरों पर नहीं बल्कि खुद पर भी बहुत हार्ड था. लेकिन धीरे-धीरे रियलाइज किया कि ऐसा नहीं करना चाहिए और सलमान से भी दोस्ती हुई. हम सब इंसान ही हैं, सबसे गलती होती है.”

आमिर की कौनसी आदत सलमान को नहीं पसंद?

एक अन्य प्रोमो में सलमान खान ने खुलासा किया उन्हें आमिर खान की कौनसी आदत पसंद नहीं थी.  सलमान ने बताया कि “दरअसल, बात ये है कि जब हम अंदाज अपना-अपना में काम कर रहे थे आमिर सुबह 7 बजे सेट पर आ जाते थे, 9 बजे की शिफ्ट में. क्योंकि इनके पास एक फिल्म थी, और मेरे पास तब 15 फिल्में थीं. मुझे तीन शिफ्ट्स करनी पड़ती थी तो जब तक मैं आता था सब आ चुके होते थे. ये बहुत बार रिहर्सल्स कर रहा होता था, एक-एक सीन के इतने रिहर्सल करता था, बाप-रे-बाप! तो मैं कहता था कि भाई जब इसका हो जाए तो मुझे बुला लेना. तो तब इसको लगता था कि मैं अपने काम में इंटरेस्टेड नहीं हूं. ऐसा कैसे हो सकता है, कोई अपने काम में इंटरेस्टेड ना हो, वो भी तब जब एक बंदा तीन शिफ्ट्स में काम कर रहा हो.”

‘हमें ऐसे ट्रीट करता था जैसे हम इसके असिस्टेंट हों’

वहीं इस शो के दौरान आमिर खान ने ये भी खुलासा किया है की सलमान सेट पर सबको ऐसे ट्रीट करता था, जैसे सब उसके असिस्टेंट हो. आमिर ने कहा, “जब ये सेट पर आता था तो हम इसे रिहर्सल दिखाते थे और ये हमें ऐसे ट्रीट करता था जैसे हम इसके असिस्टेंट हों.”

 ये स्टार्स भी शो में आएंगे नज़र 

'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' की मेजबानी ट्विंकल खन्ना और काजोल कर रही हैं.  यह शो 25 सितंबर से दुनियाभर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में स्ट्रीम कर दिया गया है.  हर गुरुवार को नया एपिसोड रिलीज किया जाएगा. इसमें विक्की कौशल, कृति सनोन, आलिया भट्ट, करण जौहर, गोविंदा, चंकी पांडे और कई मेहमान नजर आएंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →