Advertisement

Bigg Boss 19: इन कंटेस्टेंट पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार, खतरे में दो सदस्य, जानिए इस हफ्ते कौन होगा बेघर

बिग बॉस 19 में जमकर ड्रामे देखने को मिल रहे हैं, शो में आए दिन किसी ना किसी के बीच झगड़ा होता रहता है.वहीं इस बार घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट पर तलवार लटकी है. चलिए जानते हैं इस हफ्ते क़ौन-कौन घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुआ है.

बिग बॉस सीजन 19 में इन दिनों जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, पिछले हफ्ते शो में काफी उथल-पुथल देखने को मिला था, जहां कुछ घरवाले बिग बॉस के घर में एक-दूसरे के साथ जमकर मस्ती करते दिखाई दिए, वहीं कुछ घरवालों के बीच जमकर लड़ाई झगड़े देखने को मिलते थे. 

सलमान ने गौरव खन्ना को फटकारा 

इस बार वीकेंड का वार में सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स की क्लाई लगाई थी. जहां उन्होंने गौरव खन्ना को फटकारते हुए कहा कि वो फ़्रंटफुट पर नहीं खेल रहे हैं. वहीं सलमान ने अशनूर कौर की कई चीजों से भी पर्दा उठाया था. 

इस हफ्ते नॉमिनेट हुए ये 6 सदस्य 

अब इस हफ्ते भी नॉमिनेट टास्क होने वाला है. बताया जा रहा है कि इस बार घर से बेघर होने के लिए 6 कंटेस्टेंट पर तलवार लटकी हुई है. बिग बॉस 19 से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट देने वाला पेज BB TAK की रिपोर्ट के मुताबिक़ इस बार नॉमिनेशन के लिए एक टास्क हुआ है, जिसमें दो टीम बनाई गईं और उसमें से प्रणीत मोरे की टीम हार गई. फिर प्रणीत मोरे के साथ-साथ उनकी टीम के अन्य सदस्य अवेज दरबार, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी और नीलम गिरी नॉमिनेट हो गए हैं.

सलमान ने किसे दी वेकअप कॉल 

बता दें कि सलमान खान शो के कई सदस्यों को वेकअप कॉल दे चुके हैं. वो गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी समेत कई घरवालों को बता चुके हैं कि वो कुछ नहीं कर रहे हैं, और छुपे हुए नज़र आ रहे हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो उनका गेम ख़राब हो जाएगा. 

घर में मौजूद हैं 15 कंटेस्टेंट 

इस समय घर में 16 कंटेस्टेंट मौजूद हैं. इसमें बसीर अली, गौरव खन्ना, फरहाना, आवेज दरबार, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, अशनूर कौर,  अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी, शहबाज़, नीलम गिरी और मृदुल हैं. नेहल चुडासमा को बिग बॉस ने सीक्रेट रूम में भेज दिया है. 

इस हफ्ते कौन होगा बेघर

बता दें कि बिग बॉस सीज़न 19 के घर से फ़िलहाल दो लोगों की छुट्टी हो गई है, दरअसल शो से नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक बेघर हो चुकी हैं, दोनों कुछ ख़ास गेम नहीं खेल रही थी, जिसकी वजह से दर्शकों ने इन दोनों को सबसे कम वोट मिले थे, जिसके चलके शो से इनका सफ़र खत्म हो गया है. 

खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की प्रणीत मोरे, अवेज दरबार, अशनूर कौर, गौरव खन्ना, मृदुल तिवारी और नीलम गिरी में से इस हफ्ते कौन बेघर होता है. फ़िलहाल प्रणीत मोरे और नीलम पर खतरे की घंटी लटकी हुई हैं, नॉमिनेटिड सदस्यों में से इन दोनों के बेघर होन का चांस ज्यादा लग रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE