नतीजों से पहले ही हो गया ऐलान, Rahul Gandhi के साथी Yogendra Yadav बोले आएंगे तो Modi ही
नतीजों से पहले ही एक ऐसा चुनावी आंकड़ा आ गया है... जिसे देख कर पूरे विपक्ष को सांप सूंघ जाएगा।क्योंकि ये आंकड़ा एक ऐसे शख्स ने जारी किया है जो कभी केजरीवाल के साथ राजनीति करता था। तो वहीं राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा भी निकाल चुके हैं।लेकिन इसके बावजूद डंके की चोट पर कह रहे हैं कि इस बार भी आएंगे तो मोदी ही!
Follow Us:
चुनावी विश्लेषक योगेंद्र यादव ये बात मानते हैं कि बीजेपी को 240 से 260 सीट मिल सकती है।जबकि बीजेपी गठबंधन को 35 से 45 सीट दे रहे हैं यानि कुल मिलाकर बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को 275 से 300 सीटें मिल सकती हैं। और ये बात तो आप भी जानते हैं कि देश की सत्ता हासिल करने के लिए बहुमत का आंकड़ा 272 सीटें हैं ।यानि योगेंद्र यादव के चुनावी आंकलन की बात करें तो बीजेपी एक बार फिर बहुमत के पार जाकर सत्ता हासिल करती हुई दिख रही है।तो वहीं इंडिया गठबंधन के हाल पर बात करें तो योगेंद्र यादव भले ही विपक्ष का गुणगान करते रहे हों लेकिन उन्होंने जो संभावित आंकड़े जारी किये हैं उसके मुताबिक।संभावित परिणाम - कांग्रेस को 85 से 100 सीटें मिल सकती हैं और India गठबंधन को 120 से 135 सीटें मिल सकती हैं ।
ये आंकड़े बता रहे हैं कि मोदी को सत्ता से उखाड़ फेंकने का ख्वाब देख रहा इंडिया गठबंधन फिलहाल सत्ता से कोसों दूर नजर आ रहा है। क्योंकि योगेंद्र यादव के मुताबिक सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस को महज 85 से 100 सीटें मिल सकती हैं जबकि INDIA गठबंधन को 120 से 135 सीटें मिल सकती हैं।यानि कांग्रेस और INDIA गठबंधन दोनों मिलकर 205 से 235 सीटें ही जीत सकते हैं जबकि बहुमत के लिए 272 सीटें चाहिए यानि मोदी विरोध में आवाज उठाने वाले योगेंद्र यादव भी ये बात मान गये कि इस बार भी विपक्ष को सत्ता नहीं मिलने वाली है।जबकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।वैसे ये तो चुनावी विश्लेषक योगेंद्र यादव की ओर से जारी संभावित परिणाम हैं।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement