Advertisement

आज का राशिफल: कन्या राशि वाले गलत फैसलों से बचें, सिंह राशि को मिल सकता है बड़ा मौका, जानिए आपके लिए कैसा रहेगा मंगलवार

आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ संकेत लेकर आया है, वहीं कुछ लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.जानिए आपके लिए कैसा रहेगा

01 Jul, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
05:02 AM )
आज का राशिफल: कन्या राशि वाले गलत फैसलों से बचें, सिंह राशि को मिल सकता है बड़ा मौका, जानिए आपके लिए कैसा रहेगा मंगलवार

मेष राशि :
ऑफिस में भावनात्मक विचार से बचें.धन का अनावश्यक खर्च न करें.पार्टनर से बातचीत में पारदर्शिता रखें.माइग्रेन या थकावट हो सकती है.
शुभ रंग: भूरा
शुभ अंक: 23

वृषभ:
करियर में परिपक्वता मिलेगी.निवेश सोच-समझ कर करें.रिलेशनशिप में भरोसा बढ़ सकता है.नींद पूरी न होने की संभावना है.
शुभ रंग: पीला
शुभ अंक: 21

मिथुन:
नई चीजों को सीखने का अच्छा समय है.फालतू खर्च न करें, लेकिन इनकम बढ़ने की संभावना.किसी कारणवश डिप्रेशन हो सकता है.मां सरस्वती की आराधना करें.
शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 45

कर्क:
नए कारोबार की शुरुआत करने से बचें.पुराना रुका हुआ धन वापस आ सकता है.आज अपना प्रेम व्यक्त कर सकते हैं.श्रीकृष्ण की उपासना करें.
शुभ रंग: गुलाबी
शुभ अंक: 67

सिंह:
नई नौकरी मिल सकती है.लेकिन अहंकार न करें.गाय को गुड़ रोटी खिलाएं.इससे रुके हुए काम बनेंगे.
शुभ रंग: ग्रे
शुभ अंक: 98

कन्या:
कार्य पर ध्यान दें, गलतियों से बचें.पुराने निवेश में लाभ होने की संभावना.पेट या फिर स्किन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं.तुलसी के पौधे पर जल चढ़ाएं.
शुभ रंग: आसमानी
शुभ अंक: 92

तुला:
कूटनीतिक तरीके से लोगों से पेश आएं.खर्च और बचत में संतुलन बनाए रखें.आकर्षण बढ़ेगा, नए रिश्ते बन सकते हैं.
मानसिक तनाव से बचने की कोशिश करें.चंदन का तिलक लगाएं और "ॐ शांति" मंत्र का जाप करें.
शुभ रंग: हरा
शुभ अंक: 21

वृश्चिक:
कार्य में जल्दबाजी से बचें.पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है.प्रेम और गहरा हो सकता है.ब्लड प्रेशर व चिड़चिड़ापन संभव है.
शुभ रंग: नारंगी
शुभ अंक: 09

धनु:
टीम वर्क में सफलता मिलने वाली है.विदेश से पैसा या फिर अवसर आ सकता है.किसी भी रिश्ते में गेम न खेलें.केले के पेड़ की पूजा करें.
शुभ रंग: पीच
शुभ अंक: 77

मकर:
किसी भी क्षेत्र में निवेश से बचें.पुराना मित्र वापस आ सकता है.नींद की समस्या हो सकती है.शनिदेव को सरसों का तेल चढ़ाएं.
शुभ रंग: काला
शुभ अंक: 100

कुंभ:
अपने विचारों को खुलकर सबके सामने रखें.टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इज़ाफा हो सकता है.पुराने मतभेद दूर हो सकते हैं.स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
शुभ रंग: सुनहरा
शुभ अंक: 55

यह भी पढ़ें

मीन:
करियर संबंधी बड़े निर्णय आज के लिए टाल दें.आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकता है.पीले चावल दान करने से दिन अच्छा जाएगा.
शुभ रंग: हल्का हरा
शुभ अंक: 82

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें