Advertisement

आज का राशिफल: मिथुन को मिलेगा भाग्य का साथ, मेष को चाहिए सतर्कता, जानें सभी राशियों का हाल

कुंभ राशि आज का दिन मानसिक दृढ़ता और काम के प्रति निष्ठा का रहेगा. वृषभ राशि आज नई शुरुआत और परिवर्तन का दिन है. यदि आप जॉब चेंज करने की सोच रहे हैं तो सही ऑफर मिल सकता है. जानिए आपके लिए कैसा रहेगा दिन.

20 Jul, 2025
( Updated: 21 Jul, 2025
10:47 AM )
आज का राशिफल: मिथुन को मिलेगा भाग्य का साथ, मेष को चाहिए सतर्कता, जानें सभी राशियों का हाल

मेष राशि
आज का दिन अनुभवों से सीख लेने का है. ऑफिस में कोई पुरानी गलती सामने आ सकती है, लेकिन आपका सकारात्मक रवैया माहौल को संभाल लेगा. परिवार के साथ बिताया गया समय आत्मिक संतोष देगा. प्रेम जीवन में गंभीर बातचीत हो सकती है.
स्वास्थ्य: कमर के नीचे के हिस्से में तनाव या नसों से जुड़ी शिकायत हो सकती है-गर्म सेंक और आराम करें.

शुभ रंग: अंगूरी हरा

शुभ अंक: 9

वृषभ राशि
आज नई शुरुआत और परिवर्तन का दिन है. यदि आप जॉब चेंज करने की सोच रहे हैं तो सही ऑफर मिल सकता है. पारिवारिक विवाद समाप्त होने के योग हैं. पैतृक संपत्ति को लेकर समाधान निकल सकता है.

स्वास्थ्य: खांसी या जुकाम हो सकता है-अदरक और शहद लें और ठंडी जगहों से परहेज़ करें.

शुभ रंग: चॉकलेट ब्राउन
शुभ अंक: 18

मिथुन राशि
आज भाग्य आपके पक्ष में है. रुका हुआ कार्य अचानक गति पकड़ सकता है. किसी पुराने मित्र से फोन पर बातचीत नए अवसर ला सकती है. विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
स्वास्थ्य: शरीर में डिहाइड्रेशन की संभावना है- पानी और नींबू पानी का अधिक सेवन करें.

शुभ रंग: पर्पल

शुभ अंक: 7

कर्क राशि
आज का दिन पारिवारिक जिम्मेदारियों के लिए समर्पित रहेगा. घर में किसी की तबीयत को लेकर चिंता हो सकती है. कार्यस्थल पर अतिरिक्त मेहनत की आवश्यकता है, पर परिणाम संतोषजनक रहेंगे.

स्वास्थ्य: थकान या कमजोरी महसूस हो सकती है- आयरन युक्त चीज़ें खाएं और आराम करें.

शुभ रंग: गुलाबी सफेद

शुभ अंक: 13

सिंह राशि
आज आर्थिक रूप से कोई सुखद समाचार मिल सकता है. बैंकिंग, शेयर या रियल एस्टेट से जुड़े लोग लाभ में रहेंगे. प्रेम संबंधों में नयापन आएगा. सिंगल लोगों को नया साथी मिल सकता है.

स्वास्थ्य: शरीर में सूजन या यूरिक एसिड से जुड़ी परेशानी हो सकती है- पानी ज्यादा पिएं और तैलीय खाना कम करें.

शुभ रंग: हल्का पीला

शुभ अंक: 2

कन्या राशि
आज का दिन संतुलन बनाए रखने का है. ऑफिस में किसी सहकर्मी से मतभेद हो सकता है. संयम बरतें. किसी पुरानी योजना में अब जाकर प्रगति हो सकती है. घर में पूजा या धार्मिक आयोजन की संभावना है.

स्वास्थ्य: अपच या एसिडिटी की समस्या संभव भोजन संयम से लें और जल्दी न खाएं.

शुभ रंग: बादामी हरा

शुभ अंक: 15

तुला राशि
आज मानसिक ऊर्जा उच्च स्तर पर रहेगी. नई योजनाओं पर काम शुरू कर सकते हैं. व्यापार में कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है. रिश्तों में पारदर्शिता और ईमानदारी से मजबूती आएगी.

स्वास्थ्य: सिर भारीपन या माइग्रेन हो सकता है- सुबह हल्का योग करें और नींद पूरी लें.

शुभ रंग: क्रीम पिंक

शुभ अंक: 4

वृश्चिक राशि
आज पुराने विचारों को छोड़कर नए दृष्टिकोण अपनाने का समय है. सहकर्मियों से सहयोग मिलेगा. पैसों का सही मैनेजमेंट करें तो आर्थिक स्थिति सुधर सकती है. वैवाहिक जीवन में तालमेल बेहतर रहेगा.

स्वास्थ्य: पाचन संबंधित परेशानी या लिवर से जुड़ा हल्का कष्ट हो सकता है- हल्का भोजन करें.

शुभ रंग: बरगंडी

शुभ अंक: 6

धनु राशि
आज लंबे समय से अटके काम पूरे होने के संकेत हैं. प्रोफेशन में नई जिम्मेदारी मिल सकती है. युवाओं को प्रतियोगिता में सफलता मिल सकती है. संतान पक्ष से गर्व की भावना मिलेगी.

स्वास्थ्य: टांगों में दर्द या थकावट रह सकती है, वार्म अप और हल्की स्ट्रेचिंग करें.

शुभ रंग: कस्तूरी नारंगी
शुभ अंक: 11

मकर राशि
आज आपकी बातों का प्रभाव लोगों पर गहराई से पड़ेगा. नेटवर्किंग बढ़ेगी, जिससे करियर के नए रास्ते खुलेंगे. जमीन-जायदाद से जुड़े कागज़ों पर हस्ताक्षर से पहले जांच जरूरी है.

स्वास्थ्य: मोटापे या कोलेस्ट्रॉल से जुड़ी समस्या हो सकती है- ऑयली चीज़ों से परहेज़ करें.

शुभ रंग: स्टील ग्रे

शुभ अंक: 8

कुंभ राशि
आज का दिन मानसिक दृढ़ता और काम के प्रति निष्ठा का रहेगा. सरकारी कार्य या लाइसेंस संबंधित काम में प्रगति होगी. जीवनसाथी से व्यवहार मधुर रखें, वरना गलतफहमी बढ़ सकती है.

स्वास्थ्य: गर्दन में जकड़न या स्पॉन्डिलाइटिस जैसी समस्या उभर सकती है, बैठने का तरीका सुधारें.

शुभ रंग: नीला स्टील

शुभ अंक: 21

मीन राशि
आज रचनात्मक कार्यों में मन लगेगा. कला, संगीत या लेखन से जुड़े लोग खास पहचान बना सकते हैं. मित्रों के साथ यात्रा का अवसर आ सकता है. बच्चों की शिक्षा को लेकर राहत भरी खबर मिलेगी.


यह भी पढ़ें

स्वास्थ्य: एलर्जी या स्किन रैशेज से परेशानी हो सकती है- हल्के साबुन और स्किन फ्रेंडली उत्पादों का प्रयोग करें.

शुभ रंग: समुंदरी हरा
शुभ अंक: 5

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें