Advertisement

सावधान! गलती से भी अपने ऑफिस के बैग में न रखें ये 5 चीजें, वरना करियर हो सकता है खत्म!

ध्यान रहे कि कभी भी अपने पर्स में पुराने और बेकार कागज नहीं रखने चाहिए. ऐसा करना कंपनी में आपका प्रमोशन रुकवा सकता है. सफलता के बीच अड़चनें पैदा कर सकता है और आपको ऋण तले दबा सकता है.

14 Aug, 2025
( Updated: 07 Dec, 2025
10:46 PM )
सावधान! गलती से भी अपने ऑफिस के बैग में न रखें ये 5 चीजें, वरना करियर हो सकता है खत्म!
AI Image

जब भी लोग ऑफिस जाते हैं तो जाने से पहले ही अपने ऑफिस बैग में कई चीजें रख लेते हैं. कई बार ऐसा होता है कि जाने-अनजाने में बिना काम की चीजें भी रख लेते हैं. लेकिन ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो आपके पूरे करियर को ही खत्म कर सकती हैं, आपके प्रमोशन में रुकावट बन सकती हैं, कुल मिलाकर अशुभ साबित हो सकती हैं. तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपके जीवन में कभी भी इस तरह की कोई रुकावट न आए तो इन चीजों का ध्यान जरूर रखें.

ऑफिस बैग में भूलकर भी न रखें ये 5 चीजें!

1- बेकार का कूड़ा-कचरा = ध्यान रहे कि कभी भी अपने ऑफिस बैग में बेकार का सामान यानी कूड़ा-कचरा नहीं रखना चाहिए. क्योंकि यह आपकी करियर की ग्रोथ में रुकावट बन सकता है. अगर हो सके तो इसे साफ करके इसमें जरूरी और कम चीजें ही रखें. वरना आपका बैग नेगेटिव एनर्जी का खजाना बन सकता है.

2- फटे या फिर पुराने नोट = फटे, मुड़े या फिर पुराने नोट अपने ऑफिस के पर्स में भूलकर भी न रखें. ऐसा करना आपके लिए भारी पड़ सकता है. यह आर्थिक तंगी को बुलावा देता है और मां लक्ष्मी की कृपा को भी कम कर सकता है. इसलिए भूलकर भी अपने पर्स में पुराने या फिर फटे हुए नोट न रखें.

3- पुराने और बेकार कागज = ध्यान रहे कि कभी भी अपने पर्स में पुराने और बेकार कागज नहीं रखने चाहिए. ऐसा करना कंपनी में आपका प्रमोशन रुकवा सकता है. सफलता के बीच अड़चनें पैदा कर सकता है और आपको ऋण तले दबा सकता है.

4- मृत व्यक्तियों की तस्वीरें = अगर आप अपने पर्स में मृत लोगों की तस्वीरें रखते हैं तो आपका पर्स नेगेटिव ऊर्जा का केंद्र बन सकता है. ऐसा करने से आपको मानसिक तनाव, आलस्य और चिड़चिड़ापन महसूस हो सकता है.

5- किसी और व्यक्ति का पैसा या सामान = कभी भी अपने पर्स में दूसरों का पैसा या फिर किसी और का सामान नहीं रखना चाहिए. इससे आपकी सकारात्मक ऊर्जा बाधित होती है. आपकी सैलरी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें

ऑफिस बैग में क्या रखें?

  • अपने ऑफिस पर्स में लक्ष्मी जी और कुबेर जी की छोटी फोटो जरूर रखें.
  • मंगलवार के दिन लाल कपड़े में एक या दो रुपये के सिक्के जरूर बांधकर रखें.
  • अपने गुरु, माता-पिता की फोटो और उनके द्वारा लिखा गया आशीर्वाद पत्र जरूर रखें.
  • परफ्यूम की बोतल के साथ-साथ गंगा जल की बोतल भी जरूर रखें, इससे शुद्धता बनी रहती है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें