Advertisement

रक्षक बना भक्षक: महिला पुलिसकर्मियों के वॉशरूम में लगा था हिडन कैमरा, सब इंस्पेक्टर ही निकला आरोपी, अरेस्ट

घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब महिला पुलिसकर्मियों ने टॉयलेट में एक मोबाइल फोन देखा. इस दौरान फोन की रिकॉर्डिंग ऑन थी.

Tamilnadu Spy Camera In Toilet: तमिलनाडु में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां महिला पुलिस अफसरों के वॉशरूम (Toilet) में हिडन कैमरा लगाया गया है और ऐसा करने वाला कोई बाहरी नहीं बल्कि पुलिस महकमे का ही शख्स था. घटना रामनाथपुरम (Ramanathapuram) की है जहां एक स्पेशल सब-इंस्पेक्टर (SSI) ने महिला अफसरों के टॉयलेट में रिकॉर्डिंग के लिए मोबाइल फोन रख दिया. ताकि वह महिला अफसरों की गतिविधि फोन में रिकॉर्ड कर सके. 

घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब महिला पुलिसकर्मियों ने टॉयलेट में एक मोबाइल फोन देखा. इस दौरान फोन की रिकॉर्डिंग ऑन थी. जांच में पता चला कि मोबाइल आरोपी SSI मुथुपांडी का था. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 

CM स्टालिन के दौरे के बीच टॉयलेट में रखा फोन 

बताया जा रहा है आरोपी ने इस घटनाक्रम को उस वक्त अंजाम दिया जब रामनाथपुरम जिले के परमकुडी में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन आए थे. CM स्टालिन ने स्वतंत्रता सेनानी त्यागी इमैनुएल सेकरन के मणि मंडपम का उद्घाटन करने आए थे. CM के कार्यक्रम को लेकर पूरे जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. SSI मुथुपांडी भी उनकी सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात थे. इधर जब CM स्टालिन का आना हुआ और महकमे का ध्यान उनकी खिदमत में लगा था. तब मौका देखकर SSI ने महिलाओं के टॉयलेट में मोबाइल रख दिया. 

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का परमकुडी दौरा, त्यागी इमैनुएल सेकरन की प्रतिमा का अनावरण किया

यहीं पर CM स्टालिन की सुरक्षा में अलग-अलग थानों से महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई थी. आरोपी SSI परमकुडी नगर पुलिस थाने में ही तैनात था. स्टालिन के दौरे में उसकी ड्यूटी मणि नगर चेक पोस्ट पर लगाई गई थी. बताया जा रहा है महिला पुलिसकर्मियों ने टॉयलेट में एक मोबाइल फोन से वीडियो रिकॉर्ड होते हुए देखा. जांच में मोबाइल से कई महिला अफसरों के वीडियो भी मिले हैं. महिला पुलिसकर्मियों की शिकायत के बाद आरोपी SSI मुथुपांडी को गिरफ्तार कर रामनाथपुरम जेल भेज दिया गया है. उसके खिलाफ FIR दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →