Advertisement

पहले झगड़ा फिर जानलेवा हमला... शादी नहीं होने पर बेटा बना कातिल, पिता की बेरहमी से की हत्या

निंगराजा इस बात से खफा था कि उसके पिता ने दो-दो शादियां की थी लेकिन उसकी शादी के बारे में समय पर नहीं सोचा. उसने पुलिस को बताया कि गांव में उससे छोटे लड़कों की भी शादी हो चुकी है.

Karnataka Son Killed Father: कर्नाटक के चित्रदुर्ग में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने शादी न होने का गुस्सा पिता पर नफरत के रूप में निकाला और खौफनाक कदम उठा लिया. बेटे ने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी. 

मामला चित्रदुर्ग के होसदुर्गा कस्बे का है. जहां 35 साल के निंगराजा ने पिता टी सन्ननिंगप्पा की हत्या कर दी. निंगराजा पेशे से किशान है और वह शादी न होने के चलते तनाव में था. उसका मानना था कि पिता ने समय रहते हुए उसकी शादी पर ध्यान नहीं दिया. इसी का नतीजा है कि वह अभी तक कुंआरा है. 

लोहे की रॉड से पिता पर वार

पुलिस के मुताबिक, निंगराजा ने अपने पिता पर लोहे की रॉड से हमला किया. हमले में पिता सन्ननिंगप्पा को गहरी चोटें आईं. आनन-फानन में परिजन उन्हें हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस वारदात ने एक बार फिर रिश्तों पर सवालिया निशान खड़े कर दिए. 

बताया जा रहा है आरोपी बेटा निंगराजा कई दिनों से तनाव में था. वह पिता से इस बात को लेकर भी नाराज था कि उसकी शादी अब तक नहीं कराई गई. जबकि गांव में उसकी उम्र और उससे छोटे उम्र के लोगों की शादी हो गई है. निंगराजा का कहना था कि उसने पिता ने खुद दो शादियां की थी. फिर उसकी शादी को लेकर समय पर क्यों चिंता नहीं जताई गई. निंगराजा की नाराजगी पहले गुस्से और फिर नफरत में बदल गई और नफरत आगे चलकर खूनी हो गई, 

पहले झगड़ा फिर जानलेवा हमला 

शादी और पारिवारिक तनाव को लेकर निंगराजा और टी सन्ननिंगप्पा के बीच आए दिन बहस होती रहती थी. कुछ दिन पहले खाने के बीच दोनों में बहस हुई थी. आरोप है कि उसी समय निंगराजा ने टी सन्ननिंगप्पा को धमकी दी थी. फिर उसी रात जब सन्ननिंगप्पा सो रहे थे तभी निंगराजा ने रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. वारदात के बाद निंगराजा के खिलाफ परिवार पुलिस थाने पहुंचा और FIR दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने निंगराजा पर हत्या की धारा लगाते हुए अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. पुलिस इस घटना के अन्य कारणों का भी पता लगा रही है. इसके लिए पड़ोसियों और रिश्तेदार से जानकारी जुटाई गई है. 

एक तरफ आज की युवा पीढ़ी जहां शादी से दूरी बना रही है वहीं, दूसरी ओर निंगराजा जैसे लोग शादी न होने पर कातिल बन रहे हैं. कैसे शादी न होने पर निंगराजा के सिर पर पिता का ही खून सवार हो गया. यह घटना न केवल चित्रदुर्ग बल्कि सोशल मीडिया पर भी सनसनी बन गई है. 

 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE