पहले करता था बुकिंग, फिर लड़कियों को भेजता था होटल… स्पा की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 5 गिरफ्तार
जयपुर में देहव्यापार करवाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 5 लोगो को गिरफ्तार किया है. मामला याम नगर और महेश नगर थाना इलाके का है.
Follow Us:
राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक मसाज पार्लर की आड़ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. मामले में देहव्यापार करवाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 5 लोगो को गिरफ्तार किया है. मामला याम नगर और महेश नगर थाना इलाके का है. जयपुर कमिश्नरेट में DCP साउथ राजऋषि राज के नेतृत्व में यहां बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
DCP ने दी मामले की जानकारी
DCP साउथ राजऋषि राज ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि श्याम नगर और महेश नगर थाना इलाके में मसाज पार्लर की आड़ में देहव्यापार किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम को निर्देशित किया गया और श्याम नगर थाना इलाके में स्थित पिलर नंबर 85 के सामने स्थित एचडीएफसी बैंक के ऊपर स्पा स्टूडियो मसाज पार्लर में मसाज की आड़ में अवैध गतिविधि चलती मिली.
पुलिस को दी जान से मारने की धमकी
स्पा स्टूडियो का मैनेजर अलवर के राजगढ़ का निवासी सतीश कुमार वर्मा है. जब टीन ने उससे स्पा के लीगल लाइसेंस के बारे में पूछा तब उसने लाइसेंस न होने की बात कही. इसी बीच स्पा में मौजूद अन्य लोग पुलिस से बहस करने लगे और टीम को जान से मारने की धमकी दे डाली. इसके बाद टीम ने तीनों लोगों को अरेस्ट कर लिया. बताया जा रहा है कि स्पा स्टूडियो रामनगर के रहने वाले पुष्पेंद्र सिंह शेखावत और सुनील कुमार के नाम पर है. मगर इस स्पा को सतीश कुमार वर्मा चला रहा था और स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट जैसे घिनौने काम को अंजाम दे रहा था. हालांकि, पुलिस की जांच में जो लाइसेंस सतीश ने दिखाया वो अवैध लाइसेंस निकला.
टीम ने दूसरी कार्रवाई महेश नगर इलाके में स्थित लक्ष्मी निवास होटल में स्पा द हीलिंग वेलनेस में की. यहां भी स्पा की आड़ में अनैतिक गतिविधि चलती मिली. पुलिस ने यहां रेड के दौरान 4 युवक और 4 युवतियां मिलीं.
पुलिस की टीम के साथ यहां भी युवकों ने अभद्रता की. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों युवक महेश और नवीन आहूजा को गिरफ्तार किया. बताया जा रहा है कि स्पा स्टूडियो का मैनेजर सतीश वर्मा ही स्पा से ग्राहक तय करता था और लक्ष्मी निवास होटल में भेजता था.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement