युवाओं के हित में योगी सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस भर्ती में सभी वर्गों को आयु सीमा में 3 साल की छूट
योगी सरकार ने 32,679 पदों पर सीधी भर्ती में सभी वर्गों को आयु सीमा में बड़ी छूट दी है. UP में इस साल की यह दूसरी सबसे बड़ी रिक्रूटमेंट ड्राइव है.
Follow Us:
UP Police Bharti Age: उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं को योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ी राहत दी है. अभ्यर्थियों के हितों को प्राथमिकता देते हुए CM योगी ने पुलिस भर्ती में अधिकतम आयु सीमा में 3 साल तक की छूट दे दी है. यह छूट सभी वर्गों के अभ्यर्थियों पर लागू होगी.
UP पुलिस के 32,679 पदों पर भर्तियां होनी है. इसके लिए CM योगी ने एज लिमिट में 3 साल तक की छूट दे दी है. इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है. शासनादेश के अनुसार, आरक्षी (कांस्टेबल) नागरिक पुलिस (पुरुष/महिला), आरक्षी पीएसी/सशस्त्र पुलिस (पुरुष), आरक्षी विशेष सुरक्षा बल (पुरुष), महिला बटालियन हेतु महिला आरक्षी, आरक्षी घुड़सवार पुलिस (पुरुष) और जेल वार्डर (पुरुष और महिला) पदों पर भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को यह छूट काफी मददगार होगी.
एक साल में दूसरी सबसे बड़ी भर्ती
पुलिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 31 दिसंबर से शुरू हो गई है. जो कि 30 जनवरी, 2026 तक चलेगी. आवेदन करने से पहले upprpb.in पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) जरूरी है. साल 2025 में यह दूसरी बड़ी भर्ती है. इससे पहले 60,244 पदों पर सिपाही भर्ती हुई थी.
योगी सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
यह फैसला उत्तर प्रदेश लोक सेवा (भर्ती के लिए आयु सीमा का शिथिलीकरण) नियमावली-1992 के नियम-3 के आलोक में लिया गया है. यह फैसला 31 दिसंबर 2025 को जारी भर्ती विज्ञप्ति के अनुक्रम में 5 जनवरी 2026 को जारी शासनादेश के जरिए लागू किया गया है. जिससे बड़ी संख्या में ऐसे अभ्यर्थियों को अवसर मिलेगा जो आयु सीमा के कारण अब तक भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो रहे थे.
युवाओं के हित में योगी सरकार का कदम
योगी सरकार का यह कदम साफ संदेश देता है कि प्रदेश की सरकार युवाओं की वास्तविक समस्याओं को समझती है और समाधान के लिए ठोस फैसले लेने से पीछे नहीं हटती. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को न्यायसंगत अवसर देना, रोजगार के ज्यादा से ज्यादा विकल्प उपलब्ध कराना और प्रशासनिक निर्णयों में संवेदनशीलता बनाए रखना योगी सरकार की कार्यशैली का हिस्सा बन चुका है. पुलिस भर्ती में एज लिमिट में यह छूट लाखों युवाओं की उम्मीदों को नया बल देगा. साथ ही यह फैसला यह भी दर्शाता है कि योगी आदित्यनाथ सरकार में युवाओं का भविष्य नीति निर्धारण के केंद्र में है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement