Advertisement

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना ने जौनपुर की पूजा के सपनों को दी उड़ान, UPSC-CAPF की परीक्षा पास कर बनीं असिस्टेंट कमांडेंट

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संघर्ष से सफलता तक की नई कहानी लिख रही है. जौनपुर की पूजा सिंह ने आर्थिक कठिनाइयों के बीच न सिर्फ दिल्ली से जौनपुर तक का सफर तय किया, बल्कि UPSC-CAPF परीक्षा पास कर गांव और प्रदेश का नाम रोशन किया. इसमें मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना ने पूजा के सपनों को नई राह दी है.

Author
05 Jan 2026
( Updated: 05 Jan 2026
05:51 PM )
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना ने जौनपुर की पूजा के सपनों को दी उड़ान, UPSC-CAPF की परीक्षा पास कर बनीं असिस्टेंट कमांडेंट
Jaunpur's Puja Singh Passed UPSC-CAPF Exam

सामाजिक न्याय और समान अवसर की दिशा में उत्तर प्रदेश देश में अपनी एक नई पहचान गढ़ रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी प्रतिभा संसाधनों के अभाव में पीछे न रह जाए. जौनपुर की पूजा सिंह की सफलता इसी सोच का जीवंत उदाहरण है. एक किसान परिवार में जन्मी पूजा सिंह ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के माध्यम से वह मुकाम हासिल किया है, जो कभी उनके लिए दूर का सपना लगता था. पूजा कहती हैं कि “मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना ने मेरे सपनों को राह दी.”

शिक्षा को ताकत बनाकर जौनपुर की बेटी ने पाई बड़ी सफलता

पूजा का जीवन संघर्ष और संकल्प की मिसाल है. उनके पिता खेती करते हैं और सीमित आय में परिवार का पालन-पोषण करते हैं. बचपन से ही पूजा ने अभाव को काफी नजदीक से देखा. इन परिस्थितियों ने उन्हें कमजोर नहीं बनाया, बल्कि उनकी इच्छाशक्ति को और प्रबल बनाने का काम किया. उन्होंने तय कर लिया था कि शिक्षा के माध्यम से वह न केवल अपना भविष्य संवारेंगी, बल्कि अपने परिवार और गांव का नाम भी रोशन करेंगी. पूजा ने 12वीं तक की अपनी पढ़ाई दिल्ली से पूरी की थी. आर्थिक दबाव के कारण दिल्ली जैसे महानगर में रहकर आगे की पढ़ाई को जारी रख पाना उनके लिए संभव नहीं हो सका. ऐसे में पूजा जौनपुर लौट आईं और वहां के टीडी कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की.

संजीवनी साबित हुई मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना

यह वह दौर था जब आर्थिक सीमाएं पूजा के सपनों के आड़े आ सकती थीं, लेकिन प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना उनके लिए संजीवनी साबित हुई है. वर्ष 2024 में पूजा को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के बारे में जानकारी मिली. मई 2024 में उन्होंने आवेदन किया और जून 2024 से अभ्युदय योजना के अंतर्गत मुफ्त कोचिंग से जुड़ गईं. यह वही योजना है, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के होनहार विद्यार्थियों के लिए शुरू किया, ताकि आर्थिक स्थिति उनकी प्रतिभा के रास्ते में किसी प्रकार की बाधा न बन सके.

पूजा को अभ्युदय योजना के तहत प्राप्त हुआ ट्रेंड टीचर्स का मार्गदर्शन

पूजा बताती हैं कि अभ्युदय योजना के अंतर्गत उन्हें अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. नियमित कक्षाएं, व्यवस्थित पाठ्यक्रम और निरंतर अभ्यास से उनकी तैयारी को नई दिशा मिली. पूजा शाम को कॉलेज के बाद डेढ़ घंटे की कक्षाओं में शामिल होती थीं. शिक्षक विषयों को सरल भाषा में समझाने के साथ-साथ बार-बार रिवीजन और नोट्स के माध्यम से विद्यार्थियों की नींव को मजबूत करते थे. पूजा कहती हैं कि उन्हें निजी कोचिंग संस्थान का सहारा लेना पड़ता, तो 1 से 1.50 लाख रुपये तक का खर्च आता, जो उनके परिवार के लिए असंभव सा था. अभ्युदय योजना ने यह आर्थिक बोझ पूरी तरह समाप्त कर दिया. निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ने उन्हें नया आत्मविश्वास दिया और लक्ष्य पर केंद्रित रहने का अवसर प्रदान किया.

पहले प्रयास में पूजा को मिली सफलता

अभ्युदय योजना का सहारा मिलने के बाद पूजा की समर्पित तैयारी का परिणाम यह रहा कि वह अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी-सीएपीएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर असिस्टेंट कमांडेंट बनीं. उनकी यह उपलब्धि केवल व्यक्तिगत सफलता तक ही सीमित नहीं रही, बल्कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की नीतियों की सफलता का भी प्रमाण है. पूजा की सफलता से उनके परिवार, गांव और पूरे क्षेत्र में गर्व का भाव है.

हजारों युवाओं के लिए उम्मीद की किरण बनी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना

यह भी पढ़ें

पूजा सिंह कहती हैं कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना उन हजारों युवाओं के लिए उम्मीद की किरण है, जो संसाधनों की कमी के कारण अपने सपनों को दबा देते हैं. समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित यह योजना आईएएस, पीसीएस, नीट, जेईई और सीएपीएफ जैसी परीक्षाओं की तैयारी को गांव-गांव की गलियों तक पहुंचा रही है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'सरकार ने हथियार चलाने के लिए दिए हैं', ACP ने बता दिया अपराधियों को कैसे ठोकते हैं! Ritesh Tripathi
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें